RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi & Check New Exam Pattern & PDF Download

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार पद पर भर्ती होना चाहते हैं यह सभी उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द से जल्द करा लें और फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दें।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और वह इस पद पर भर्ती होने का सपना देख रहें हैं तो उनको RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi और RSMSSB Live Stock Assistant Exam Pattern 2022 के बारे में विस्तार पूर्वक जानना बहुत ही जरूरी है।

RSMSSB Live Stock  Assistant Syllabus 2022 In Hindi

हम इस लेख के माध्यम से आपको परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, जिसको पढ़ने के बाद और सिलेबस के अनुसार तैयारी करने के बाद आप अन्य उम्मीदवारो के अपेक्षा ज्यादा अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामराजस्थान चयन बोर्ड
पद का नामRSMSSB Live Stock Assistant
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर
परीक्षा प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार
परीक्षा मोडऑफलाइन परीक्षा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन प्रकार
कुल पदों की संख्या1136
जॉब लोकेशनराजस्थान
योग्यता12th पास
आधिकारिक वेबसाइटRsmssb.rjasthsn.gov.in

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – चयन प्रक्रिया

RSMSSB Live Stock Assistant पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दो चरणों को पास करना होगा जिनकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है जो भी उम्मीदवार इन दोनों चरणों को पास कर लेंगे वह सभी उम्मीदवार फाइनल सिलेक्शन के लिए चयनित होंगे, RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और दस्तवेज सत्यापन से गुजरना होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi –  शैक्षिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार पशुधन सहायक के पदों पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या विद्यालय से विज्ञान वर्ग में 12 वीं परीक्षा या इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य है तथा इसके साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष का या 2 वर्षों का लाइव स्टॉक असिस्टेंट ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – आयु सीमा

RSMSSB Live Stock Assistant पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

  • आयु सीमा में छूट के नियम
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषो को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi –  एग्जाम पैटर्न

  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इसकी परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगीं।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ वेटरनरी साइंस के भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय का नाम प्रश्नो की संख्या अंक
राजस्थान सामान्य ज्ञान4040
veterinary science (वेटरनरी साइंस)8080
कुल प्रश्नो की संख्या/अंक 120120

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi

यदि आप RSMSSB Live Stock Assistant पद के लिए अपना लाइन आवेदन कर चुके हैं और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं जिससे कि आपका सिलेक्शन आसानी से हो जाए, तो नीचे दिए गए सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने कमजोर विषय पर ज्यादा समय दें और बेहतरीन तैयारी करें।

RSMSSB Live Stock Assistant सिलेबस के बारे में हम आपको विस्तृत रूप से टॉपिक वाइज जानकारी देंगे, जिससे आपकी तैयारी बेहतर ढंग से हो पाए और आपको सिलेबस को समझने में कोई दिक्कत न हो, इस परीक्षा में दो विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं और राजस्थान सामान्य ज्ञान तथा वेटरनरी साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi -राजस्थान सामान्य ज्ञान

PART – 1

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • मुगल राजपूत संबंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • महत्वपूर्ण किले, स्मारक एवं संरचनाएं
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवताओं
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • 1महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधिया, 1857 का जन आंदोलन
  • कृषि एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का राजनीतिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष संदर्भ में

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi -राजस्थान का भूगोल

  • स्थिति एवं विस्तार
  • मुख्य भौतिक विभाग – मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश
  • अपवाह तंत्र
  • जलवायु
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि – जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • पशुधन
  • बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • सिंचाई परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  • परिवहन
  • खनिज संपदा

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – Part B,   Veterinary Science

  • पशु चिकित्सा का परिचय
  • पशुपालन विस्तार 
  • पशु पोषण का परिचय
  • पशु प्रबंधन
  • पशु प्रजनन और आनुवंशिकी
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा एनाटॉमी।
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा शरीर क्रिया विज्ञान और जैव रसायन।
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा।
  • लघु पशु चिकित्सा सर्जरी।
  • परिचयात्मक पशु प्रबंधन।
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन और
  • परिचयात्मक पशु प्रजनन।
  • परिचयात्मक पशु चिकित्सा
  • औषधी विज्ञान आदि।

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus Pdf Download

यदि आप RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

RSMSSB LIVE STOCK ASSISTANT SYLLABUS

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – सैलरी

RSMSSB पशुधन सहायक भर्ती 2022 के माध्यम से राजस्थान के पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के रूप में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स स्तर 8 के अनुसार 26, 300 से लेकर 85,500 रुपए मूल वेतन के रूप में दिए जाएंगे तथा मूल वेतन के अलावा इन उम्मीदवारों को अन्य कई प्रकार की भत्ते व फंड भी दिए जाएंगे।

जो भी उम्मीदवार RSMSSB Live Stock Assistant सैलरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने संदेह को क्लियर करें।

पे लेवल08
पे बैंडPB-1(5200-20200)
ग्रेड पे2800
वेतनमान26,300 रुपये से 85,500 रुपये तक
एलएसए मूल वेतन26,300 रूपये
एलएसए अधिकतम वेतन85,500 रुपये
महंगाई भत्ता (डीए)7,364 रुपये (28% Of Basic Pay)
मकान किराया भत्ता (एचआरए)2,104 रुपये से 6,312 रुपये तक (08-24%) Basic Pay
परिवहन भत्ता (टीए)दूरी के अनुसार

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi- Additional Perks & Benefits

  • HRA – हाउस रेंट अलाउंस
  • DA – महंगाई भत्ता
  • TA – यात्रा भत्ता
  • डिजिटल कार्य भत्ता
  • PF (बेसिक का 10%)
  • NPS (मूल + डीए का 10%)
  • Income Tax (आयकर)

RSMSSB Live Stock Assistant Syllabus 2022 In Hindi – महत्वपूर्ण FAQ

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा कोई उम्मीदवार कितने बार दे सकता है?

RSMSSB के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है

RSMSSB Live Stock Assistant सिलेबस 2022 कैसे डाउनलोड करें?

उपर पोस्ट में दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से RSMSSB Live Stock Assistant आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, सिलेबस कैटेगरी पर क्लिक करें और RSMSSB Live Stock Assistant को डाउनलोड करें।
उसके बाद RSMSSB Live Stock Assistant सिलेबस पर जाएं और जानकारी को दोबारा जांचें।
RSMSSB Live Stock Assistant सिलेबस पीडीएफ हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, वहाँ से भी आप डाउनलोड कर सकतें हैं।

क्या RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही है।

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछें जाते है।

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न किस विषय से पूछे जाते हैं?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न वेटरनरी साइंस से पूछे जाते हैं, वेटरनरी साइंस विषय से कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या महिला उम्मीदवार RSMSSB पशुधन सहायक परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्य हैं?

हां, महिला उम्मीदवार RSMSSB पशुधन सहायक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

RSMSSB पशुधन सहायक परीक्षा के लिए योग्य होने की अधिकतम आयु सीमा क्या है?

RSMSSB  पशुधन सहायक परीक्षा के लिए योग्य होने की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

RSMSSB Live Stock Assistant सलेक्शन प्रोसेस क्या है?

लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

RSMSSB Live Stock Assistant पद पर भर्ती होने के लिए क्या-क्या करना होगा?

RSMSSB Live Stock Assistant लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए , सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराना होगा, यदि आप यह दोंनो चरण आसानी से पास कर लेते हैं, तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में न्युनतम पासिंग मार्क क्या है?

RSMSSB Live Stock Assistant परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क 40 प्रतिशत है।

Leave a Comment