SSC GD Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi: हम आज आपको इस लेख के माध्यम से एसएससी जीडी सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न के बारे में बतएगें, कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा एसएससी जीडी भर्ती का आयोजन हर साल किया जाता है, SSC GD Recruitment के लिए बहुत से उम्मीदवार हर साल इंतजार करते हैं, SSC GD Online Form के द्वारा उम्मीदवारों को अर्ध सैनिक बनाने का मौका मिलता है, ज्यादातर उम्मीदवार इस भर्ती में इसलिए होना चाहते है कि उनको देश के प्रति बहुत ही ज्यादा लगाव है और देश के लिए सैनिक बनने का यह एक मौका होता है।

एसएससी जीडी का पूरा नाम- जनरल ड्यूटी है, यदि आप इस साल के SSC GD Online Form 2023 फॉर्म को भरना चाहते है और इस साल सैनिक बनना चाहते हैं तो आपको फिजीकल परीक्षा पास करनी होगी, क्योकि लिखित परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है और रिजल्ट जल्द आने वाला है, एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पास करने के लिए आपको SSC GD Syllabus 2023 की सम्पूर्ण जानकारी होनी बहुत महत्वपूर्ण है।

जो भी उम्मीदवार SSC GD Online Form को भरें हैं उनके लिए SSC GD Syllabus 2023 In Hindi और SSC GD Exam Pattern 2023 के बारे में विस्तार से पता होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना सिलेबस की गहराई के बारे में जानें आप परीक्षा में बेहतर स्कोर नहीं कर पाएंगे जिससे सलेक्शन लेने में आपको दिक्कत हो सकती है।

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi
SSC GD Syllabus In Hindi

जानें SSC GD Exam 2023 Result कब आएगा

SSC GD Exam 2023 की परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई, लिखित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया गया, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD Result 2023 जारी कर दिया गया है, एसएससी जीडी भर्ती 2022 के उम्मीदवारों की फिजिकल परीक्षा 15 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है, जिसका रिजल्ट जारी होना अभी बाकी है, रिजल्ट जारी होते ही आपको तुरंत सूचना मिलेगी।

SSC GD Syllabus 2023 के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग SSC
परीक्षा का नामGeneral Duty Constable Exam 2023
पद का नामSSC GD Constable in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स, इत्यादि।
लेख का नामSSC GD Constable Syllabus 2023 In Hindi
सलेक्शन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा,
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
मेडिकल परीक्षा (DME)।
SSC GD माईनस मार्किंग1/2 अंक की माईनस मार्किंग होती है।
लेख कैटेगरीSyllabus
ऑनलाइन परीक्षा की भाषाअंग्रेजी, हिंदी
कुल पदों की संख्या24000+
SSC GD Exam 202310/01/2023 से 14/01/2023 तक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC GD Constable selection process 2023

SSC GD Constable की यह भर्ती कुल 4 चरणों मे सम्पन्न होती है जिसमें सबसे पहले फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेना होता है, लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) देनी होती है जिसमें दौड़ और लंबाई और सीने का माप लिया जाता है उसके बाद फिजीकल परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद फाइनल मेरिट बनती है जिसके आधार पर SSC GD Constable में चयन होता है।

  • एसएससी जीडी कंप्यूटर पर आधारित लिखित परीक्षा
  • पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और पीएसटी
  • चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट

SSC GD Exam Pattern 2023

यदि एसएससी जीडी के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो नीचे दी हुई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझे।

  • एसएससी जीडी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिया जाएगा, जिसमे से एक सही रहेगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा कुल 160 अंको की होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न 4 विषय से पूछे जाते हैं, प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 मतलब की 1/2 अंक की माईनस मार्किंग है।
  • एसएससी जीडी परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे (60 मिनट) का समय दिया जाता है।
  • हिंदी और अंग्रेजी में से उम्मीदवार किसी भी एक विषय के प्रश्न को कर सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हाई स्कूल (10वीं) स्तर के होंगे।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय
सामन्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी2040
गणित2040कुल 1 घण्टे(60 मिनट) का समय मिलता हैं।
रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज व करेण्ट अफेयर्स2040

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi

नीचे की तरफ हम SSC GD Syllabus के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है जो SSC GD के उम्मीदवारों के लिए बहुत ही जरूरी हैं, परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए नीचे दिए SSC GD Syllabus को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपनी तैयारी को SSC GD Syllabus 2023 in hindi के अनुसार करें।

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi – हिंदी विषय

  • शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • संधि
  • संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • शब्द-युग्म
  • कर्मवाच्य वाच्य और भाववाच्य का प्रयोग
  • सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शुद्ध : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • कर्तृवाच्य वाच्य
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी), इत्यादि।

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi – General English

  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Phrase Replacement
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading comprehension
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/Homonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage,etc.

