mmsk Yojana Registration, mmsky mp gov in से ऐसे करें

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन, सिखो कमाओ योजना ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ,Seekho Kamao Yojana panjiyan kare,mmsky mp gov in, mmsky

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धि उत्पन्न कर रही है, इसी संबंध में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लांच की गई है, इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई 2023 को की गई थी, Seekho Kamao Yojana के तहत युवाओं को ₹8000 से ₹10,000 महीना उनके शैक्षिक योग्यता और स्किल के आधार पर दिए जाएंगे।

सीखो कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई है और इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 2023 से शुरू हुआ है और अभी चल रहा है। यदि आप इस योजना के तहत अपना सिखों कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।

तो इस लेख में बने रहे क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है, आवेदन प्रक्रिया का स्टेप वाइज विवरण इस लेख में दिया गया है, इस लेख के माध्यम से हम आपको MMSKY रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में अवगत कराएंगे, जिसको पढ़कर आप mmsky mp gov in से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सीखो कमाओ योजना के तहत निजी संस्थाओं में स्किल सीखने वाले युवाओं को राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत राशि दी जाएगी और 25 प्रतिशत राशि उसके संबंधित निजी संस्थान से मिलेगी, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में एक लाख युवाओं को 703 चिह्नित क्षेत्रों में स्किल सिखाने का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Last Date का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामMukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration/Online Apply 2023
पोस्ट कैटेगरी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/
कोर्स लिस्ट देखने के लिएक्लिक करें
हेल्पलाइन जीमेल mmsky-mp@mp.gov.in
आवेदन प्रकारऑनलाइन
कुल संस्था आवेदन 10368+
स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि4 जुलाई 2023 (दोपहर 12बजे से)
संस्था रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि7 जून 2023
राज्य मध्य प्रदेश

Sahara Refund Portal: सहारा में अटका पैसा ऐसे पाएं- Sahara Refund Link

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Online Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है,जिसकी सूचना mmsky mp gov in पर दी गई है.

  • समग्र आईडी (Ekyc पूर्ण हो)
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • यदि ITI पास है तो आईटीआई उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)
  • स्नातक की मार्कशीट यदि वह उत्तीर्ण कर चुका हो।(ऑप्शनल)
  • यदि डिप्लोमा पास है तो Diploma उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)

Samagra ID E-KYC, Samgra ID रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जानें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता

Mukhyamantri SIkho Kamao Yojana Registration हेतु पात्रता निम्नलिखित है: –

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से लेकर 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • 5वी, 12वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता वर्तमान समय में कोई सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो।
  • युवाओं का बैंक खाता डीबीटी माध्यम से लिंक होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन,लिस्ट,पात्रता,लाभ की जानकारी

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Online Form भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये www.mmsky.gov.in पोर्टल पर जाये।
  • अपना सही समग्र आईडी दर्ज करे एवं captcha को वेरीफाई करे।
  • समग्र आईडी वाले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। यदि आपकी इस नंबर से व्हाट्सएप संचालित है तो आप व्हाट्सएप पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिसके बाद सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के पश्चात आपके सामने आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रदर्शित होगी यदि आप की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच है तो आप पंजीयन के लिए पात्र होंगे।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration
  • नीचे बॉक्स में अपना वर्तमान व्हाट्सएप नंबर दर्ज करें।
  • अब अपना जीमेल आईडी दर्ज करें और ईमेल आईडी पर भेजी गई ओटीपी के माध्यम से जीमेल को वेरीफाई करें।
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration
  • अगले चरण में घोषणापत्र को ध्यान से पढ़ कर सभी बॉक्स को ठीक कर कर आवेदन सबमिट करें।
  • जिसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएग।

जिसके पश्चात mmsky mp gov in के माध्यम से आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा, प्राप्त लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration (MMSKY) योजना के लाभ

  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 के कोर्स से संबंधित जानकारी

Sikho Kamao Yojana के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कोर्स की सूची मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल व ssdm.mp.gov.in पर उपलब्ध होगी,जिसको आप इस पोस्ट में दिए लिंक से भी देख सकते हैं इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration के बाद मिलने वाली राशि का विवरण

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के अंतर्गत वितरित राशि का विवरण निम्न प्रकार से प्रदर्शित है:-

5वी कक्षा से 12वी पास को₹8000
ITI पास को₹8500
diploma पास को₹9000
डिग्री धारक को(Ug/Pg)₹10000

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration | संस्था रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे ।
  • अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे ।
  • स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे ।
  • अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे ।
  • एप्लीकेशन सबमिट करे ।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
  • प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
  • संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
  • EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
  • Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)

Mp Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration 2023 – FAQ

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) योजना क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश सरकार की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उनके सरकार द्वारा प्रशिक्षण राशि का वितरण भी किया जाएगा।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Date ?

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के तहत उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जुलाई 2023 से शुरू है।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration Portal कौन सा है?

मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना के आधिकारिक पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाकर आप इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

क्या सिखो कमाओ योजना के लिए पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा?

पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration कैसे करें?

mmsky mp gov in पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे, यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे । समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है और अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है उस स्थान का चुनाव कर सकतें है ।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration last date क्या है?

सीखो कमाओ योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है।

मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना की छात्र आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक चलती है?

मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना की छात्र आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक होती है।

58 thoughts on “mmsk Yojana Registration, mmsky mp gov in से ऐसे करें”

    • छात्र रजिस्ट्रेशन मैन्युअल जारी हो गया है रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा

      Reply
  1. Seva Me MP Sarkar manniy Shri man ji mp Cm ShivRaj Singh ji se nivedan hai ki aapke dwara jis yojna ka* sekho kamo shubh aarambh kiya gaya hai usme *age ko 35year Tak kiya jayne ki Anusha mang kar Raha hun jise kuch aur Yuva ko labh milega.. Thanks ????????

    Reply
    • देखिए एक दो दिन खुलने की उम्मीद है, खुलेगा तो आप आवेदन कर लीजिएगा

      Reply
  2. Sir humre pas call msg kuch nhi aaya h abhi tk from apply kiya h humne bhi ek msg aaya h bus( mmsky.mp.gov.in) jo khul ni rha h

    Reply
  3. Sir mera pending bta rha h meri percentage 81.57 h iti m tab b koi call ya msg b ni aya h ab kya kru

    Reply

Leave a Comment