SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi, Check New Exam Pattern & PDF download

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Stenographer पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी हुआ है, जो भी उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती होना चाहते हैं वे सभी उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन जल्दी से करा लें, एसएससी स्टेनोग्राफर में दो तरह के पद होते हैं एक ग्रुप C और दूसरा ग्रुप D होता है।

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तथा जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। वह एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं, एसएससी स्टोनोग्राफर ग्रुप C और ग्रुप D पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को बढ़िया से तैयारी करनी चाहिए जिससे कि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर पाएं और परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर सलेक्शन ले पाए।

SSC Stenographer Syllabus 2022

परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi और SSC Stenographer Exam Pattern 2022 के बारे में विस्तार पूर्वक जानना बहुत ही जरूरी है। यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामSSC Stenographer
योग्यता10+2 पास
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार(बहुकल्पीय)
परीक्षा मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाऑनलाइन लिखित परीक्षा
शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट (क्वालीफाइंग प्रकार की)
जॉब लोकेशनपूरे भारत में
परीक्षा भाषाअंग्रेजी और हिंदी
परीक्षा की समय अवधि120 मिनट
नेगेटिव मार्किंगहाँ, इस परीक्षा में 0.25 या 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
अधिकारी वेबसाइटssc.nic.in

SSC Stenographer के परीक्षा में पहले चरण में आपसे Objective Multiple Choice Question पूछे जाएंगे, वहीं दूसरे Phase में आपका Skill Test/टाइपिंग टेस्ट होगा, उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में Stenographer पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए के इन दोनों चरणों को पास करना होगा।

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए एसएससी आशुलिपिक कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। कौशल परीक्षा में ग्रेड C उम्मीदवारों के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड D उम्मीदवारों के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर टाइपिंग करनी होगी, टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के बाद ही एसएससी स्टेनोग्राफर का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – चयन प्रक्रिया

एसएससी स्टोनोग्राफर की परीक्षा में पहले लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनसे टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा, टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट परीक्षा
  • फाइनल मेरिट

SSC Stenographer Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता5050
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
अंग्रेजी भाषा और समझ100100
कुल200200
  • SSC Stenographer Phase-1 की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
  • SSC Stenographer के पहले चरण के प्रश्न पत्र को 3 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा सही विकल्प का चुनाव करना होगा। (Multiple Choice based Questions)
  • रिजनिंग के 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे।
  • सामान्य अध्ययन के 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे।
  • इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन के 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जाएंगे। वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 0.25 यानी कि 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
  • SSC Stenographer Phase-1 की परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 2 घंटों का समय दिया जाता है।
  • वही PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्र) से संबंधित उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है।
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में होगा सिवाय “English Language and Comprehension” को छोड़ कर।
  • आवेदक इन दोनों भाषाओं में से किसी एक का चयन कर परीक्षा दे सकता है|
  • इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2)की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

SSC Stenographer Syllabus Phase-I


नीचे की तरफ एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं इसको पढ़कर और फॉलो करके आप अपनी परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकते हैं, SSC Stenographer Syllabus के इस भाग में हम उन सभी विषयों के पाठ्यक्रम को जानेगे जो SSC Stenographer Exam के पहले चरण में पूछे जाते हैं।

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – General Intelligence Reasoning

इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करना है, पूछे गए प्रश्न वर्बल और नॉन-वर्बल दोनो तरह के होते हैं।

नीचे की तरफ हम SSC Stenographer Syllabus के अंतर्गत पुछे जाने वाले रीजनिंग विषय के इस खंड के पाठों की जानकारी दे रहे है, जिसको पढ़कर आप इस सेक्शन से सम्पूर्ण अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • असमानताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • निर्णय लेना
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न
  • NON – VERBAL
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – General Awareness

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य उम्मीदवार के आस-पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होता है।

SSC Stenographer Syllabus के अंतर्गत सामान्य ज्ञान के इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक से पूछें जायेगे-

