Bihar Civil Court Syllabus 2023 in hindi & सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

Bihar Civil Court Syllabus 2023 in hindi : सिविल कोर्ट बिहार के द्वारा क्लर्क भर्ती का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पद पर भर्ती होना चाहते हैं और परीक्षा में बेहतरीन स्कोर करना चाहते हैं वे विल्कुल सही जगह आये हैं, क्योकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Civil Court Syllabus in hindi 2023 के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए आपको Bihar Civil Court Syllabus 2023 in hindi और Bihar Civil Court Exam Pattern के बारे में सही और विस्तृत जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न लिखित परीक्षा के तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह परीक्षा का विवरण जानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Bihar Civil Court Syllabus

हम आपके लिए नवीनतम और संशोधित बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस परीक्षा पैटर्न लेकर आए हैं। बिहार सिविल कोर्ट के पाठ्यक्रम को प्रीलिम्स और मेंस में विभाजित किया गया है और बिहार सिविल कोर्ट लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम प्रारंभिक चरण है।

यदि आप बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो नवीनतम बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करें। जिससे आपकी बिहार सिविल कोर्ट की तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Bihar Civil Court Syllabus 2023 in hindi – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामबिहार सिविल कोर्ट
पद का नामक्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर, चपरासी/अर्दली
Bihar Civil Court चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन
जॉब लोकेशनबिहार
लेख का नामBihar Civil Court Syllabus in hindi
लेख कैटेगरीsyllabus
परीक्षा मोडऑफलाइन
माईनस मार्किंग1/4 अंक की होती है
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्याClerk- 90
Stenographer- 90
Court Reader- 90
Peon/Orderly- 85
कुल अंकClerk- 90
Stenographer- 90
Court Reader- 90
Peon/Orderly- 85
न्युनतम पासिंग अंक40% 
आधिकारिक वेबसाइटdistricts.ecourts.gov.in
EPFO SSA Syllabus 2023 In HindiBihar BPSC Teacher Syllabus
Bihar Police Prohibition Constable SyllabusRSMSSB Live Stock Assistant Syllabus

बिहार सिविल कोर्ट चयन प्रक्रिया | Bihar Civil Court Selection Process

बिहार सिविल कोर्ट में चयन लेने के लिए उम्मीदवारों के पद के हिसाब से अलग अलग चयन प्रक्रिया है, जो नीचे टेबल में दी गई है, साथ इसकी कॉमन चयन प्रक्रिया के हिसाब से उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन किये पदों पर चयन किया जाएगा।

पद का नाम चयन प्रक्रिया
Clerkप्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट (यदि प्राप्त आवेदन ज्यादा हो)
लिखित परीक्षा (90 अंक)
इंटरव्यू (10 अंक)
Stenographerप्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट (यदि प्राप्त आवेदन ज्यादा हो)
लिखित परीक्षा (90 अंक)
टाइपिंग परीक्षा (90 अंक)
इंटरव्यू (10 अंक)
Court Readerप्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट (यदि प्राप्त आवेदन ज्यादा हो)
लिखित परीक्षा (90 अंक)
टाइपिंग परीक्षा – अंग्रेजी और हिंदी (100 अंक)
इंटरव्यू (10 अंक)
Peonलिखित परीक्षा (85 अंक)
इंटरव्यू (15 अंक)

Bihar Civil Court Exam Pattern 2023

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में कुल 6 विषय से 90 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यह परीक्षा कुल 90 अंकों की होती है, साथ ही Bihar Civil Court Exam Pattern के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है इसको पढ़कर आप Bihar Civil Court Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद सिलेबस संबंधित आपका कोई अन्य सवाल नही बचेगा।

बिहार सिविल कोर्ट के अंतर्गत बहुत से पद आते है जिसके लिए परीक्षा पैटर्न अलग अलग होता है, बिहार सिविल कोर्ट के सभी पदों का परीक्षा पैटर्न नीचे की तरफ विस्तारपूर्वक दिया गया है, जिसको आप देख सकते हैं।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल 6 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है अंग्रेजी,हिंदी ग्रामर, जनरल नॉलेज, गणित, रिजिनिंग और कंप्यूटर।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम क्वालीफिकेशन मार्क 40% अंक है।
  • यह परीक्षा कुल 90 अंको की होगी।
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा 01:30 घण्टे ( 90 मिनट ) की होगी ।

Bihar Civil Court Court Reader Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट कोर्ट रीडर परीक्षा पैटर्न
विषय का नामअंक
अंग्रेजी भाषा और व्याकरण20
हिंदी भाषा और व्याकरण20
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स15
गणित10
रीजनिंग10
कंप्यूटर विज्ञान15
कुल प्रश्न90

