EPFO SSA Syllabus In Hindi 2024 | ईपीएफओ एसएसए सिलेबस

EPFO SSA Syllabus In Hindi : जो भी उम्मीदवार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत सामाजिक सुरक्षा सहायक पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उन सभी उम्मीदवारों को EPFO SSA Syllabus का सम्पूर्ण जानकारी होनी बेहद ही जरूरी हैं। क्योकि ईपीएफओ एसएसए सिलेबस का पूरा ज्ञान होगा तो आप अन्य उम्मीदवारों के मुक़ाबले ज़्यादा ज़्यादा अंक प्राप्त कर सेलेक्शन ले पायेंगे।

EPFO SSA परीक्षा पास करने के लिये अपनी तैयारी EPFO SSA Syllabus In Hindi और Exam Pattern के अनुसार करें।

EPFO SSA Syllabus

ईपीएफओ एसएसए सिलेबस का संछिप्त विवरण

आयोग का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
पद का नामसामाजिक सुरक्षा सहायक
(SSA)
श्रेणीSyllabus
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा, कौशल परीक्षा
परीक्षा मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.Epfindia.Gov.In

EPFO SSA Selection Process

ईपीएफओ एसएसए की परीक्षा निम्न दो चरणों में आयोजित होगी। पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी इसमें पास उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है।

  • स्टेप 1- ऑनलाइन परीक्षा
  • स्टेप 2- कंप्यूटर स्किल टेस्ट (कंप्यूटर डाटा एंट्री टेस्ट)

EPFO SSA Exam Pattern

EPFO सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA)

  • इस परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कुल 600 अंको की होती हैं।
  • इस परीक्षा की समय अवधि 2 घण्टे 30 मिनट की होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य योग्यता30120
सामान्य ज्ञान / सामान्य जागरूपता30120
गणित30120
सामान्य अंग्रेजी 50200
कंप्यूटर साक्षरता1040
कुल150600

EPFO SSA Syllabus In Hindi 2024

ईपीएफओ एसएसए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी नीचे की तरफ दी गई है, जिसको पढ़ के आप अपने परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

EPFO SSA General Aptitude Syllabus In Hindi – सामान्य योग्यता

  • गणितीय तर्कशक्ति
  • घड़ी तथा कैलेण्डर
  • शृंखला परीक्षण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • क्रम परीक्षण
  • लुप्त पदों को भरना
  • सादृश्यता या समानता
  • वर्गीकरण या विषमता
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
  • क्रम वेवस्था
  • वेन डायग्राम
  • संबंध अवधारणा
  • शब्दो का तार्किक क्रम, इत्यादि।

सामान्य ज्ञान/ सामान्य जागरूगता

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राज्यव्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विभिन्न तथ्य एवं आंकड़े
  • खेल
  • पुरस्कार और सम्मान
  • करेंट अफेयर्स, इत्यादि।

EPFO SSA Math Syllabus

  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि व्याज
  • कार्य और समय
  • चाल, समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • लाभ एवं हानि
  • टेबल & ग्राफ
  • संख्या पध्दति
  • साधारण एवं दसमलव भिन्न
  • सरलीकरण
  • वर्गमूल एवं घनमूल
  • एलसीएम एवं एचसीएफ़
  • औसत
  • प्रतिशतता, इत्यादि।

EPFO SSA English Syllabus

  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active / Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in The Blanks
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Odd Sentence
  • Spot The Error
  • Para Jumbles
  • Infrence
  • Connectors
  • Idioms & Phrases, etc.

EPFO SSA Computer Syllabus

  • इंटरनेट
  • M.S. ऑफिस
  • शॉर्ट कट की
  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ी
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर भाषा
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • कंप्यूटर & नेटवर्क सिक्योरिटी
  • DBMS बेसिक, इत्यादि।

EPFO SSA Syllabus PDF Download

यदि आप EPFO SSA Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप ईपीएफओ एसएसए सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए EPFO SSA Syllabus Pdf लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

EPFO SSA Skill Test | कौशल प्रशिक्षण टेस्ट

सामाजिक सुरक्षा सहायक के CBT परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के टाइपिंग स्पीड की जाँच की जाती है,टाइपिंग परीक्षा को पास होने कि लिए उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी की 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी की 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

EPFO SSA Syllabus In Hindi – FAQ

EPFO SSA Exam में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

EPFO SSAExam में कुल कितने प्रश्न व कितने अंक के पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 600 अंक के पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है।

EPFO SSA Exam किस मोड में आयोजित होगा?

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

EPFO SSA Exam में नेगेटिव मार्किग होती हैं या नहीं?

हाँ, इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

इस परीक्षा की समयावधि क्या है?

EPFO SSA परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मीनट का समय मिलता है।

EPFO SSA Exam की चयन प्रक्रिया क्या है?

इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया के स्टेप-1 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्टेप 2- कंप्यूटर स्किल टेस्ट होता है।