UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi, यूपी पुलिस सिलेबस पीडीएफ

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi – उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस 2023 की भर्ती जल्द आने वाली है, इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती खबरों में लगातार बनी हुई है इसलिए कहा जा रहा है कि मार्च के महीने में यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी कर दिया जाएगा।

जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसके माध्यम से आप यूपी पुलिस में भर्ती हो सकते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है और माना जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 से शुरू होगी(संभावित) इस यूपी पुलिस भर्ती के तहत कुल लगभग 26,000+ पद भरे जा सकते है|

UP Police Constable Syllabus 2022 In Hindi
UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi

जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi और UP Police Constable Exam Pattern और Up Police Constable Selection process के बारे में विस्तार से पता होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना सिलेबस की गहराई के बारे में जानें आप परीक्षा में बेहतर स्कोर नहीं कर पाएंगे।

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

यूपी पुलिस परीक्षा आयोजन कर्ताउत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB)
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
कुल पदों की संख्या26,000+ पद
जॉब प्रकारराज्य स्तरीय
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश
परीक्षा का मोडऑफलाइन लिखित परीक्षा
कुल प्रश्नों की संख्या150
परीक्षा समय2 घण्टा
नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की होती है (यानी कि 4 गलत प्रश्न होने पर 1 सही प्रश्न कट जाएगा)
भर्ती आवेदन मोडऑनलाइन
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के विषयगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग
लेख का नामUP Police Syllabus 2023 In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppbpb.gov.in/

UP police Constable Recruitment Selection Process (चयन प्रक्रिया)

यूपी पुलिस कांस्टेबल की यह परीक्षा कुल निम्नलिखित चरणों मे सम्पन्न होती है, जो उम्मीदवार इन चरणों को सफलता पूर्वक पास कर लेता है उसका चयन यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर सफलता पूर्वक हो जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए नीचे दिए चरणों से गुजरना होगा, चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित 4 चरणों मे भर्ती बोर्ड द्वारा पूरा किया जाता है|

  • लिखित परीक्षा
  • पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  • चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट
  • यूपी पुलिस चयन प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें।

Up police exam pattern 2023

नीचे की तरफ हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) आयोग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम पैटर्न की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए हैं, जो कि आने वाली परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहतें है वो इस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में शामिल हो जाएं।

  • उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिया जाएगा, जिसमे एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) का समय मिलता है।
  • परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों (सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, और मानसिक योग्यता /तर्क) से प्रश्न आते हैं।
  • पुलिस परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे, मतलब की 1/4 की माईनस मार्किंग है।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध रहेगा उम्मीदवार अपने सुविधा के अनुसार किसी भी एक भाषा के प्रश्न को कर सकता है।
  • यूपी पुलिस परीक्षा में सामान्य हिंदी से 37 गणित से 38 सामान्य ज्ञान से 38 रीजनिंग से 37 प्रश्न पूछें जाएंगे।
विषय के नाम प्रश्नों की संख्या अंक
General Science (सामान्य ज्ञान)3876
General Hindi (सामान्य हिन्दी)3774
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3876
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
3774
कुल योग 150300

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में चार अलग-अलग विषय से प्रश्न पूछे जाते है, अर्थात्; सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, और मानसिक योग्यता / इंटेलिजेंस / रीजनिंग, यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की विस्तार जानकारी के लिये कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi – सामन्य ज्ञान (General Knowledge)

यूपी पुलिस कांस्टेबल सामान्य ज्ञान सिलेबस :- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय से पपूछें जाने वाले सभी टॉपिक की जानकारी नीचे की तरफ विस्तार पूर्वक दी गई है:-

  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • व्यापार एवं वाणिज्य
  • जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
  • भारतीय और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाएँ
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  • वस्तु एवं सेवा कर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश / राजधानियाँ / मुद्राएँ
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खोजें और अनुसंधान
  • किताबें और उसके लेखक
  • आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद,
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समकालीन विषय
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • प्रदर्शन और उसका प्रभाव
  • साइबर अपराध
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

UP Police Constable Syllabus 203 In Hindi – हिंदी (Hindi)

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम-चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस
  • छन्द
  • अलंकार आदि
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • .विविध :-

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi – Numeric abilities(संख्यात्मक क्षमता/गणित)