SSC GD syllabus 2023 In Hindi – गणित (Math)

  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • नाव और धारा
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • संख्याओं से संबंधित समस्याएं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात, इत्यादि।

SSC GD Syllabus 2023 In Hindi – रीजनिंग विषय

  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • रक्त संबंध
NON – VERBAL
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना

SSC GD syllabus 2023 in hindi – रिजनिंग और सामन्य गणित mix

  • Analytical aptitude and ability to observe and distinguish patterns will be tested
  • through questions principally of non-verbal type.
  • This component may include questions on analogies, similarities and differences
  • spatial visualization, spatial orientation,
  • visual memory, discrimination, observation, relationship
  • concepts, arithmetical reasoning and figural classification,
  • arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding, etc.

SSC GD syllabus 2023 In Hindi – General Knowledge & General Awareness

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर
  • अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी
  • हाल ही में घटी हुई घटनाओं की जानकारी, इत्यादि।

SSC GD Syllabus PDF Download

यदि आप SSC GD Syllabus PDF 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए SSC GD Syllabus PDF 2023  लिंक के माद्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC GD Syllabus Pdf Download

SSC GD salary 2023

एसएससी जीडी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन 21,700 रुपये है, वहीं, शुरुआत में मूल वेतन के रूप में 23,527 रुपये प्रति माह मिलता है, हम आपको बता दे कि एसएससी जीडी की सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है, यदि आप ज्यादा दिन तक नौकरी करते है तो आपका वेतन बढ़ते रहता है।

SSC GD Online Form भरने की योग्यता क्या है?

यदि आप हाईस्कूल परीक्षा पास है और आपकी उम्र 18 साल है तो आप आवेदन कर सकतें हैं।

SSC GD की सैलरी कितनी हैं?

एसएससी जीडी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन 21,700 रुपये है।

एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

SSC GD Exam में 0.50 या 1/2 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

एसएससी जीडी में कुल कितने विषय से प्रश्न आते है?

SSC GD Exam में कुल 4 विषय से प्रश्न आते हैं।

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए 1 घण्टा यानी कि 60 मिनट का समय मिलता है।

SSC GD Exam में कुल कितने प्रश्न आते हैं

SSC GD Exam में कुल 80 प्रश्न आते हैं।

SSC GD Exam में कैसे प्रश्न आते हैं?

SSC GD Exam में MCQ मल्टीपल चॉइस प्रकार के प्रश्न आते हैं।

SSC GD Syllabus pdf कहाँ से डाउनलोड करें?

SSC GD Syllabus Pdf आप पोस्ट में दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Exam कुल कितने अंक का होता है?

यह परीक्षा कुल 160 अंको की होती है प्रत्येक सेक्सशन 40 अंक का होता है।

SSC GD Exam 2023 की परीक्षा कब हैं?

10/01/2023 से लेकर 14/02/2023 तक होगी ।

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा रिजल्ट कब आएगा?

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा रिजल्ट अप्रैल 2023 में आने की संभावना है।

SSC GD Exam की तैयारी कैसे करें

  • यदि आप SSC GD Exam में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा के प्रति एकाग्र रहना होगा।
  • उसके बाद आपको इस भर्ती से जुड़े सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी भली भांति होनी चहिये।
  • सिलेबस की जानकारी होने के बाद आपको अपने कमजोर विषय पर ध्यान देना होगा।
  • रोजाना पढ़ाई के लिए अपना समय निर्धारित करें -यदि परीक्षा में अच्छे अंक लाने हैं तो आपको एक उचित शेड्यूल बनाना चाहिए ।
  • रोजाना पढ़ाई के लिए एक विशेष समय निर्धारित करें।
  • नियमित रिवीजन करें।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है ऐसी ही जानकारी के लिए आप Sarkari Examup पर विजिट करते रहें।

32 thoughts on “SSC GD Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें”

  1. Apne post main sab kuch bataya hai 1/4 ki nahi 1/2 ki negative ki marking hoti hai and paper 100 number ka nahi 80 number ka hai

    Reply
  2. कोई बात नही ,80 और 100 वाला चक्कर छोड़ो। भाई ने बहुत अच्छी और पूरी जानकारी दी है।
    धन्यवाद

    Reply
    • हिंदी का सल्यबुस बदल गया हैं क्या?
      क्योंकि संधि, समास जैसे एक दो टॉपिक है, जो पहले नही पूछे नही गए है ।

      Reply
  3. Sir form fill up karte time subject choose karne ka option nahi aaya tha then exam subject Hindi or English kaun sa subject aayega
    Please reply
    Please reply

    Reply

Leave a Comment