Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List(Pdf) Download

सीखो कमाओ योजना को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 17 मई 2023 को लांच किया गया था, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अभी तक चल रही है, यदि आप अपना आवेदन करके इस योजना तहत प्रक्षिण प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट की जानकारी होनी चाहिये, जिससे आप अपने लिए सही कोर्स का चुनाव कर सके जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List में एडमिशन लेने पर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्रति महीना सैलरी प्रदान की जाएगी, पांचवी से बारहवीं पास तक युवा को ₹8000, आईटीआई पास को ₹8500, डिप्लोमा पास उम्मीदवारों को ₹9000 एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा को ₹10000 प्रति माह सैलरी मिलेगी, इस योजना के माध्यम से 700 से अधिक कामों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए मध्यप्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट संस्था द्वारा राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट

Cm Seekho Kamao Yojana Course List का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामMp Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download
लेख कैटेगरी सरकारी योजना
योजना का नामएमपी सीखो कमाओ योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/
रजिस्ट्रेशन के लिएक्लिक करें
योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें
राज्य मध्य प्रदेश
सैलरी वितरण₹8000 से ₹10000 तक

Mukhaymantri Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download

यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आने वाले msky course list को डाउनलोड करके देख सकते हैं।

Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download

एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट देखें

नीचे Mp Seekho Kamao Yojana Course List के तहत आने वाले सभी कोर्स की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जिसको पढ़कर आप यह अनुमान लगा सकते हैं की इस योजना के अंतर्गत कितने कार्यों को चिन्हित किया गया है, इस सूची में दिए कोर्स का चुनाव आप रजिस्ट्रेशन के दौरानअपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

  • मशीन शेड
  • रिपेयरिंग
  • इंजीनियरिंग
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्‍म व ट्रेवल
  • अस्‍पताल
  • रेलवे
  • आईटीआईटी
  • बैंकिंग
  • बीमा
  • लेखा
  • चार्टर्ड
  • एकाउंटेंट
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List 2nd Part

  • फोरमैन फैब्रिकैशन
  • कार्गो बुकिंग क्लर्क
  • प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
  • इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
  • केबलिंग टेक्नीशियन
  • जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
  • कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
  • सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
  • स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
  • रुरल मैसन
  • रुरल मैसन – हेल्पर
  • जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
  • ईएचएस स्टीवर्ड
  • ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
  • असिस्टेंट रुरल मैसन
  • असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
  • फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
  • रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
  • हेल्पर फैब्रिकेशन
  • ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
  • कंस्ट्रक्शन फिटर
  • स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
  • खलासी (असिस्टेंट रिगर )
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
  • असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
  • फेब्रिकेटर
  • शटरिंग कारपेंटर
  • इन्फॉन्ट फिटर
  • हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
  • असिस्टेंट मैसन
  • चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
  • शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम

Mulhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List 3rd Part

  • डाटा एनालिटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • बी पी एम फाउंडेशन विथ एफ एंड एपी पी पी प्रोग्राम 2
  • एक्वाकल्चर वर्कर
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर ( मैन्युअल एंड रोबोटिक्स)
  • टू-व्हीलर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन
  • कंस्यूमर एनर्जी मीटर तकनीशियन
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन तकनीशियन ऑपरेटर रोलिंग मिल्स इक्विपमेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स ) (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर सिंटर प्लांट इक्विपमेंट्स (प्रे रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर ब्लास्ट फर्नेस आयरन मेकिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर कोक ओवन बैटरी इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर लोकोमोटिव एंड रेल करनेस इन स्टील प्लांट (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर कोल हैंडलिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑटोमोटिव असेंबली तकनीशियन v2.0
  • ऑफिस ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव (बेक ऑफिस ) एप्लीकेशन सपोर्ट, डेवलपमेंट एंड मेंटेनेंस
  • एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन- एलडी पीडब्ल्यूडी ऑटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर
  • नर्सरी वर्कर
  • विंड पॉवर प्लांट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • वीविंग तकनीशियन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन
  • स्पिनिंग तकनीशियन
  • टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर – पीडब्ल्यूडी-एलडी पीडब्ल्यूडी
  • फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन – मैकेनिकल
  • ग्राइंडर – हैंड एंड हैंड हेल्ड पावर टूल्स ऑपरेटर कन्वेंशनल सरफेस ग्राइंडिंग मशीन
  • शीट मेटल वर्कर – हैण्ड टूल एंड मैन्युअल ऑपरेटेड मशी
  • फिटर मैकेनिकल असेंबली
  • असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन फिटर
  • फिटर-फेब्रिकेशन फअड़े इंस्टालर
  • फायर सेफ्टी तकनीशियन (आयल एंड गैस )
  • डोर्स एंड विंडोज फ़िक्सर फालसे सीलिंग एंड ड्राई वाल इंस्टालर
  • सर्विस फुलफिलमेंट एग्जीक्यूटिव
  • गार्डनर वर्सन 2
  • विलेज लेवल मिल्क कलेक्शन सेंटर इंचार्ज
  • वेल्डिंग ऑपरेटर
  • पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइज़र एप्लीकेट।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है, इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी, जिसकी जानकारी आप आपको कोर्स के चुव के समय दिखाई देगी या इसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List FAQ

Seekho Kamao Yojana Course List क्या है?

इस योजना के अंतर्गत 700 से अधिक कार्यों को शामिल किया गया है जिसमें प्रमुख कार्य निम्नलिखित है:- इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म, ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट इत्यादि, कोर्स के पूर्ण विवरण ऊपर पोस्ट में दिया गया है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कब है?

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है।

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण कब से प्रारंभ होगा?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

एमपी सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ है।