SSC GD Syllabus 2024 In Hindi | एसएससी जीडी सिलेबस

SSC GD Syllabus 2024 In Hindi : कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा एसएससी जीडी भर्ती का आयोजन किया जाता है, जो भी उम्मीदवार सेना में सैनिक बनना चाहते है उनको एसएससी जीडी परीक्षा निकालनी होगी, जिसके लिये आपको एसएससी जीडी सिलेबस का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

एसएससी जीडी का पूरा नाम- जनरल ड्यूटी है, यदि आप इस साल सैनिक बनना चाहते हैं तो आपको एसएससी जीडी लिखित परीक्षा और फिजीकल परीक्षा पास करनी होगी, एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पास करने के लिए आपको SSC GD Syllabus 2024 In Hindi और SSC GD Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जो इस लेख में दी गई है।

SSC GD Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामSSC GD Constable in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स, इत्यादि।
सलेक्शन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), मेडिकल परीक्षा (DME)।
SSC GD माईनस मार्किंग1/2 अंक की माईनस मार्किंग
लेख कैटेगरीSyllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC GD Constable selection process 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती कुल 4 चरणों मे सम्पन्न होती है, जो निनलिखित है।

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  • पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और पीएसटी
  • चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

SSC GD Exam Pattern 2024

यदि आपको एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए, तो नीचे दी हुई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े।

  • एसएससी जीडी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा कुल 160 अंको की होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न 4 विषय से पूछे जाते हैं, प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की माईनस मार्किंग होती है।
  • एसएससी जीडी परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे का समय मिलता है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामन्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी2040
गणित20401 घण्टे (60 मिनट)
रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज व करेण्ट अफेयर्स2040
कुल प्रश्न/अंक 80160

SSC GD Syllabus In Hindi 2024

नीचे की तरफ हम SSC GD Syllabus 2024 In Hindi की पूर्ण जानकारी दी गई है, परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए नीचे दिए एसएससी जीडी सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े और सेलेक्शन प्राप्त करें।

SSC GD Hindi Syllabus

  • समानार्थक हिंदी शब्द
  • संधि
  • संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • कर्मवाच्य वाच्य और भाववाच्य का प्रयोग
  • सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्य-शुद्धि, इत्यादि।

SSC GD General English Syllabus

  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Phrase Replacement
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading comprehension
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/Homonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage,etc.

SSC GD Math Syllabus

  • रेलगाड़ी संबंधित प्रश्न
  • पाइप और टंकी
  • डिस्काउंट संबंधित प्रश्न
  • क्षेत्रमिति
  • साधारण ब्याज
  • चक्रविद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • नाव और धारा
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • संख्याओं से संबंधित समस्याएं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात, इत्यादि।

SSC GD Reasoning Syllabus

  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • कथन और कार्यवाही
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला, इत्यादि।

General Knowledge & General Awareness

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर
  • अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी
  • हाल ही में घटी हुई घटनाओं की जानकारी, इत्यादि।

SSC GD Syllabus PDF Download

यदि आप SSC GD Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए SSC GD Syllabus PDF Download लिंक के माद्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC GD Syllabus PDF Download
SSC GD Online Form भरने की योग्यता क्या है?

यदि आप हाईस्कूल परीक्षा पास है और आपकी उम्र 18 साल है तो आप आवेदन कर सकतें हैं।

एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

SSC GD Exam में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

एसएससी जीडी में कुल कितने विषय से प्रश्न आते है?

SSC GD Exam में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो है, हिन्दी/अंग्रेज़ी, गणित, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, इत्यादि।

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए 1 घण्टा का समय मिलता है।

एसएससी जीडी परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी जीडी परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं?

एसएससी जीडी परीक्षा में MCQ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC GD Syllabus PDF Download कैसे करें?

SSC GD Syllabus PDF Download आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख में दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Exam कुल कितने अंक का होता है?

यह परीक्षा कुल 160 अंको की होती है प्रत्येक सेक्सशन 40 अंक का होता है।

SSC GD Exam 2024 की तैयारी कैसे करें

  • यदि आप SSC GD Exam में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा के प्रति एकाग्र रहना होगा।
  • उसके बाद आपको इस भर्ती से जुड़े सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी भली भांति होनी चहिये।
  • सिलेबस की जानकारी होने के बाद आपको अपने कमजोर विषय पर ध्यान दे।
  • रोजाना पढ़ाई के लिए अपना समय निर्धारित करें -यदि परीक्षा में अच्छे अंक लाने हैं तो आपको एक उचित शेड्यूल बनाना चाहिए ।
  • रोजाना पढ़ाई के लिए एक विशेष समय निर्धारित करें।
  • नियमित रिवीजन करें।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है ऐसी ही जानकारी के लिए आप Sarkari Examup पर विजिट करते रहें।