UP Police Assistant Operator Syllabus 2024 In Hindi

UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार इस पद पर चयनित होना चाहते हैं उनको यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर की लिखित परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 8 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2024 और Police Assistant Operator Exam Pattern की पूरी जानकारी देने वाले है, जिसको फॉलो करके आप लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सलेक्शन ले सकते हैं।

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर सिलेबस की जानकारी

आयोग का नामUttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB)
भर्ती का नामUP Police Assistant Operator Recruitment
लेख का नामUP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक फिजीकल परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल परीक्षा
कुल प्रश्न400 प्रश्न
नेगेटिव मार्किंगनही होगी
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in

UP Police Assistant Operator Selection Process

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन किए है उनकी पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी इसमें सफल उम्मीदवारों को PST और शारीरिक परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें दौड़, शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर चयन प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक फिजीकल परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

UP Police Assistant Operator Exam Pattern 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर लिखित परीक्षा में कुल 4 विषय से 400 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, नीचे की तरफ UP Police Assistant Operator Exam Pattern विस्तृत जानकारी दी गई है जिसको आप देख सकते हैं।

  • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • ऑफलाइन परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल कई टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे जो है, सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, रीजनिंग, गणित, मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक।
  • इस परीक्षा में कुल 400 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 400 अंको की होगी।
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा 02:30 घण्टे ( 150 मिनट ) की होगी ।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य हिंदी100100
विज्ञान/सामन्य ज्ञान100100
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100100
मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा100100
कुल प्रश्नों की संख्या और अंक400400

UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2024

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के लिखित परीक्षा जारी कर दी गई, जो की 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित होना चाहते हैं वे अपनी तैयारी नीचे दिए UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2024 के अनुसार करें ताकि सभी प्रश्नों को हल करके आसानी से सलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को UP Police Syllabus से पूर्ण परिचित होना चाहिए, यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण लिखित परीक्षा है। इसमें विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी शामिल हैं।

UP Police Assistant Operator Hindi Syllabus

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
  • विलोम
  • अनेकार्थी शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करन
  • सर्वनाम, विशेषण
  • पर्यायवाची
  • क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस, छन्द, अलंकार
  • अपठित बोध।
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • विविध, इत्यादि।

UP Police Assistant Operator Science Syllabus

  • ईकाईयाँ मापन एवं आयाम
  • सदिश एवं अदिश राशियाँ
  • बल व गति के नियम
  • कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा
  • ग्रहों और उपग्रहों की गति
  • जल
  • वैद्युत-रासायनिकी
  • कार्बनिक यौगिक और प्लास्टिक, इत्यादि।

UP Police Assistant Operator General Knowledge Syllabus

  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एफ०डी०आई० (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट)
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल
  • प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक
  • उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति
  • उ0प्र0 की राजस्व पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  • कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, इत्यादि।

UP Police Assistant Operator Math Syllabus

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • ल0 स0
  • म0 स0
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • डिस्काउंट
  • ब्याज
  • औसत
  • कार्य और समय
  • पाइप और टंकी
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग
  • विविध, इत्यादि।

UP Police Assistant Operator Mental Ability Test Syllabus 2024

  • तार्किक आरेख
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, इत्यादि।

मानसिक अभिरूचि परीक्षा (Mental Aptitude Test)

  • जनहित
  • कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • विधि का शासन
  • पुलिस प्रणाली
  • पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, इत्यादि।

बुद्धिलब्धि परीक्षा ( IQ Test)

  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय-क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख
  • चार्ट सदृश परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था, इत्यादि।

तार्किक परीक्षा (Reasoning Test)

  • उम्र पर आधारित प्रश्न
  • पाइप टंकी
  • क्रम व्यवस्था
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • विभेदन क्षमता
  • अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, इत्यादि।

UP Police Assistant Operator Syllabus PDF Download कैसे करें?

यदि आप यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए UP Police Assistant Operator Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Assistant Operator Syllabus FAQ

UP Police Assistant Operator Exam कब है?

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर की परीक्षा 1 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 8 फरवरी 2024 तक होगी।

UP Police Assistant Operator Syllabus PDF Download कैसे करें?

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर सिलेबस पीडीएफ को आप UPPRPB के आधिकारिक वेबसाइट या इस पोस्ट में दिए पीडीएफ डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Assistant Operator चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पद पर चयनित होने के लिए, लिखित परीक्षा और पीईटी परीक्षा, पीएसटी और दस्तावेज परीक्षा पास करनी होगी।

UP Police Assistant Operator Exam में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा में कुल 4 अलग अलग टॉपिक से 400 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP Police Assistant Operator Syllabus क्या है?

UP Police Assistant Operator परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, रीजनिंग, गणित, मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं।

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

यह परीक्षा कुल 400 अंको की होती है।

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नही , यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।