SSC CPO SI Syllabus In Hindi 2024 | एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस

SSC CPO SI Syllabus in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस की संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है, ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर पाए।

यदि आप एसएससी सीपीओ एसआई परीक्षा में कट ऑफ से ज़्यादा अंक आसानी से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपनी तैयरी SSC CPO SI Syllabus in hindi और SSC CPO SI Exam Pattern के अनुसार करें, सिलेबस को जानने के बाद आपको पेपर के कठिनाई स्तर का पता चलेगा।

एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामएसएससी सीपीओ एसआई
लेख कैटेगरीSyllabus In Hindi
SSC CPO SI चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, फाइनल मेरिट लिस्ट
लेख का नामSSC CPO SI Syllaus In Hindi
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंग0.25 अंक की होती है।
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों व अंको की संख्या200 प्रश्न /200 अंक
परीक्षा की समय अवधि2 घण्टे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

संबंधित लेख

UP Police Workshop Staff SyllabusJSSC CGL Syllabus
UP PCS J SyllabusSSC GD Syllabus
UP Police Head Operator Syllabus

SSC CPO SI Selection Process

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती में चयनित होने के लिए आपको कुल निम्नलिखित चरणों को पास करना होता है।

  • CBT प्री परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • मेंस परीक्षा ( कंप्यूटर आधारित)
  • PET & PST
  • दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

SSC CPO SI Pre Exam pattern

  • इस परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड आयोजित की जाएगी।
  • SSC CPO SI के प्री परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा समय अवधि 2 घंटे होती हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • SSC CPO SI Exam में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • एसएससी सीपीओ एसआई परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग5050
सामान्य ज्ञान5050
गणित5050
अंग्रेजी5050
कुल प्रश्न/अंक200200

SSC CPO SI Mains Exam Pattern

विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा की समय अवधि
Language and Comprehension – अंग्रेजी भाषा और समझ2002002 घंटे

SSC CPO SI Syllabus PDF Download

यदि आप SSC CPO SI Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए  SSC CPO SI Syllabus Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC CPO SI Syllabus In Hindi 2024

नीचे की तरफ SSC CPO SI Syllabus In hindi की पूरी जानकारी दी गई है, जिसको आप पढ़ सकते हैं।

SSC CPO SI reasoning Syllabus

  • This component may include questions analogies, similarities on and differences, space visualization, spatial orientation, problem solving, analysis, judgment, decision making, visual memory
  • discrimination, observation, relationship concepts, arithmetical reasoning and figural classification, arithmetic number series, non- verbal series, coding and decoding statement conclusion, syllogistic reasoning etc.
  • The topics are, Semantic Analogy, Symbolic/Number Analogy, Figural Analogy, Semantic Classification, Symbolic/ Number Classification, Figural Classification, Semantic Series
  • Number Series, Figural Series, Problem Solving, Word Building, Coding & de-coding, Numerical Operations.

SSC CPO SI General Knowledge Syllabus

  1. सामान्य राजनीति
  2. भारतीय संविधान
  3. वैज्ञानिक अनुसंधान
  4. भूगोल
  5. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  6. पुरस्कार और सम्मान
  7. पुस्तकें और लेखक
  8. महत्वपूर्ण तिथियाँ
  9. वैज्ञानिक अनुसंधान
  10. सामान्य, विज्ञान
  11. भारत और उसके पड़ोसी
  12. देश विशेष
  13. इतिहास
  14. संस्कृति, इत्यादि।

SSC CPO SI Math Syllabus

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी
  • मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • बीजगणित
  • प्राथमिक करणी
  • रैखिक समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और इसकी जीवाएं
  • बार आरेख और पाई चार्ट, इत्यादि।

SSC CPO SI English Syllabus

  • English Grammar
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Error Correction
  • Active and Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Reading Comprehension etc.

SSC CPO SI Mains English Language and Comprehension Syllabus

एसएससी सीपीओ दरोगा की प्री परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, मेंस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो है-

  • Fill in the blanks (using verbs, preposition, articles, etc.)
  • Use of verb
  • Preposition
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence completion
  • Phrase
  • Understand
  • Error detection
  • Vocabulary
  • Spelling
  • Grammer
  • Sentence structure
  • Articles
  • Phrases and Idiomatic
  • comprehension, etc.

SSC CPO SI physical efficiency & physical test

जनरल,ओबीसी, SC जाति के पुरुषST जाति पुरुषजनरल ओबीसी, SC महिला
लंबाई170 सेंटीमीटर162.5157 सेंटीमीटर
चेस्ट80-8577-82NA
दौड़100 मीटर100 मीटर100 मीटर
समय16 सेकेंड16 सकेण्ड18 सकेण्ड
लंबी कूद3.65 मीटर3.65 मीटर2.7 मीटर
ऊची कूद1.2 मीटर1.2 मीटरNA
गोला फेकना4.5 मीटर4.5 मीटरNA

नोट – ST महिला की लंबाई 154 सेंटीमीटर होनी चाहिए, बाकी सभी फिजकिल एक्टिविटी समान रहेगी।

समन्धित लेख

UP SI SyllabusMP Police SI Syllabus
RPF SI Syllabus In HindiBihar SI Syllabus In Hindi

SSC CPO SI Syllabus In Hindi – FAQ

SSC CPO SI सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती में चयनित होने के लिए आपको सर्वप्रथम प्री लखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद मेंस लिखित परीक्षा, फिजिकल दस्तावेज सत्यापन होगा।

SSC CPO SI Exam में नेगेटिव मार्किंग होती हैं?

हाँ, सीपीओ एसआई परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

SSC CPO SI मेंस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

सीपीओ एसआई मेंस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न अंग्रेजी भाषा और समझ विषय से सम्बंधित पुछे जाते हैं।

SSC CPO SI प्री परीक्षा में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी सीपीओ एसआई परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि है- अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान