sukanya samriddhi yojana benefits | सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ क्या है?

sukanya samriddhi yojana benefits : हम आज आपको सुकन्या समृद्धि योजना लाभ के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ, सुकन्या समृद्धि योजना संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक अन्य सभी जानकारी हम आज आपको इस लेख के माध्यम से देंगे।

आज के डेट में जो भी लोग बेटियों को बोझ समझते है और उनके जन्म लेते हीं उनकी पढ़ाई व उनकी शादी के खर्च के बारे में सोचने लगते हैं, उनके लिए पैसे इकट्ठा करने के बारे में सोच सोच के परेशान रहते है ऐसे लोगो को अब ज्यादा मानसिक टेंशन लेने की जरुरत नहीं है । क्योंकि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत बेटियों की पढ़ाई व उनकी शादी में होने वाले खर्च के लिए केंद्र सरकार द्वारा “सुकन्या समृद्धि योजना” जारी की गई है।

जिसके तहत आप अपनी बेटी की पढ़ाई व उसकी शादी का खर्चा भी आसानी से उठा सकते हैं, इसके साथ आपको sukanya samriddhi yojana calculator, Post Office Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate,sukanya samriddhi yojana benefits in income tax, इन जानकारियों को देख सकते हैं।

sukanya samriddhi yojana benefits

sukanya samriddhi yojana benefits – संक्षिप्त विवरण

योजना जारी कर्ताकेंद्र सरकार
कैटेगरीसरकारी योजना
लेख का नाम sukanya samriddhi yojana benefits
लाभलड़कियों को पढ़ाई और शादी के लिए वित्तीय सहायता
लभ्यार्थी0 से 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाएं
एसएसवाई ब्याज दर7.60% प्रति वर्ष
निवेश राशिन्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम रु.1.5 लाख जमा कर सकते हैं।
परिपक्वता राशियह निवेश की गई राशि पर निर्भर करता है
योजना पूर्ण होने की अवधिलड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर
अधिकारिक वेबसाइटnsiindia.gov.in

सुकन्या समृद्धि योजना उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना बैंक खाता के मिनिमम अमाउंट जमा करके लड़की की पढ़ाई या शादी के लिए ज्यादा धनराशि अर्जित कर सकतें हैं, सरकार द्वारा समृद्धि योजना खाते को 7.6% का ब्याज दर प्रतिवर दिया जाता है। यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना तक खाता खुलवा ते हैं और सालाना ₹1000 जमा करते हैं तो लड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर आपको 6 से 7 लाख रुपये आसानी से मिल जाएगा।

यदि आप ज्यादा पैसे जमा करेंगे प्रतिवर्ष तो आपको ज्यादा अमाउंट मिलेगा इसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है। “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत आप अपनी बेटी के जन्म लेने के 10 साल के उम्र तक उसके नाम से पोस्ट ऑफिस या फिर अर्ध सरकारी बैंक में खाता खुलवा सकते है। आपकी बेटी के नाम से ये खाता आपको तब काम आयेगा जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी । यदि आप चाहेंगे तो इस पैसे को बेटी के भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपकी दो बेटियां है तो आप दोनों के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोलवा सकते है । लेकिन एक हीं परिवार में सुकन्या समृद्धि योजना का तीन खाता नही खुल सकता है, हाँ यदि आपके जुड़वा बच्चियां है तो आप 3 खाता खुलवा सकते है। अन्यथा नहीं, सुकन्या समृद्धि योजना खाते की जमा राशि को आप चाहे तो बेटी के 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद जमा राशि का 50% बेटी की पढ़ाई व उसकी शादी के लिए निकाल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते धारक लड़की की मौत हों जाने पर क्या होगा

सुकन्या समृद्धि योजना खाता धारक के 21 वर्ष पूरा न होने पर यानी केख किसी कारण सेखाते धारक बेटी की मौत हो जाती है तो उसका खाता बंद कर दिया जायेगा और एकाउंट में जमा की गई राशि को ब्याज के साथ उसके परिवार को दे दिया जायेगा । “सुकन्या समृद्धि योजना” में सरकार द्वारा 7.6% ब्याज प्रतिवर्ष दिया जाता है।

sukanya samriddhi yojana benefits महत्वपूर्ण जानकारी ?

