CRPF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus In Hindi

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus : central Reserve Police force (CRPF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने Assistant sub Inspector (ASI) stenographer और Head Constable (ministerial) पदों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया जाता है,

जो भी उम्मीदवार ज़्यादा अंक प्राप्त करके सेलेक्शन लेना चाहते हैं उनको CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus एवं CRPF ASI Stenographer Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिसकी सहायता से आप आसानी से परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सकते हैं।

CRPF ASI Steno & Head Constable Syllabus In Hindi

CRPF ASI Steno & Head Constable Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामcentral reserve police force (CRPF)
पद का नामCRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial)
पदों की संख्याASI – 143
Head Constable – 1315
पद योग्यता10+2 इंटर मीडिएट पास
न्यूनतम उम्र सीमा18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा25 वर्ष
CISF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) चयन प्रक्रियाComputer Based Test(CBT) और Skill Test Exam, medical test और दस्तावेज़ सत्यापन।
परीक्षा शुरू होने की तिथि22-28 फरवरी 2023
जॉब लोकेशनपूरे भारत में
लेख का नामCRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus 2023
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंग0.25 अंक प्रत्येक गलती पर
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
कुल अंक100 प्रश्न
परीक्षा का समय1.5 घण्टे
CRPF ASI Steno & Head Constable Syllabus 2023 की आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in/recruitment.htm

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Ministerial) Selection Process 2023

जो भी उम्मीदवार CRPF ASI Steno & Head Constable पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन किये पदों पर भर्ती किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

CRPF ASI Steno & Head Constable (ministerial) सलेक्शन प्रोसेस के निम्नलिखित चरण हैं-

  • सभी उम्मीदवार जो अंतिम तिथि तक या उससे पहले अपेक्षित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर लेना है, उन्हें पात्रता शर्तों की जांच किए बिना लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
  • ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के बाद, उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए अनुसूची के अनुसार उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
  • उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
  • CBT(computer based test) होने के बाद टाइपिंग टेस्ट होगा।
  • टाइपिंगटेस्ट के बाद शारीरिक परीक्षण होगा।
  • शारीरिक टेस्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।
  • अंत में फाइनल सूची जारी की जाएगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची वेबसाइट पर तथा उक्त योग्यता के आधार पर अपलोड की जाएगी
  • उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज की जांच और पात्रता शर्तों की जांच के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रत्येक श्रेणी के तहत मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के तहत पदों की संख्या का 3 गुना (तीन गुना) होगा।
  • ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी।
  • चयन के लिए मेरिट सूची योगता शर्तों और आईसीटी कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की जांच के बाद जारी होगी।

संबंधित लेख

Patna High Court Stenographer syllabusEPFO SSA & Stenographer Syllabus
SSC Stenographer SyllabusCISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus
ESIC MTS SyllabusBihar Civil Court Syllabus

CRPF ASI Steno & Head Constable (Ministerial) Exam Pattern

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Exam विषय के अनुसार आयोजित होती है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है साथ ही CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Exam Pattern के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है इसको पढ़कर आप CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे, जिससे आप का संदेह क्लीयर हो जाएगा।

साथ ही नीचे दिए टेबल के जरिये उम्मीदवारों को CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Exam Pattern 2023 देखने को मिलेगा।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जायेगी।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी/अंग्रेजी तथा गणित, सामान्य अध्ययन।
  • CISF ASI पद के लिए टाइपिंग परीक्षा में 50 शब्द/मिनट अंग्रेजी के लिए और 65 शब्द/मिनट हिंदी भाषा के लिए निर्धारित किये गये हैं।
  • CISF Head Constable पद के लिए टाइपिंग में 35 शब्द/मिनट अंग्रेजी के लिए और 30 शब्द/मिनट हिंदी भाषा के लिए निर्धारित किये गये हैं।
  • यदि कोई अभ्यर्थी एक मिनट में 80 शब्द टाइप कर देता है तो उसे डिक्टेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की है। ।
  • परीक्षा के वे प्रश्न जो केवल संबंधित भाषा में होंगे उनको छोड़कर सभी प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे। हालांकि, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में पेपर भी उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो आवेदन फॉर्म भरते वक्त अपने पेपर की भाषा पंजाबी चुनेंगे।
  • अगले चरण के लिए लिखित परीक्षा / सीबीटी में योग्यता के लिए अंकों का न्यूनतम प्रतिशत निम्नानुसार होगा- जनरल / ईडब्ल्यूएस/भू.पू. सैनिक के लिए 40% है।
  • SC/ST/OBC के लिए 35% है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता2525
सामान्य ज्ञान2525
प्रारम्भिक गणित2525
हिंदी/अंग्रेजी (वैकल्पिक)2525
कुल100100

