Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List(Pdf) Download

यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट डाऊनलोड करना चाहते है और कोर्स लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, सीखो कमाओ योजना को शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई 2023 को लांच किया गया है, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया युवाओं के लिए 4 जुलाई से शुरू हो गया है , इस योजना के लिए संस्था रजिस्ट्रेशन 7 जून से ही प्रारंभ कर दिया गया था, जो अभी तक चल रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह जानकारी दी जाएगी कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List के माध्यम से प्रदेश में उपस्थित युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्रतिमा सैलरी प्रदान की जाएगी पांचवी से बारहवीं पास तक युवा को ₹8000, आईटीआई पास को ₹8500, डिप्लोमा पास को ₹9000 एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा को ₹10000 प्रति माह सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से 700 से अधिक कामों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए मध्यप्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट संस्था द्वारा राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान कराई जाएगी।

Cm Seekho Kamao Yojana Course List 2023 – संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामMp Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download 2023
पोस्ट कैटेगरी सरकारी योजना
योजना का नामएमपी सीखो कमाओ योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि4 जुलाई 2023
रजिस्ट्रेशन के लिएक्लिक करें
योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें
आवेदन प्रकारऑनलाइन [ 4 जुलाई से शुरू]
राज्य मध्य प्रदेश
सैलरी वितरण₹8000 से ₹10000 तक
जारीकर्ताशिवराज सिंह चौहान
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि20 जुलाई 2023

Mukhaymantri Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download

यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप इस योजना के अंतर्गत आने वाले msky course list को डाउनलोड करके देख सकते हैं।

Seekho Kamao Yojana Course List Pdf Download

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट देखें

नीचे Mp Seekho Kamao Yojana Course List के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान कराई गई है जिसे पढ़कर आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस योजना के अंतर्गत कितने कार्यों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी, आप अपनी इच्छा अनुसार अपने रुचिकर कार्य का चयन कर सकते हैं और उसके लिए 4 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • मशीन शेड
  • रिपेयरिंग
  • इंजीनियरिंग
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्‍म व ट्रेवल
  • अस्‍पताल
  • रेलवे
  • आईटीआईटी
  • बैंकिंग
  • बीमा
  • लेखा
  • चार्टर्ड
  • एकाउंटेंट
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List 2nd Part – 2023

  • फोरमैन फैब्रिकैशन
  • कार्गो बुकिंग क्लर्क
  • प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
  • इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
  • केबलिंग टेक्नीशियन
  • जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
  • कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
  • सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
  • स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
  • रुरल मैसन
  • रुरल मैसन – हेल्पर
  • जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
  • ईएचएस स्टीवर्ड
  • ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
  • असिस्टेंट रुरल मैसन
  • असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
  • फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
  • रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
  • हेल्पर फैब्रिकेशन
  • ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
  • कंस्ट्रक्शन फिटर
  • स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
  • खलासी (असिस्टेंट रिगर )
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
  • असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
  • फेब्रिकेटर
  • शटरिंग कारपेंटर
  • इन्फॉन्ट फिटर
  • हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
  • असिस्टेंट मैसन
  • चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
  • शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम

Mulhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List 3rd Part

  • डाटा एनालिटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • बी पी एम फाउंडेशन विथ एफ एंड एपी पी पी प्रोग्राम 2
  • एक्वाकल्चर वर्कर
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर ( मैन्युअल एंड रोबोटिक्स)
  • टू-व्हीलर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन
  • कंस्यूमर एनर्जी मीटर तकनीशियन
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन तकनीशियन ऑपरेटर रोलिंग मिल्स इक्विपमेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स ) (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर सिंटर प्लांट इक्विपमेंट्स (प्रे रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर ब्लास्ट फर्नेस आयरन मेकिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर कोक ओवन बैटरी इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर लोकोमोटिव एंड रेल करनेस इन स्टील प्लांट (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर कोल हैंडलिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑटोमोटिव असेंबली तकनीशियन v2.0
  • ऑफिस ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव (बेक ऑफिस ) एप्लीकेशन सपोर्ट, डेवलपमेंट एंड मेंटेनेंस
  • एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन- एलडी पीडब्ल्यूडी ऑटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर
  • नर्सरी वर्कर
  • विंड पॉवर प्लांट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • वीविंग तकनीशियन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन
  • स्पिनिंग तकनीशियन
  • टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर – पीडब्ल्यूडी-एलडी पीडब्ल्यूडी
  • फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन – मैकेनिकल
  • ग्राइंडर – हैंड एंड हैंड हेल्ड पावर टूल्स ऑपरेटर कन्वेंशनल सरफेस ग्राइंडिंग मशीन
  • शीट मेटल वर्कर – हैण्ड टूल एंड मैन्युअल ऑपरेटेड मशी
  • फिटर मैकेनिकल असेंबली
  • असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन फिटर
  • फिटर-फेब्रिकेशन फअड़े इंस्टालर
  • फायर सेफ्टी तकनीशियन (आयल एंड गैस )
  • डोर्स एंड विंडोज फ़िक्सर फालसे सीलिंग एंड ड्राई वाल इंस्टालर
  • सर्विस फुलफिलमेंट एग्जीक्यूटिव
  • गार्डनर वर्सन 2
  • विलेज लेवल मिल्क कलेक्शन सेंटर इंचार्ज
  • वेल्डिंग ऑपरेटर
  • पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइज़र एप्लीकेट।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी, इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List से संबंधित प्रश्न

Seekho Kamao Yojana Course List 2023 क्या है?

इस योजना के अंतर्गत 700 से अधिक कार्यों को शामिल किया गया है जिसमें प्रमुख कार्य निम्नलिखित है:- इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म, ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट आदि

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Date

इस योजना के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया युवाओं के लिए 4 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

https://mmsky.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कब है?

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को युवाओं के लिए सितंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा।

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण कब से प्रारंभ होगा?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जाएगा।

223 thoughts on “Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List(Pdf) Download”

  1. Sir 30walecabdidates,ko bhi mauka mile …mama ji please …..sekho kamao yojana sir ….shivraj sing chouhan ji ….m.p

    Reply
  2. Dear sir….my age 35 years old kya me is yajna ka labh nhi le sakta…..sir please 29 ko badakr 40 hona chahiye

    Reply
  3. Sir meri age abhi 18saal nahi ha sirf 3 mahine Kam ha to kya me bhi registration kar sakti hu me meri abhi b.a complete ho gai ha or mene iti bhi complete ha 3 mahine bad mujhe diploma bhi bhi jaega iti ka

    Reply
  4. Hello sir meri age 18 saal hone me 3mahine kam ha to me registration kar sakti hu meri iti complete ha 3mahine bad mujhe diploma bhi mil jaega or meri b.a first year bhi complete ho gai ha

    Reply
  5. Hum jo course chuse ksrnge or uski training lete time hi hume salery de jayeggi ya uske baad job ko apply karne par hi

    Reply
    • Iti होना चाहिए, अधिक जानकारी के लिए कार्ड लिस्ट पोस्ट को पढ़ सकते हैं

      Reply
  6. Registration k time hi course select karna h kya
    Or jo course ka knowledge ni h vo select kar sakte h kya

    Reply
    • Registration Ke samay hi course select karna hoga aap koe bhi course ko select kar sakti jisme aapka Intrest Ho

      Reply
    • Hii sir humne abhi tk sikho kamao ka ragetresion nahi kiya hai or aakhRi date 15 thi humne kiya hi nahi to ab honga nahi kya

      Reply
  7. Registration k time hi course select karna h kya
    Or jo course ka knowledge ni h vo select kar sakte h kya

    Reply
  8. Sir mene b.ed kar rkhi to es yojna me konsa course kar sakte he

    Or training ke bad sentifikate diya jyega kyy

    Reply
  9. Sir, ceritificate मिलने के बाद खुद का व्यावसाय कर सकते है क्या

    Reply
  10. Sir B pharmacy walo ka to koi option hi nhi aa rha h mmsky ka form submit krte h to ham bhi training lena chahte h B pharmacy wale mmsky s

    Reply
      • मैसेज से सूचित किया जाएगा आगे के लिए और प्रशिक्षण केंद्र का नाम आपको मिल जायेगा

        Reply

Leave a Comment