UP SI Syllabus In Hindi 2024 । यूपी एसआई सिलेबस

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRBP) द्वारा उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती का आयोजन किया जाता है, जो भी उम्मीदवार यूपी दरोग़ा पद पर चयनित होना चाहते हैं उनको UP SI Syllabus का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए जिससे आप लिखित परीक्षा में ज़्याद अंक लाकर सेलेक्शन ले पाएँ।

जो भी उम्मीदवार यूपीएसआई पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको UP SI Exam में ज्यादा अंक लाना होगा और परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए अपनी तैयारी यूपी दरोगा सिलेबस के अनुसार करें, इस लेख के माध्यम से हम आपको UP SI Syllabus In Hindi और UP SI Exam Pattern की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

UP SI Syllabus In Hindi
UP SI Syllabus In Hindi

यूपी एसआई सिलेबस की महत्वपूर्ण जानकारी

Up Si भर्ती कराने वाले आयोग का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRBP)
UP SI आने वाली भर्ती की कुल संख्या3000+
UP SI सलेक्शन प्रोसेसऑनलाइन लिखित परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
दस्तवेज सत्यापन
फाइनल रिजल्ट
Up SI परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पूछें जाएंगेसामान्य हिंदी
मूल कानून/संविधान/
सामान्य ज्ञान
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण
मानसिक योग्यता परीक्षण / बुद्धि परीक्षण /
रीजनिंग की परीक्षा
UP SI परीक्षा पासिंग मार्कप्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे और
कुल मिलाकर 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।
नेगेटिव मार्किंगनही होती है
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in

Allahabad HC RO/Aro syllabus in Hindi

UP Police SI Syllabus Selection Process

यदि आपको उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा में भर्ती होना है तो आपको निम्नलिखित चार चरणों से होकर गुजरना होगा, यदि आप इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको यूपी दरोगा पद पर नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

यूपीएसआई में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं और न्यूनतम 50% अंकों के साथ आपको पास होना होगा, यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं तब आपको शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा तथा जिसमें आपकी हाइट चेस्ट एवं दौड़ होगी।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • मेडिकल
  • दस्तवेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

UP Police SI Exam Pattern

हम आपको बता दे कि यूपी एसआई की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक और सभी विषय को मिलाकर कुल 50% अंक लाने होंगे, इतने अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए योग्य माने जाएंगे।

  • यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय(MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यूपीएसआई परीक्षा के लिए कुल 2 घण्टे का समय मिलता है।
  • UP SI ऑनलाइन परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है।
  • UP SI परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होता है।
  • UP SI परीक्षा में कुल चार विषय से प्रश्न आते है प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते है।
  • यूपी एसआई ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न सामान्य हिंदी, कानून(मुलविधि) संविधान / सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण / इंटेलिजेंस परीक्षा / रीजनिंग, इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं।
  • UP SI फ़िज़िकल परीक्षा के योग्य होने के लिए प्रत्येक विषय में से 35 अंक लाने अनिवार्य है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा के लिए समय
मूल विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान40100
गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण40100कुल 2 घण्टे(120 मिनट का समय मिलता हैं)
मानसिक योग्यता परीक्षण/ इंटेलिजेंस क्वोटिएंट टेस्ट/रीजनिंग40100
हिंदी40100
कुल160400

UP SI Syllabus In HIndi 2024

नीचे की तरफ हम UP SI Syllabus की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसको पढ़ कर आप परीक्षा में अच्छे स्कोर आसानी से अर्जित कर सकते हैं।

UP SI Hindi Syllabus

  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • कारक
  • लिंग
  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • हिंदी व्याकरण
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • तत्सम एवं तदभव
  • वचन,क्रिया, इत्यादि।

UP SI Math Syllabus

  • Contents Number System ( संख्या पद्धति )
  • LCM and HCF ( लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य )
  • Simplification ( सरलीकरण )
  • Square , Square Root , Cube and Cube Root ( वर्ग , वर्गमूल )
  • Indices and Surds ( घातांक तथा करणी )
  • Average ( औसत )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात तथा समानुपात ) Partnership ( साझेदारी )
  • Percentage ( प्रतिशतता )
  • Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Alligation ( मिश्रण )
  • Time and Work ( समय तथा कार्य )
  • Pipes and Cistern ( नल तथा टंकी )
  • Time , Speed and Distance ( समय , चाल तथा दूरी ) Problems on Train ( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न )
  • Boats and Stream ( नाव तथा धारा )
  • Simple Interest ( साधारण व्याज )
  • Compound Interest ( चक्रवृद्धि ब्याज), इत्यादि।

