RPF SI Syllabus 2024 In Hindi | आरपीएफ एसआई सिलेबस

RPF SI Syllabus In Hindi : रेलवे में दरोगा बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होने की योग्यता रखते है, उनको RPF Sub Inspector Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे की आप इस परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) पद पर सेलेक्शन ले पाएँ।

इस लेख के माध्यम से हम आपको RPF SI Syllabus In Hindi एवं RPF SI Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ, RPF SI Syllabus 2024 और परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी जानकारी के साथ इस परीक्षा में शामिल सभी विषयों के टॉपिक्स, की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगी।

RPF SI Syllabus – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामआरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI)
श्रेणीSyllabus
चयन-प्रकियाकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
फिजिकल परीक्षण (PET/PMT)
मेडिकल परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
परीक्षा मोडऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
लेख का नामRPF Sub Inspector SI Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpf.indianrailways.gov.in

संबंधित लेख

UP SI SyllabusMP Police SI Syllabus
Bihar SI Syllabus In HindiSSC CPO SI Syllabus In Hindi
RPF Constable Syllabus

RPF Sub Inspector SI Selection Process

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होने के लिए सर्वप्रथम आपको कंप्यूटर आधारित CBT परीक्षा पास करनी होगी। CBT परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।फ़िज़िकल परीक्षा पास होने कि बाद मेडिकल होगा, मेडिकल परीक्षा संपन्न होने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • फिजिकल परीक्षण (PET/PST)
  • मेडिकल परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

RPF SI Exam Pattern | परीक्षा पैटर्न

रेलवे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न से परिचित होना ज़रूरी है जिससे कि आप RPF Sub Inspector SI Exam के परीक्षा लेवल को समझकर अपनी परीक्षा रणनीति मजबूत बनाकर सेलेक्शन ले पाएँ।

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं-

  • RPF SI परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • RPF SI परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जातें हैं।
  • RPF SI परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • RPF SI की परीक्षा में सभी प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 90 मिनट यानी कि 1.30 घंटे का समय मिलेगा।
  • आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।
  • RPF SI के CBT परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग अंक 35% (GEN) और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए 30% है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
सामान्य ज्ञान505090 मीनट / 1.30 घंटे
सामान्य बुद्धिमता व रीजनिंग3535
अंकगणित3535
कुल120120

RPF SI Syllabus In Hindi 2024

RPF Sub Inspector SI की लिखित परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम पासिंग अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, तो आप न्यूनतम अंक के साथ ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए आरपीएफ एसआई सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी रोजाना नियमित रूप से करते रहें।

सामान्य अध्धयन

  • समान्य विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • समान्य राजनीति
  • कला और संस्कृति

सामान्य बुद्धिमता व रीजनिंग

  • स्थानिक दृश्यता समानताएँ
  • प्रॉब्लम
  • समाधान विश्लेषण
  • निर्णयन
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • निर्णय क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • संबंध अवधारणाएं
  • वर्बल और आकृति वर्गीकरण
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • कथन और निष्कर्ष

गणित

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याएं
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • दशमलव और भिन्न
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रिया
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी

RPF SI Physical Test (PET) | फिजिकल परीक्षण

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर CBT परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PET) परीक्षण पास करना होगा जो अनिवार्य हैं, आरआरबी आरपीएफ़ फ़िज़िकल परीक्षा की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है।

परीक्षणपुरुषमहिला
दौड़1600 मीटर 5 मिनट 45 सेकंड में800 मीटर 3 मिनट 40 सेकंड के
लंबी कूद14 फीट09 फीट
ऊँची कूद04 फीट03 फीट
  • PET PST में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दौड़ के लिए एक ही मौका दिया जाएगा। जोकि उन्हें दिए गए समय के भीतर तय दूरी को पूरा कारण होगा।
  • लंबी कूद एवं ऊँची कूद के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 2 मौके मिलेंगे।
  • PET PST परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है इसमें कोई अंक नहीं दिया जाता है।

RPF SI Physical Test (PMT) | शारीरिक माप परीक्षण

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एसआई के पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में उत्तीर्ण होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप PET PST में उत्तीर्ण हो जातें हैं तो अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन के बाद आपका चयन हो जाएगा।

वर्गऊंचाई (पुरुष)ऊंचाई (महिला)छाती (पुरुष)
GEN /OBC165 सेमी157 सेमी80 से 85
SC/ST160 सेमी152 सेमी76.2 से 81.2
गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठों, डोगरों, कुमाऊँनी और सरकार
द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियों से आने वाले
163 सेमी155 सेमी80 से 85
  • PMT परीक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 05 सेमी सीने में फुलाव अनिवार्य होता हैं।
  • महिला उम्मीदवारों को सीने के मापन नहीं किया जाता हैं।

RPF SI Syllabus Pdf Download

यदि आप RPF SI Syllabus PDF download को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं। RPF SI pdf download आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

RPF SI Syllabus Pdf Download

महत्वपूर्ण प्रश्न

RPF SI परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जातें हैं?

आरपीएफ़ एसआई परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जातें हैं।

RPF SI की चयन प्रक्रिया क्या हैं?

आरपीएफ़ एसआई पद पर चयनित होने के लिए आपको कुल चार चरणों को पार करना होगा जो निम्नलिखित हैं।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
फिजिकल परीक्षण (PET/PMT)
मेडिकल परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

RPF SI Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करे?

आरपीएफ़ एसआई सिलेबस पीडीएफ़ को आप आरपीएफ़ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

RPF SI Exam में नेगेटिव मार्किंग होती हैं या नहीं?

हाँ, आरपीएफ़ एसआई परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।