CRPF ASI & HC Recruitment 2023 Physical Eligibility

लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार फिजीकल परीक्षा के लिए चयनित होंगे जिसमें उनके शारीरिक माप लिए जाएंगे जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Physical Exam योग्यता के बारे में नीचे टेबल में बताया गया है।

Assistant Sub InspectorHead Constable
Height
पुरुष – 165 CMS(सामान्य/अनारक्षित)
162.5 CMS (ओबीसी/एस सी/एस टी)
महिला – 155 CMS (सामान्य/अनारक्षित)
150 CMS (ओबीसी/एस सी/एस टी)
Height
पुरुष – 165 CMS(सामान्य/अनारक्षित)
162.5 CMS (ओबीसी/एस सी/एस टी)
महिला – 155 CMS (सामान्य/अनारक्षित)
150 CMS (ओबीसी/एस सी/एस टी)
Chest
पुरुष – 77-82CMS
महिला – NA
Chest
पुरुष – 77-82CMS
महिला – NA

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Ministerial) Syllabus In Hindi

सीआरपीएफ एएसआई स्टोनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा का सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया जिजको फॉलो करने आप परीक्षा ज्यादा स्कोर अर्जित कर सकतें हैं, साथ ही सीआरपीएफ एएसआई आशुलिपिक और हेड कांस्टेबल परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus In Hindi के अनुसार अपनी तैयारी रोजाना नियमित रूप से शुरू कर दें।

सामान्य बुद्धिमत्ता

  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • सादृश्यता परीक्षण
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • रक्त संबंध
  • संख्या श्रृंखला
  • वेन आरेख
  • गणितीय समीकरण
  • वर्गीकरण

 सामान्य ज्ञान

  • समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं- अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं
  • स्थान
  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार/खेलकूद
  • रचनाएँ
  • व्यक्तित्व
  • भारतीय संस्कृति एवं कला
  • भूगोल सम्बन्धित तथ्य
  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • विज्ञान से सम्बंधित अविष्कार
  • खेल एवं खिलाड़ी
  • भारतीय बजट
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रारम्भिक गणित

  • संख्या पद्धति सरलीकरण
  • लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य
  • औसत
  • प्रतिशतता
  • लाभ तथा हानि
  • साधारण व्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • संख्या क्रम
  • समय , चाल तथा दूरी
  • समय तथा कार्य
  • रेखा आरेख
  • अनुपात तथा समानुपात
  • नल तथा टंकी
  • क्रमचय एवं संचय

हिन्दी/अंग्रेजी (वैकल्पिक)

हिंदी

  • वर्ण विचार
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • तत्सम-तदभव
  • संज्ञा
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • अव्यय
  • पर्यावाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्य विचार
  • अशुद्धि शोधन
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • रस
  • छंद
  • अलंकार
  • कवि एवं उनकी रचनायें
  • प्रसिद्ध हिंदी पुरस्कार

अंग्रेजी

  • Reading Comprehension
  • British English – American English
  • Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Sentence
  • One Word Substitution
  • Fill in the Blanks
  • Wrong Spelt
  • Select the correct Question Tag
  • Error Spotting
  • Active Voice and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Match the following words
  • Choose the correct ‘Synonyms’
  • Select the correct word (Prefix, Suffix)
  • Fill in the blanks with a suitable Article
  • Fill in the blanks with suitable Prepositions
  • Find out the Error (Articles, Prepositions, Noun, Verb, Adjective, Adverb)
  • Select the correct Tense
  • Select the correct Voice
  • Fill in the blanks (Infinitive, Gerund, Participle)
  • Identify the sentence pattern
  • Alliteration
  • Select the correct Plural forms
  • Identify the sentence (Simple, Compound, Complex Sentence)
  • Identify the correct Degree
  • Form a new word by blending the words
  • Form compound words (Eg: Noun+Verb, Gerund+Noun)
  • Personification
  • Allusion
  • Simile
  • Metaphor
  • Apostrophe
  • Ellipsis
  • Anaphora
  • Repetition
  • Oxymoron