  • स्टेटिक जनरल नॉलेज
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संस्कृति
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • विभाग
  • महत्वपूर्ण लोग
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • वर्तमान घटनाएं- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत का भूगोल
  • भारत की संस्कृति और विरासत
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारत से जुड़ी सामाजिक घटनाएं
  • सामान्य राजनीति
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारत का आर्थिक परिदृश्य इत्यादि।

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – इंग्लिश

इस सेक्शन का काम होता है कि उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा में सही समझ और व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बेसिक समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करना होता है।

SSC Stenographer Syllabus के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के इस खंड के माध्यम से पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक से होंगे-

  • English Comprehension
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Spellings
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Spelling
  • Phase replacement
  • Synonyms & Anonyms
  • Active & Passive Voice
  • Homonyms
  • Direct & Indirect Speech
  • Fill in the blanks
  • Spellings
  • Parts of speech
  • Vocabulary
  • Detection of miss-spelt words, etc.

SSC Stenographer Skill Test Pattern [Phase-II]

  • SSC Stenographer स्किल टेस्ट एक क्वालीफाइंग प्रकार की परीक्षा है, उम्मीदवारों को SSC Stenographer पद पर चयनित होने के लिए तय समय सिमा में कुछ निर्धारित बोले हुए शब्दों को सुनकर नोटबुक में लिखना होता है और उन लिखे हुए शब्दों को बाद में कंप्यूटर पर टाइप करना होता है, या कोई लिखा हुआ मैटर भी दिया जा सकता है टाइपिंग के लिए।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंक को फाइनल मेरिट में नही जोड़ा जाता है टाइपिंग टेस्ट परीक्षा पास उम्मीदवारों का चयन Phase-I में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाता है।
  • इस परीक्षा में, उम्मीदवारों के लिखने की स्पीड का परीक्षण किया जाता है।
  • SSC Stenographer Skill Test Grade C और Grade D के लिए उपस्थित छात्रों को एक dictation दी जाएगी जिसे सुनकर, उन सभी शब्दों को एक नोटबुक पर लिख लेना होता है, Dictation के लिए आपको 10 मिनट का समय दिया जायेगा|
  • SSC Stenographer Exam के Skill Test में केवल वही छात्र बैठ सकते हैं जिन्होंने एसएससी स्टेनोग्राफर की पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की होती है|

केवल एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी टेस्ट में पास उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए ग्रेड डी और ग्रेड सी के लिए उम्मीदवारों को क्रमशः 800 शब्दों और 1000 शब्दों का एक मैटर भी दिया जा सकता है जो नीचे दिए विषयो पर आधारित हो सकता है।

  • संसद में दिया गया भाषण
  • बजट भाषण
  • भारत में रोजगार/बेरोजगारी
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विषय
  • समाचार पत्रों के संपादकीय कॉलम में विषय दिए गए हैं
  • राष्ट्रपति का भाषण
  • रेलवे भाषण
  • राष्ट्रीय हित के विषय
  • प्राकृतिक आपदाओं पर विषय, इत्यादि।

Skill Test Qualifying Speed – SSC Stenographer Grade C

SSC Stenographer Grade C पद के स्किल टेस्ट परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग करनी होती है। dictation में बोले हुए शब्दों को एक नोटबुक में लिखना होता है और उसके बाद नोटबुक में लिखे हुए शब्दों को कंप्यूटर में टाइप करना होता है।

कंप्यूटर में टाइप करने के लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित समय दिया जाता है जिसके अंदर टाइपिंग खत्म करनी होती है, अंग्रेजी माध्यम का चयन करने वाले उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय दिया जाता है और हिंदी भाषा का चयन करने वाले उम्मीदवारों को 55 मिनट का समय दिया जाता है।

Skill Test Qualifying Speed – SSC Stenographer Grade D

SSC Stenographer Grade D पद के स्किल टेस्ट परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 80 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग करनी होती है। dictation में बोले हुए शब्दों को एक नोटबुक में लिखना होता है और उसके बाद नोटबुक में लिखे हुए शब्दों को कंप्यूटर में टाइप करना होता है।