  • निचे की तरफ हम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के प्रोसेस के बारे में बताए हैं जिसको पढ़कर आप अपने बिटिया का खाता किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम आपको 250 रुपये जमा करना होगा ।
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते में आपको न्यूनतम 250 रुपये प्रति वर्ष से लेकर अधिक्तम 1.5 लाख प्रति वर्ष तक जमा कर सकते हैं जिसपर सरकार द्वारा प्रति वर्ष 7.6℅ प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
  • आपको सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते में न्यूनतम राशि खाता खुलने से लेकर बेटी के 14 वर्ष पूरे होने तक जमा करना पड़ेगा।
  • यदि किसी कारण न्यूनतम राशि जमा नहीं की गई तो आपके बैंक खाते से न्यूनतम राशि सहित 50 रुपये जुर्माना के रूप में काट लिया जायेगा ।
  • sukanya samriddhi yojana खाता खुलवाते समय बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, निवास पता, और पहचान पत्र देना अनिवार्य है ।
  • इस खाते की पूर्ण राशि आप बेटी के 21 वर्ष कंप्लीट होने पर ही निकाल सकते हैं।
  • बेटी के 18 साल पूर्ण होते हीं अपने खाते की मालिक बन सकती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते की राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। income tax की धारा 80-G के तहत छूट दी जाएगी, जिसमें जमा किये गए राशि के साथ ब्याज और कुल अमाउंट पर भी टैक्स छूट मिलेगी ।
  • इस एकाउंट में पैसे कैस ,चेक या फिर demand draft (DD) द्वारा भी जमा किया जा सकता है।

sukanya samriddhi yojana benefits

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने से आपको 7.6% की ब्याज दर मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप प्रति महीने सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट में 1000 रुपये जमा करते है तो पूरे 14 वर्ष में आपको कुल 1,68,000 रुपये जमा करना होगा। 7.2% ब्याज दर के अनुसार आपकी बेटी के 21 वर्ष होते हीं आपको कुल 6,07,128 रुपये मिलेंगे । यानि की आपको कुल में 4,39,128 रुपये का लाभ होगा ।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट खुलवाने और पैसा जमा करने वाली राशि पर आपका कोई टैक्स नहीं लगेगा ।
  • इस खाते से प्राप्त किये गए पैसे से आपको आपकी बेटी को पढ़ाने या फिर उसकी शादी करवाने में काफी सहायता मिलेगी ।

sukanya samriddhi yojana document

sukanya samriddhi yojana Online From आवेदन करने के लिए बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं पिता का या माता का पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड पत्ते का विवरण इत्यादि होना आवश्यक है क्योंकि शुरुआत में बच्चे का अकाउंट पिता के अकाउंट के साथ जुड़ा रहेगा, जब बच्ची 18 वर्ष की होगी तो वो इस अकाउंट और पैसे की पूरी मालकिन हो जाएगी।

sukanya samriddhi yojana खाता खुलवाने के नियम और शर्तें

  • जिस बच्चे खाता खुलवाना है वह 10 वर्ष की या उससे कम उम्र की होनी चाहिए।
  • sukanya samriddhi yojana खाता खुलवाने पर आपको न्यूनतम ₹1000 की आवश्यकता पड़ेगी अधिकतम 1,50,000 रुपए जमा कर सकते वर्षिक रूप से।
  • बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • पहले खाता अभिभावकों के डॉक्यूमेंट पर खुलेगा इसलिए अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • जैसे – अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड, पता प्रमाण पत्र, इत्यादि विवरण।
  • इस योजना के तहत एक परिवार की दो बच्चियों का खाता खुल सकता है।

निचे दिए गए सभी बैंकों में से आप किसी भी एक बैंक में sukanya samriddhi Account खोलवा सकते है

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • देना बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सिंडिकेट बैंक
  • विजया बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • आई डी बी आई बैंक
  • ICICI Bank
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

sukanya samriddhi yojana benefits – FAQ

sukanya samriddhi yojana benefits क्या – क्या है?

1 हजार जमा करने पर बेटी के बड़ा होने पर सरकार द्वारा 6 से 7 लाख की आर्थिक सहायता मिल जाएगी जिससे आप बेटी की पढ़ाई या शादी कर सकते हैं।
यदि आप ज्यादा पैसा वार्षिक रूप में जमा करेंगे तो आपको लाभ भी ज्यादा अमाउंट के रूप में मिलेगा।

sukanya samriddhi yojana benefits ज्यादा से ज्यादा कैसे लें?

इसके लिए आपको SSY योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पैसे वर्षिक रूप में जमा करने होंगे।

sukanya samriddhi yojana benefits सम्बंधित बैंक कौन – कौन से हैं?

भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदरा, एचडीएफसी बैंक इत्यादि सभी अर्ध सरकारी बैंक के माध्यम से आप SSY योजना का लाभ ले सकते हैं।

sukanya samriddhi yojana benefits की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

nsiindia.gov.in

Leave a Comment