UP Police SI Basic Law Syllabus

  • मानव अधिकार
  • यातायात के नियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
  • अपराध की सजा का सिद्धांत(Principle of Crime Punishment)
  • आत्मरक्षा का अधिकार
  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • निर्देशक सिद्धांत
  • संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम
  • अखिल भारतीय सेवा
  • महिला बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून के बारे में जानकारी
  • एससी / एसटी, पर्यावरण का आरक्षण
  • वन्य जीवन संरक्षण।

UP SI general knowledge Syllabus

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स
  • उत्तर प्रदेश के खनिज संसाधन
  • नदी घाटी परियोजना
  • सामान्य विज्ञान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • महत्वपूर्ण कमिशन
  • भारत के मुख्य नदी
  • सबसे बड़ा और छोड़ा पहाड़ घाटी
  • महद्ववीप
  • ग्रह
  • भौतिक पारिस्थितिकी
  • भारत का परिवहन इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए।

मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट

  • समसामयिक पुलिस मुद्दे और कानून और व्यवस्था
  • कानून व्यवस्था
  • अपराध नियंत्रण
  • कानून का शासन
  • अनुकूलन क्षमता
  • पुलिस प्रणाली
  • मानसिक क्रूरता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति जागरूकता, इत्यादि।

UP SI reasoning Syllabus

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • असमानताएँ
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना।

संबंधित लेख

Bihar Police SI Syllabus MP Police SI Syllabus
RPF SI Syllabus In HindiSSC CPO SI Syllabus In Hindi

यूपी पुलिस एसआई फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

जो भी उम्मीदवार यूपी एसआई की परीक्षा उत्तीर्ण करेगा वो अगले चरण यानी कि PST के लिए योग्य हो जाएगा, पीएसटी परीक्षा की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है।

  • Gen/OBC/SC पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई 168cm होनी चाहिए।
  • Gen/OBC/SC पुरूष उम्मीदवारों का चेस्ट 79 से 84cm होना चाहिए 5cm फुलाव।
  • ST पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160cm होनी चाहिए।
  • ST पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 77 से 82 cms होना चाहिए 5cm फुलाव।
  • Gen/OBC/SC महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152cm होनी चाहिए।
  • ST महिला उम्मीदवारों की लंबाई 147cm होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

यूपी पुलिस एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा PET

PST परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को PET देना होगा जिमसें उम्मीदवारों से दौड़ कराई जाएगी।

  • सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 4800 मीटर की दौड़ करनी होगी। (यानी कि 24 मिनट में 4.8 किलोमीटर)
  • सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों 16 मिनट में 2400 मीटर की दौड़ लगानी पड़ेगी।

UP SI Syllabus PDF

यदि आप UP SI Syllabus PDF download करना चाहते है तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिये UP SI Syllabus PDF Download लिंक से कर सकते हैं।

यूपी एसआई परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • यदि आप इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा के प्रति एकाग्र रहना होगा।
  • उसके बाद आपको इस भर्ती से जुड़े सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी भली भांति होनी चहिये।
  • सिलेबस की जानकारी होने के बाद आपको अपने कमजोर विषय पर ध्यान देना होगा।
  • रोजाना पढ़ाई के लिए अपना समय निर्धारित करें।
  • नियमित रिवीजन करें।
UP SI की चयन प्रक्रिया क्या है?

1.ऑनलाइन लिखित परीक्षा
2.शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
3.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
4.दस्तवेज सत्यापन
5.फाइनल मेरिट लिस्ट

UP SI परीक्षा में कौन- कौन से विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

सामान्य हिंदी
मूल विधि/संविधान/
सामान्य ज्ञान
गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण
मानसिक योग्यता परीक्षण / बुद्धि परीक्षण /
रीजनिंग,इत्यादि विषय से प्रश्न आते हैं।

क्या, UP SI परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नही, यूपी एसआई परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

UP SI परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP SI परीक्षा में बहुविकल्पीय(MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP SI परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

UP SI परीक्षा के लिए 2 घण्टे(120 मिनट) का समय मिलता है।

UP SI परीक्षा का पसिंग मार्क क्या है?

प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक और सभी विषय को मिलाकर कुल 50% अंक लाने होंगे।

UP SI परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

UP SI परीक्षा कुल 400 अंको की होती है।

UP SI परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UP SI परीक्षा में कुल 4 खण्ड से 160 प्रश्न पूछे जाते हैं।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है ऐसी ही जानकारी के लिए आप Sarkari Examup पर विजिट करते रहें।