Post Office Sukanya Samriddhi Yojana | पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें?

post office sukanya samriddhi yojana: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई लड़कियों के पढ़ाई और विवाह के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत आप वार्षिक रूप से पैसा जमा करके बढ़िया मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना पर सबसे ज़्यादा ब्याज दिया जाता है, इस योजना पर इस समय 8.2 % का वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को लांच किया गया था इस योजना का उद्देश्य देश में तेजी से घट रहे हैं लिंगानुपात को बढ़ावा देना क्योकि यदि लोगों की समस्याएं लड़कियों के खर्चे को लेकर कम हो जाएंगी तो लोग लड़कियों को बोझ नहीं समझेंगे और उनको जीने का एक नया अवसर मिलेगा.

यदि आप पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इस लेख Post Office Sukanya Samriddhi Yojana आवेदन, लाभ, योग्यता, दस्तावेज की जानकारी दिये हैं.

post office sukanya samriddhi yojana संक्षिप्त विवरण

योजना जारी कर्ताकेंद्र सरकार
कैटेगरीसरकारी योजना
लाभलड़कियों को पढ़ाई और शादी के लिए वित्तीय सहायता
लभ्यार्थी0 से 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाएं
एसएसवाई ब्याज दर7.60% प्रति वर्ष
निवेश राशिन्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम रु.1.5 लाख तक
SSY योजना अंत मे कितना पैसा मिलेगायह निवेश की गई राशि पर निर्भर करता है
योजना पूर्ण होने की अवधिलड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर
अधिकारिक वेबसाइटnsiindia.gov.in

Post office sukanya samriddhi yojana benefits

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको सभी बैंकों में एक उच्च सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर दी जाती है जिससे कम पैसे जमा करने पर भी लोगों को ज्यादा मुनाफा हो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यदि आप सालाना ₹12,000 जमा करते हैं तो बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर आपको लगभग 25 लाख रुपए आसानी से मिल जाएंगे, जिससे आपको उसकी पढ़ाई और विवाह में मदद मिलेगी.

क्या सुकन्या समृद्धि योजना खाता लड़की के 21 वर्ष से पहले बंद कर सकते हैं?

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा लड़की की 21 वर्ष की उम्र होने से पहले निकालना चाहते हैं तो उसके लिए तीन नियम है जो इस प्रकार है और यदि आपको पैसा जमा करते हुए 5 साल हो चुके हैं तभी आप इन तीनों कंडीशन के अनुसार अपने पैसे को निकाल सकते हैं

  • जिस लड़की के नाम से खाता खुला है उसकी मृत्यु हो जाती है।
  • जिस लड़की के नाम से खाता खुला है उसको कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता ऑपरेट करने वाले लड़की के गार्जियन की मृत्यु हो जाती है।

post office sukanya samriddhi yojana Document

यदि आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए-

  • लड़की की उम्र 0 से 10 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • लड़की के पिता का पहचान प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड एवं अस्थाई पते का विवरण।
  • शुरुआत में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना खाता लड़की के पिता या माता ऑपरेट करेंगे जब लड़की 18 वर्ष की हो जाएगी तो वह SSY खाते की लीगल अधिकारिक मालिक हो जाएगी, 18 वर्ष के बाद लड़की अपने SSY खाते से लेन-देन खुद कर सकती है।
  • प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का पूरा पैसा लड़की की उम्र 21 वर्ष होने के बाद ही मिलेगा, लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर लड़की 50% पैसा निकाल सकती है, चाहे तो एक ही बार मे या फिर इंस्टॉलमेंट के जरिए भी निकाल सकती है
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते का 50% पैसा निकालने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए या फिर लड़की 10वीं पास होनी चाहिए।

Post office sukanya samriddhi yojana apply online

यदि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाते को ओपन करना चाहते हैं उसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है –

  • सर्वप्रथम आपको सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फार्म लेना होगा, जो आपको पोस्ट ऑफिस बैंक से मिल जाएगा.
  • SSY योजना फॉर्म पर बिटिया का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, बिटिया की जन्म तारीख, जो जन्म प्रमाणपत्र पर दी गई हो.
  • फॉर्म पर आपको बिटिया का एक पासपोर्ट टाइप फोटो लगाना होगा.
  • उसको भरकर आप पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें.
  • जिसके बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुल जाएगा और आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सभी राज्य के पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना खुलने के आंकड़े क्या है?

नीचे की तरफ हम आपको पोस्ट ऑफिस के तहत खुलने वाले प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के खाते और उनके अमाउंट की जानकारी दिए हैं जिसको आप देख सकते हैं-

राज्य का नाम Sukanya Samriddhi Accountजमा राशि रुपये में
Andhra Pradesh1031327205000
Base00
Assam87216325700
Bihar1557815607700
Chattisgarh59215050300
Delhi43386368650
Gujarat1342712386900
Haryana57759813350
Himachal Pradesh21616134650
Jammu & Kashmir14583705500
Jharkhand24183110700
Karnataka1122724935550
Kerala545614061350
Madhya Pradesh1171911545950
Maharashtra2245732214850
North East10841722800
Orissa926013623000
Punjab597510628950
Rajasthan4590738625800
Tamil Nadu2542348369950
Telangana801119929850
Uttarakhand31126551500
Uttar Pradesh2581734691200
West Bengal1092110311650
कुल 256479362920850

post office sukanya samriddhi yojana in hindi– हेल्पलाइन नंबर

नीचे की तरफ हम आपको पोस्ट ऑफिस हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं यदि आपको पोस्ट ऑफिस में खाता खोलते समय किसी भी दिक्कत का सम्हना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबर या ईमेल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस हेड क्वार्टर पर संपर्क कर सकते हैं.

Toll Free Enquiry Helpline Number 18002666868
समय – 9:00 AM – 6:00 PM

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना संबंधित प्रश्न

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम कितना पैसा लगता है?

SSY योजना में खाता खोलने की न्यूनतम राशि ₹250 वर्षिक है।

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या चाहिए?

SSY आवेदन फॉर्म, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र पिता या माता की आईडी, पता प्रमाण पत्र एक 250 रुपये इत्यादि।

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोलने के लिए बिटिया की उम्र कितनी होनी चाहिए?

0 से 10 साल के तक आप SSY योजना खाता खोलवा सकते हैं।

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana हेल्पलाइन नंबर क्या है?

18002666868

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

indiapost.gov.in