Up Scholarship Renewal 2023 | यूपी छात्रवृत्ति को रिन्यूअल कैसे करे

Up Scholarship Renewal 2023 : आज हम इस पोस्ट से उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति में Renewal Login क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी दी जाएगी और यह बताया जाएगा कि आप Renewal Login कैसे अपने मोबाइल फोन व लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं।

उससे पहले उत्तर प्रदेश में वितरित छात्रवृत्ति के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हैं जिसे सभी छात्रों को समझना चाहिए। उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के द्वारा हर साल छात्रों को उनकी फीस रिफंड की जाती है इसमें हर वर्ष छात्रों से उनके पुराने छात्रवृत्ति फॉर्म को हर रिनुअल कराया जाता है। जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि छात्र वर्तमान समय में उसी संस्था में अध्ययन कर रहा है या नहीं यदि कोई छात्र रिनुअल लॉगइन नहीं करता है तो उसका फॉर्म स्थाई रूप से हटा दिया जाता है।

Up Scholarship Renewal 2023

Renewal Login केवल वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने प्रथम वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया हो रिनुअल लॉगइन करने के लिए छात्रों को पिछले वर्ष में प्राप्त पुरान कवर प्राप्तांक को भरना होता है और साथ ही अन्य कई जानकारियों को Renewal Login के मदद से अपडेट किया जा सकता है।

वह छात्र जो रिनुअल लॉगइन कर देते हैं उनकी छात्रवृत्ति फ्रेश लॉगिन वाले छात्रों की तुलना में पहले आती है क्योंकि उनको सरकार की तरफ से अलग वरीयता प्रदान की जाती है।

Renewal Login 2023 का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामSocial Welfare Department, Uttar Pradesh
छात्रवृत्ति जारी तिथिFebruary 2023
आवश्यक दस्तावेजरजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड , जन्मतिथि, पिछले वर्ष की मार्कशीट
लेख का नामUP Schlorship Renewal Login 2023
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
अधिकारिकScholarship.up.gov.in

Important Documents For Up Scholarship Renewal

पिछले वर्ष के मार्कशीट की छायाप्रतिरजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड
एडमिशन की तारीखआधार कार्ड

Up Scholarship में Renewal Login कैसे करें?

रिनुअल लॉगइन करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर कर उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म में रिनुअल लॉगइन कर सकते हैं और अपना आवेदन सफलतापूर्वक अपडेट कर सकते हैं वे स्टेप्स निम्नवत है :

  • सर्वप्रथम छात्रों को गूगल पर up Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.up.gov.in सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना और इस में स्थित स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Up Scholarship Renewal 2023
  • स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें उन्हें Renewal Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को प्रथम वर्ष में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और उनकी जन्मतिथि फील कर कर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना और रिनुअल लॉगइन के लिए सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेना हैं।
Up Scholarship Renewal 2023
  • लॉग इन करने के पश्चात पिछले वर्ष में प्राप्त कुल अंकों को तथा संपूर्ण पूनम को भर देना है वह वर्तमान सेमेस्टर या ईयर में एडमिशन तारीख को भी अपडेट करना है।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के पश्चात फाइनल सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना और आवेदन को अंतिम रूप दे देना है।
  • 3 कार्य दिवस के बाद इस आवेदन को अपने संस्थान में जमा कर देना जिसके बाद संस्था द्वारा इसे समाज कल्याण विभाग को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा और छात्रवृत्ति आने लगेगी।

Important Links Of Up Scholarship 2023

New RegistrationClick Here
Renewal Login Pre Matric StudentClick Here
Renewal Login Intermediate StudentClick Here
Renewal Login Post Matric Other than Intermediate StudentClick Here
Renewal Login Postmatric Other State StudentClick Here

Up Scholarship Renewal Login 2023 FAQ

Up Scholarship में Renewal Login कैसे करें।

up Scholarship को रिनुअल करने के लिए सबसे पहले छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर कर रिनुअल लॉगइन कर लेना है और मांगी गई सभी जानकारियों को फुल कर देना है तथा फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।

Up Scholarship Renewal करने के लिए आवश्यक Document कौन कौन से है?

रिनुअल लॉगइन करने के लिए पिछले वर्ष की मार्कशीट व वर्तमान समय में एडमिशन की तारीख तथा पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और जन्मतिथि होना अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति कितने छात्रों को दी जाती है?

55 लाख से 56 लाख तक

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Scholarship.up.gov.in

Leave a Comment