Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 in Hindi | बीपीएससी टीचर सिलेबस

Bihar BPSC Teacher Syllabus In Hindi 2024: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, (PGT/TGT) के पदों पर भर्ती के लिए Bihar BPSC Teacher ऑनलाइन आवेदन फॉर्म किया जाता है, यदि आप इस पद पर चयनित होना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी बिहार टीचर सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar BPSC Teacher syllabus In Hindi और Exam Pattern की पूर्ण जानकारी देंगे।

Bihar BPSC Teacher Syllabus

बिहार बीपीएससी टीचर सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामप्राथमिक शिक्षक, PGT/TGT
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
श्रेणीSyllabus
लेख का नामBihar BPSC Teacher Syllabus in Hindi
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in

Bihar BPSC Teacher Selection Process

बिहार बीपीएससी लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक के पदों पर भर्ती होने के लिए प्रथम चरण में लिखित परीक्षा पास करनी होगी, लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Bihar BPSC Teacher Exam Pattern 2024

इस लेख में हम आपको Bihar BPSC Teacher पद के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है जिसको पढ़कर आप अपनी तैयारी सही दिशा में और सही ढंग से करके परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

  • इस परीक्षा में कुल बहुबकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान हैं।
  • यदि आप प्राथमिक शिक्षक या TGT/PGT में से किसी भी परीक्षा में भाग लेते है तो आपको भाषा यानी लैंग्वेज का पेपर देना अनिवार्य होगा।
  • BPSC शिक्षक परीक्षा में पास होने के लिए आपको न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
  • भाषा का प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा, भाग 1 में 25 प्रश्न तथा भाग II में 75 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
क्रमश.विषय का नामकुल प्रश्नपरीक्षा का समयकुल अंकबिहार शिक्षक की योग्यता
1भाषा
(अर्हता)
भाग 1 से – 100
प्रश्न
भाग 2 से 25 प्रश्न
भाग 3 -75 प्रश्न
02भाग 1 से 100
अंक
भाग 2 से 25 अंक
भाग 3 से 75 अंक
प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापकों के लिए
2सामान्य अध्ययन120 प्रश्न2 घंटे120 अंकप्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 1 से 5)
3विषय एवम् सामान्य अध्ययनभाग 1 से 120 प्रश्न
भाग 2 से 80 प्रश्न
भाग 3 से 40 प्रश्न
02 घंटेभाग 1 से 120 अंक
भाग 2 से 80 अंक
भाग 3 से 40 अंक
माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 9 से 10)
4विषय एवम् सामान्य अध्ययनभाग 1 से 120 प्रश्न
भाग 2 से 80 प्रश्न
भाग 3 से 40 प्रश्न
02 घंटेभाग 1 से 120 अंक
भाग 2 से 80 अंक
भाग 3 से 40 अंक
उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 11 से 12)

Bihar Civil Court Syllabus

Bihar BPSC Teacher Syllabus in Hindi

प्रश्न पत्रविषय का नामसिलेबस
1भाषा
(अर्हता)
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-1 एवं भाग-II
• भाग- 1- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (Common) होगा।
• भाग- II हिन्दी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी
एक भाषा का चुनाव करना होगा।
इस परीक्षा के दोनों पेपर को मिलाकर कम से कम 30 % अंक पाना अनिवार्य है।
2सामान्य अध्ययनप्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 अध्यापकों के लिए– Bihar Primary Teacher Syllabus
• इसमें प्राथमिक गणित, रिजनिंग, सामान्य अध्ययन, करेंट अफ़ेयर्स, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय, आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण इत्यादि विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे।
•सामान्य अध्ययन के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे।
3विषय एवम् सामान्य अध्ययनमाध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 10 अध्यापकों के लिए
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा – भाग 1 एवम् भाग 2
• भाग- 1 – एक विषय आधारित पेपर है। जिसमे से उम्मीदवारों को हिन्दी, बांग्ला, उर्दू , संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान में से किसी का चुनाव करना होगा और उसका पेपर देना होगा।
•विषय माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के सिलेबस सम्बन्धित होंगे।
•भाग-2- सामान्य अध्ययन पेपर होगा जिसमे प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता सामान्य विज्ञान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे।
4विषय एवम् सामान्य अध्ययनउच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 से 12 अध्यापकों के लिए
यह पत्र दो भाग में होंगे – भाग-1 एवं भाग-2
भाग-1 एक विषय आधारित पेपर होगा।जिसने नाम है – हिन्दी, उर्दू , अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र समाज शास्त्र, मनोविज्ञान दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता, इत्यादि।
•भाग-2- सामान्य अध्ययन पेपर होगा जिसमे प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे।

Bihar STET Syllabus In Hindi

BPSC Teacher Syllabus PDF Download

यदि आप बीपीएससी टीचर सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए BPSC Teacher Syllabus PDF लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Bihar BPSC Teacher Syllabus in Hindi – FAQ

बीपीएससी टीचर परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जातें हैं?

बीपीएससी टीचर परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Bihar BPSC Teacher Exam में कुल कितने विषय से प्रश्न आते हैं?

इस परीक्षा में कुल 2 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या बिहार बीपीएससी टीचर परीक्षा में माईनस मार्किंग होती है?

हाँ, इस परीक्षा में माईनस मार्किंग होती है।

Bihar BPSC Teacher Exam के लिए कितना समय मिलता है?

बिहार बीपीएससी टीचर लिखित परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।

बिहार बीपीएससी टीचर सिलेबस क्या है?

बिहार बीपीएससी टीचर लिखित परीक्षा में भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान,संगीत और उद्यमिता इत्यादि, विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

बिहार बीपीएससी टीचर परीक्षा में इंटरव्यू होता है?

नही, बिहार बीपीएससी टीचर परीक्षा में इंटरव्यू नही होता है।

क्या बीपीएससी टीचर परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है?

हां, बीपीएससी टीचर भर्ती में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा में 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।