कंप्यूटर में टाइप करने के लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित समय दिया जाता है जिसके अंदर टाइपिंग खत्म करनी होती है, अंग्रेजी माध्यम का चयन करने वाले उम्मीदवारों को 50 मिनट का समय दिया जाता है और हिंदी भाषा का चयन करने वाले उम्मीदवारों को 65 मिनट का समय दिया जाता है।

SSC Stenographer Syllabus 2022 Pdf Download

यदि आप SSC Stenographer Syllabus 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए SSC Stenographer Syllabus 2022  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC Stenographer Syllabus PDF 2022

SSC Stenographer Sallary

जो भी उम्मीदवार एसएससी स्टोनोग्राफर के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे उन सभी उम्मीदवारों को 30,000 रुपये तक वेतन मिलेगा।

जो भी उम्मीदवार एसएससी स्टोनोग्राफर के सैलरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी उम्मीदवार नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने संदेह को क्लियर करें और अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े।

SSC Stenographer Grade C Salary in Rupees

एसएससी स्टोनोग्राफर वेतन5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये प्रति माह
ग्रेड पे2400 रुपये
प्रारंभिक वेतन37,839
मूल वेतन35,000 रुपये

SSC Stenographer Grade D Salary in Rupees

प्ररंभिक वेतन5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये प्रति माह
ग्रेड पे2,400
प्रारंभिक वेतन33,839
मूल वेतन30,880 रुपये लगभग

SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, एसएससी स्टोनोग्राफर परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 या 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

SSC स्टेनोग्राफर CBT परीक्षा में कितने सेक्शन होते हैं?

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल तीन सेक्शन से प्रश्न पूछें जाते हैं।

SSC स्टेनोग्राफर CBT परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछें जाते हैं।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा में स्किल टेस्ट के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत है?

नहीं, सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है, उम्मीदवारों को बस ऊपर बताए गए निर्धारित समय में सीबीटी और स्किल टेस्ट परीक्षा पास करने की जरूरत है।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए इंटरव्यू होता है?

नहीं, इस पद के लिए इंटरव्यू नहीं होता , चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन सीबीटी और एक टाइपिंग टेस्ट परीक्षा शामिल है।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकार की है?

हां, स्किल टेस्ट परीक्षा सिर्फ पासिंग परीक्षा होती है और सीबीटी परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाती है।

स्टेनोग्राफर की भर्ती कितने चरणों में होती है?

SSC स्टेनोग्राफर भर्ती दो स्तरों में आयोजित की जाती है। एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा जिसके बाद शॉर्टहैंड टाइपिंग टेस्ट होता है।

SSC स्टेनोग्राफर का सिलेबस क्या है?

SSC स्टेनोग्राफर का सिलेबस ऊपर की तरफ दिया गया है जिसको पढ़ सकतें हैं।

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस में कौन से विषय शामिल हैं?

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ जैसे विषय शामिल हैं।

क्या SSC स्टेनोग्राफर का सिलेबस हर साल बदलता है?

नहीं, SSC स्टेनोग्राफर का सिलेबस हर साल एक जैसा रहता है।

SSC स्टेनोग्राफर कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अवधि क्या है?

SSC स्टेनोग्राफर कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अवधि दो घंटे/ 120 मिनट की होती है।

SSC स्टेनोग्राफर के प्रश्न पत्र की भाषा क्या है?

SSC स्टेनोग्राफर भर्ती के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेट किया जाता है, उम्मीदवार अपने सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव कर परीक्षा दे सकता है।

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस का मानक क्या है?

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस का मानक कक्षा 10 और 12 के समक्ष है।

आपको SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi की जानकारी कैसी लगी, कमेंट में बताएं, अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

2 thoughts on “SSC Stenographer Syllabus 2022 In Hindi, Check New Exam Pattern & PDF download”

Leave a Comment