Hamraaz Password Reset: हमराज ऐप पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया जानें

Hamraaz Password Reset : Hamraaz App एक ऑनलाइन एप्लीकेशन वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से भारतीय सेना अपने जवानों को महत्वपूर्ण जानकारियां एवं सेवाएं उपलब्ध कराता है, हमराज ऐप को भारतीय सेना के एडजुटेंट ब्रांच की तकनीकी टीम एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है, यह ऐप केवल और केवल भारतीय सेना के सैनिकों के लिए बनाया गया है.

हमराज़ ऐप को भारतीय सैनिकों द्वारा यूज किया जाता है इस एप्लिकेशन से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लॉगिन करना पड़ता है, बहुत से लोग इस ऐप को लंबे समय बाद यूज करते हैं या किसी कारण से अपना लॉगिन पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे वे लॉगिन करने में असमर्थ रहते हैं, जो लोग हमराज़ ऐप लॉगिन पासवर्ड भूल चुके है Hamraaz Password Reset के माध्यम से अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे.

हम आपको इस लेख के माध्यम से Hamraaz Password Reset, Hamraaz Payslip Password, हमराज ऐप पर पासवर्ड कैसे रीसेट करें इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Hamraaz Pay CalculatorHamraaz Payslip Download
Hamraaz Form 16 DownloadHamraaz Personal Login
Hamraaz Password Reset

Hamraaz Password Reset से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामHamraaz password reset
ऐप या पोर्टल का नामHamraaz App
लाभार्थीभारतीय सेना के जवान
उद्देश्यइसका उद्देश्य सेना में कार्यरत कर्मचारियों को payslip, form 16 जैसी कई अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना
लेटेस्ट वर्जनHamraaz App 7.2 Download
आधिकारिक वेबसाइट https://hamraazmp8.gov.in/

Hamraaz Password Reset कैसे करें?

यदि आप हमराज ऐप का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं और Hamraaz Password Reset करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े.

  • हमराज पासवर्ड रीसेट करने के लिए सर्वप्रथम आप हमराज ऐप की आधिकारिक वेबसाइट hamraazmp8.gov.in पर जाएँ.
  • होम पेज खुलने पर आपको “Personal Login” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Hamraaz personal login
  • Presonal Login पर क्लिक करने के बाद नए पेज में लॉगिन करने से संबंधित जानकारी को दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा और उसी पेज में नीचे आपको “Forgot Password” का विकल्प भी मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
Hamraaz password reset
  • forgot password विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज में पैन कार्ड नंबर और कैप्चा को दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा, उसमें अपनी जानकारी को दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
Hamraaz password reset details
  • उसके बाद नए पेज में आपसे पंजीकरण के समय दर्ज सिक्योरिटी प्रश्न के बारे में पूछा जाएगा, जिसका आपको बिलकुल सही जवाब देना है.
Security question Hamraaz Password Reset
  • सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर दर्ज कर “Create Password” के विकल्प का चयन करके आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं.
  • यदि आपको सिक्योरिटी प्रश्न याद नहीं है तो “Try another way” के विकल्प का चयन करें.
  • जब आप try another way के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो नए पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जो निम्न हैं.
Alternative option for password reset
  • इन तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर आप नया Hamraaz Password बना सकते है.
  • उपर दिए गए चरणों का पालन करके आप Hamraaz Password Reset कर नया पासवर्ड बना सकते है.

हमराज ऐप के अंतर्गत मिलने वाली सेवाएं

हमराज पोर्टल पर पंजीकृत जवानों को निम्नलिखित सेवाएँ मिलती है-

  • पैराशूट वेतन
  • परिवहन भत्ता
  • आकस्मिक छुट्टी हेतु आवेदन
  • सियाचिन भत्ता 1400 रुपए
  • विशेष बल 900 रुपए प्रतिमाह
  • फील्ड एरिया अलाउंस मूल वेतन का 25%
  • आजीवन पेंशन इत्यादि।

Hamraaz Password Reset से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

हमराज ऐप पर पासवर्ड कैसे बदलें?

इसके लिए आवेदक को हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लॉगिन पर क्लिक कर नीचे की तरफ बने forgot password के विकल्प पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को दर्ज कर Hamraaz Password Reset कर सकते है।

हमराज़ ऐप क्या है?

यह भारतीय सेना के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से सेना में कार्यरत कर्मचारियों को उनके वेतन, टीडीएस,छुट्टी जैसी कई अन्य सुविधाओं के बारे मैं महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

Hamraaz App Login कैसे करें?

हमराज ऐप लॉगिन करने हेतु आपको हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर पर्सनल लॉगिन पर क्लिक कर जानकारी को दर्ज करना है और Login बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप Hamraaz ऐप में लॉगिन हो जायेंगे।

Hamraaz app registration कैसे करें?

इसके लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन अप विकल्प का चयन कर पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है जिसके बाद आप Hamraaz App Registration कर सकते हैं।