Bihar Civil Court Clerk Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा पैटर्न (विषय का नाम)
अंग्रेजी भाषा और व्याकरणअंक
हिंदी भाषा और व्याकरण20
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स15
गणित10
रीजनिंग10
कंप्यूटर विज्ञान15
कुल प्रश्न90

Bihar Civil Court Stenographer Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न
विषय का नामअंक
अंग्रेजी भाषा और व्याकरण20
हिंदी भाषा और व्याकरण20
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स15
गणित10
रीजनिंग10
कंप्यूटर विज्ञान15
कुल प्रश्न90

Bihar Civil Court Peon Syllabus Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट चपरासी परीक्षा पैटर्न (विषय का नाम)
हिन्दी35
अंग्रेज़ी15
गणित35
कुल प्रश्न85

Bihar Civil Court Syllabus In Hindi 2023

Bihar Civil Court भर्ती के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को Bihar Civil Court Syllabus 2023 से पूर्ण परिचित होना चाहिए, जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को Bihar Civil Court Syllabus 2023 का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और किसी भी विषय या विषय के भाग को छोड़ने से बचना चाहिए।

Bihar Civil Court Syllabus in hindi – अंग्रेजी भाषा और व्याकरण

  • पत्र लेखन
  • निबंध
  • संक्षेप
  • समझ
  • शब्दावली, इत्यादि

Bihar Civil Court Syllabus in hindi – हिंदी भाषा और व्याकरण

  • पत्र लेखन
  • निबंध
  • सार
  • समझ
  • शब्दावली
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • सामान्य वाक्य
  • शुद्ध और अशुद्ध
  • वर्तनी जाँच
  • लोकोक्ति और मुहावरे
  • एक शब्द, इत्यादि।

Bihar Civil Court Syllabus in hindi – सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

  • इतिहास
  • नागरिकशास्र
  • बिहार जनसंख्या
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का संविधान
  • कानूनी शब्दावली,नियम
  • भूगोल
  • नदी की जानकारी
  • बिहार स्पेशल, इत्यादि।

Bihar Civil Court Syllabus in hindi – गणित

  • Contents Number System ( संख्या पद्धति )
  • LCM and HCF ( लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य )
  • Simplification ( सरलीकरण )
  • Square , Square Root
  • Indices and Surds ( घातांक तथा करणी )
  • Average ( औसत )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात तथा समानुपात )
  • Percentage ( प्रतिशतता )
  • Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Alligation ( मिश्रण )
  • Time and Work ( समय तथा कार्य )
  • Pipes and Cistern ( नल तथा टंकी )
  • Time , Speed and Distance ( समय , चाल तथा दूरी )
  • Problems on Train ( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न )
  • Boats and Stream ( नाव तथा धारा )
  • Simple Interest ( साधारण व्याज )
  • Compound Interest ( चक्रवृद्धि ब्याज )
  • Bar Charts (दण्ड आरेख)
  • Pie Charts (पाई चार्ट), इत्यादि।

Bihar Civil Court Syllabus in hindi – रीजनिंग

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण, इत्यादि।

Bihar Civil Court Syllabus 2023 in hindi – कंप्यूटर विज्ञान

  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर की शब्दावली के मूल सिद्धांत
  • एमएस-ऑफिस की महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली
  • कंप्यूटर का संक्षिप्त नाम
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंटरनेट के नियम और सेवा
  • कंप्यूटर शॉर्टकट की
  • नेटवर्किंग और उसका संचार
  • सुरक्षा उपकरण और वायरस, इत्यादि।

Bihar Civil Court Syllabus pdf download

यदि आप बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस पीडीएफ 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए  हैं। Bihar Civil Court Syllabus PDF 2023  लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Civil Court Syllabus Pdf Download

Bihar Civil Court Syllabus सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


Bihar Civil Court Peon Syllabus कहाँ से डाउनलोड करें?

बिहार सिविल कोर्ट चपरासी सिलेबस को ऊपर दिए लेख से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Bihar Civil Court Syllabus In Hindi pdf कहाँ से डाउनलोड करें?

बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस पीडीएफ आप पोस्ट में दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकतें हैं।

Bihar Civil Court के अंतर्गत कितने पद आते हैं?

Bihar Civil Court के अंतर्गत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर, चपरासी/अर्दली इत्यादि कई पद आते हैं।

Bihar Civil Court की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

districts.ecourts.gov.in

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

बिहार सिविल कोर्ट के तहत कई पद आते हैं जिनका परीक्षा पैटर्न अलग अलग है लेकिन ज्यादा तर पद में कुल 90 प्रश्न 90 अंको के पूछे जाते हैं।

क्या बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

बिहार सिविल कोर्ट लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा के लिए 1 घण्टे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

Leave a Comment