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Ministerial) Syllabus Pdf Download

यदि आप CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus Pdf 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए CRPF ASI Stenographer & Head Constable (ministerial) Syllabus Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Ministerial) Salary

CRPF ASI & CRPF Head Stenographer salary 7वें वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 15,600-60,600 रुपये है।

पद का नामवेतन स्तरसैलरी
Assistant Sub Inspector (Stenographer)Pay Level- 715,600 रुपये से लेकर 60,600 रुपये तक
Head Constable (Ministerial)Pay Level- 7Rs. 15,600 से 60,600 रुपये तक

CRPF ASI & Head Constable के सैलरी के अलावा सरकार द्वारा कुल अतिरिक्त लाभ और भत्ते दिए जाते हैं जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है जिसको आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकतें हैं।

  • सीआरपीएफ व्यक्तिगत वेतन भत्ता
  • महंगाई भत्ता (डीए)
  • मकान किराया भत्ता (एचआरए)
  • परिवहन भत्ता (टीए)
  • चिकित्सा अधिकारियों के लिए गैर-व्यवसाय भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • कठिनाई/जोखिम भत्ता
  • छुट्टियों के मामले में मुआवजा
  • बच्चों का शिक्षा भत्ता
  • छात्रावास सब्सिडी
  • राशन का पैसा, इत्यादि भत्ते मिलते है।

Faq

How do I become ASI in CRPF?

आपको CRPF ASI बनने के लिए निम्न चरणों को उत्तीर्ण करना होगा
ऑनलाइन परीक्षा,
स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट,
मेडिकल टेस्ट,
दस्तावेज़ सत्यापन,
फाइनल मेरिट लिस्ट

What is CRPF exam syllabus?

इसका सिलेबस ऊपर पोस्ट में दिया गया है।

What should I study for CRPF exam?

सामान्य ज्ञान,सामान्य बुद्धिमत्ता, प्रारम्भिक गणित, हिंदी/अंग्रेजी

Can girls join CRPF?

जी हाँ, लड़कियाँ सीआरपीएफ बिल्कुल ज्वाइन कर सकती हैं।

What is full form CRPF?

Central Reserve Police Force

is CRPF police or army?

CRPF केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाला सुरक्षा बल है।

CRPF ASI Steno & Head Constable की परीक्षा में कुल कितने प्रश्न आते हैं

100 प्रश्न

CRPF ASI Steno & Head Constable Exam में कुल अंकों की संख्या?

कुल 100 अंक

CRPF ASI Steno & Head Constable में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है?

इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी/अंग्रेजी तथा गणित, सामान्य अध्ययन।

CRPF ASI Steno के लिए कितनी टाइपिंग स्पीड चाहिए।

CISF ASI पद के लिए टाइपिंग परीक्षा में 50 शब्द/मिनट अंग्रेजी के लिए और 65 शब्द/मिनट हिंदी भाषा के लिए निर्धारित किये गये हैं।

CRPF Head Constable के लिए टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

CISF Head Constable पद के लिए टाइपिंग में 35 शब्द/मिनट अंग्रेजी के लिए और 30 शब्द/मिनट हिंदी भाषा के लिए निर्धारित किये गये हैं।

CRPF ASI Steno & Head Constable Exam माईनस मार्किंग होती है?

हाँ, इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान प्रत्येक गलती पर है।

CRPF ASI Steno & Head Constable Exam के लिए कितना समय मिलता है?

CRPF ASI Steno & Head Constable Exam के लिए 1.5 घण्टे (90 मिनट) का समय मिलता है।

Leave a Comment