मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Mp 2023: रजिस्ट्रेशन,लिस्ट,पात्रता,लाभ की जानकारी

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana | Ladli Behna Yojana List | मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना लिस्ट 2023 | आवश्यक दस्तावेज | Form Pdf | Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Registration

मध्य प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना को 5 मार्च 2023 को लांच किया गया था, इस योजना के अंतर्गत 25 मार्च से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे थे। लाडली बहना योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य में उपस्थित महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देने का फैसला राज्य सरकार द्वारा किया गया है पूरे साल में कुल ₹12000 का वितरण प्रथम महिला को किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 वर्षों में ₹60000 करोड़ वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके माध्यम से राज्य में उपस्थित महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाना एवं महिला सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर करना है। इस योजना के अंतर्गत वितरित राशि को हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के खाते में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana

इस लेख के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, योजना का उद्देश्य, पात्रता, आपात्रता, योजना के लाभ, प्रशासनिक निर्देश एवं लाडली बहना योजना लिस्ट के बारे में जानकारी प्रदान कराएंगे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश

लेख का नाममुख्यमंत्री लाडली बहना योजना / Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana
लेख कैटेगरी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
जारी दिनांक5 मार्च 2023
आवेदन प्रारंभ दिनांक25 मार्च
प्रथम राशि वितरण दिनांक10 जून 2023
कुल बजट(5 वर्ष तक )60000 करोड़

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना का उद्देश्य

Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana के उद्देश्य निम्नलिखित है: –

  • मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना।
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।
  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के जवाब में पूर्व सीएम कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभ(Benefits of Mukhyamantri Ladli Behna Yojana)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभ निम्नलिखित है –

  • महिला आवेदक के खाते में प्रतिमा ₹1000 डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • योजना द्वारा वितरित राशि हर महीने की 10 तारीख को खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
  • लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि पर सरकार द्वारा कोई भी अन्य चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू,जल्द करें आवेदन

Mukhyamantri Mp Ladli Behna Yojana की पात्रता

यदि कोई महिला जो मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक है वह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहती है तो उसे निम्नलिखित मापदंडों का पालन करना होगा: –

  • Mp Ladli Behna Yojana के आवेदन के लिए आवेदक महिला मध्यप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों।
  • महिला आवेदक की वर्तमान आयु 60 वर्ष से कम हो।
  • महिला आवेदक के पास समग्र आईडी होना भी अनिवार्य है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आपात्रता

एमपी सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ अपात्र मापदंड भी रखे हैं जिसके अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के माध्यम से प्राप्त लाभ से वंचित कर दिया जायेगा-

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता(incometax Payer) हो। उन्हें Mukhyamantri Ladli Behna Yojana से वंचित कर दिया जाएगा।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा पहले समय में सांसद/ विधायक हो।
  • परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर हो।

Mp Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि कोई महिला नागरिक जो Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के लिए आवेदन करना चाहती है उसके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है: –

  • परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी
  • आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक होना चाहिए)
  • समग्र आईडी की e-KYC होना चाहिए
  • मोबाइल नम्बर (जिस पर आवेदन के समय ओटीपी भेजा जायेगा)
  • आवेदन फॉर्म के साथ कोई डॉक्यूमेंट कॉपी अटैच करने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सामान्य एवं सरल है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन शिविर आयोजित कराया है। वर्तमान समय में हर ग्राम पंचायत में लाड़ली महिलाओं का सर्वे चल रहा है। Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने पंचायत के कैंप में आवेदन पत्र भर सकता है।

  • यदि कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह Mp Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट-https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है इस वेबसाइट के माध्यम से योजना संबंधित पात्रता, आपात्रता, लाभ, हानि, आवश्यक दस्तावेज एवं शिकायत नंबर की जानकारी भी आवेदक को प्रदर्शित होने लगेगी।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana हेतु महत्वपूर्ण डाटा

कुल प्राप्त आवेदन12533145+
कुल प्राप्त आपत्तियां 203042+
अंतिम सूची जारी दिनांक 31 मई
प्रथम राशि वितरण तिथि10 जून
किस्त वितरण तिथि प्रतिमाह10 तारीख प्रतिमाह

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana हेतु शिकायत एवम् सुझाव नंबर

जीमेल आईडी – ladlibahna.wcd@mp.gov.in
हेल्पलाइन नम्बर – 0755-2700800

आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित प्रश्न

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

इस योजना का शुभारंभ 5 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया Mp Ladli Behna Yojana के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह ₹1000 का पत्ता प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत हो पाएंगी।

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें?

यदि आप लाडली बहना योजना लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं इसके लिए आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक साइट-https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं, वेबसाइट के होम पेज पर प्रदर्शित अंतरिम सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें जिसके पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फल करें और नीचे सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं जिसके पश्चात मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगी।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

https://cmladlibahna.mp.gov.in/

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

हेल्पलाइन नम्बर – 0755-2700800 एवम आप सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 का भी उपयोग कर सकते है।

Leave a Comment