RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus In Hindi 2024

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus In Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Live Stock Assistant के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया जाता है, इस पद पर चयनित होने के लिए आपको राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट सिलेबस की पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

जो उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होने का सपना देख रहें हैं तो उनके लिए हम RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus In Hindi और RSMSSB Live Stock Assistant Exam Pattern की पूरी जानकारी लेकर आए हैं, इसके अनुसार तैयारी करके आप अन्य उम्मीदवारो के अपेक्षा ज्यादा अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामराजस्थान चयन बोर्ड
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय
परीक्षा मोडऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटRsmssb.rjasthsn.gov.in

RSMSSB Live Stock Assistant Selection Process

RSMSSB Live Stock Assistant पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दो चरणों को पास करना होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

RSMSSB Live Stock Assistant Exam Pattern

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगीं।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ वेटरनरी साइंस के भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय का नाम प्रश्नो की संख्या अंक
राजस्थान सामान्य ज्ञान4040
veterinary science (वेटरनरी साइंस)8080
कुल प्रश्नो की संख्या/अंक 120120

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus In Hindi 2024

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट सिलेबस के बारे में हम आपको विस्तृत रूप से टॉपिक वाइज जानकारी देंगे, जिससे आपकी तैयारी बेहतर ढंग से हो पाए और आपको सिलेबस को समझने में कोई दिक्कत न हो।

RSMSSB Live Stock Assistant Rajasthan general knowledge Syllabus

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • मुगल राजपूत संबंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • महत्वपूर्ण किले, स्मारक एवं संरचनाएं
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवताओं
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • 1महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधिया, 1857 का जन आंदोलन
  • कृषि एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का राजनीतिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष संदर्भ में

RSMSSB Live Stock Assistant Rajasthan Geography Syllabus

  • मुख्य भौतिक विभाग – मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश
  • अपवाह तंत्र
  • जलवायु
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि – जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • पशुधन
  • बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • सिंचाई परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  • परिवहन
  • खनिज संपदा

RSMSSB Live Stock Assistant Veterinary Science Syllabus

  • पशु चिकित्सा का परिचय
  • पशु पालन में विस्तार 
  • पशु पोषण का परिचय
  • पशु प्रबंधन
  • पशु प्रजनन और आनुवंशिकी
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा एनाटॉमी
  • पशु चिकित्सा, शरीर क्रिया विज्ञान और जैव रसायन।
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा।
  • लघु पशु चिकित्सा सर्जरी।
  • परिचयात्मक पशु प्रबंधन।
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन।
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा
  • औषधी विज्ञान, आदि।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus Pdf Download

यदि आप RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus PDf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus PDF लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus PDf Download 

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus In Hindi – महत्वपूर्ण FAQ

RSMSSB Live Stock Assistant सिलेबस पीडीएफ़ कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट सिलेबस को आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछें जाते है।

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न किस विषय से पूछे जाते हैं?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न वेटरनरी साइंस से पूछे जाते हैं, वेटरनरी साइंस विषय से कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।

RSMSSB Live Stock Assistant सलेक्शन प्रोसेस क्या है?

लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में न्युनतम पासिंग मार्क क्या है?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क 40 प्रतिशत है।