  • Number system(नंबर सिस्टम)
  • simplification(सरलीकरण)-
  • Decimal and fraction(दशमलव और भिन्न)
  • Ratio and proportion(अनुपात और समानुपात)
  • Percentage(प्रतिशत)
  • Profit and loss(लाभ और हानि)
  • Discount(बट्टा)
  • simple interest(साधारण ब्याज)
  • compound interest(चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Partnership(साझेदारी)-
  • Average(औसत)
  • Time and work(समय और कार्य)
  • Speed, time and distance(समय चाल और दूरी)
  • use of Tables and graphs(टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग)
  • Mensuration(क्षेत्रमिति)
  • Arithmetic Computations and Other Analytical Functions(अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य)
  • Miscellaneous (विविध)

UP Police Constable Syllabus In Hindi – Mental abilities(मानसिक अभियोग्यता आईक्यू)& Reasoning abilities (तार्किक अभियोग्यता)

NON-VERBAL

  • Logical diagram (लॉजिकल डायग्राम)
  • symbol-relative explanation(सिंबल- सापेक्षता व्याख्या)
  • Perception test(पर्सेप्शन टेस्ट)
  • Word formation test(वर्ड फोरमेशन टेस्ट)
  • letter and number series (पत्र और संख्या श्रृंखला)
  • Right and alphabet(राइट और वर्णमाला)
  • Anology(एनालॉजी)
  • Common sense test(सामान्य भावना परीक्षण)
  • Direct comprehension test(प्रत्यक्ष बोध परीक्षण)
  • Logical explantory data(लॉजिकल व्याख्यात्मक डेटा)
  • Forceful argument (फोर्सफुल आर्गुमेंट)
  • determine implicit meaning (निहित अर्थों का निर्धारण करना)

UP Police Constable Syllabus In Hindi – तार्किक क्षमता

  • relationship and analogy test(संबंध और सादृश्यता परीक्षण)
  • finding the dissimilar(डिसिमिलर को खोजना)
  • series completion test ( श्रृंखला पूर्णता परीक्षण)
  • coding- decoding(कोडिंग-डिकोडिंग)
  • direction sense test( डायरेक्शन सेंस टेस्ट)
  • blood relation (रक्त संबंध)
  • problem based on letters (अक्षरों के आधार पर समस्याएं)
  • time sequence test( टाइम सीक्वेंस टेस्ट)
  • ven diagram(वेन आरेख)
  • mathemetical ability test(गणितीय क्षमता परीक्षण)
  • arranging(क्रम व्यवस्था करना )
  • analogy (सादृश्य)
  • similarties( समानताएँ)
  • difference(मतभेद)
  • space visualization(स्पेस विजुअलाइजेशन)
  • problem solving(समस्या को सुलझाना)
  • Analysis and Decisions(विश्लेषण और निर्णय)
  • Decision making(निर्णय निर्माण)
  • visual memory(विजुअल मेमोरी)
  • discrimination(भेदभाव)
  • Observation(अवलोकन,)
  • Concepts( अवधारणाएं,)
  • Verbal and data classification,(मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण)
  • Arithmetic Number Series(अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Ability to deal with abstract ideas and symbols and their relationships (अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके रिश्ते से निपटने के लिए क्षमता)

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi -Mental Abilities(मानसिक अभियोग्यता आईक्यू)

  • जनहित
  • कानून और व्यवस्था
  • सांप्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • कानून का नियम
  • अनुकूलता की क्षमता
  • व्यावसायिक जानकारी
  • पुलिस प्रणाली
  • समकालीन पुलिस मुद्दे
  • रुचि का पेशा
  • मानसिक कष्ट
  • लिंग संवेदनशीलता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता इत्याद।

UP police Constable Syllabus 2023 Pdf Download

यदि आप  UP police Constable Syllabus 2023 pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए  UP police Constable Syllabus 2023 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UP police Constable Syllabus 2023 Pdf

Up Police Recruitment Eligibilities


उत्तर प्रदेश पुलिस पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी बोर्ड द्वारा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए जनरल जाती की उम्र सीमा 23 वर्ष तक है की वही उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार इस फॉर्म को 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष की आयु तक भर सकते हैं।

Female Constables :- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए महिला कांस्टेबल बनने के लिए महिलाओं की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए, अन्य जातियों को अलग से छूट प्रदान की जाएगी।

UP Police Physical Standards for Male Constable

Height/ऊँचाई पुरुष कीसीना/ Chest
168 सेंटीमीटरजनरल और ओबीसी उम्मीदवार नॉर्मल 79 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर
SC/ST उम्मीदवार नॉर्मल 77 सेंटीमीटर और फुलाव के साथ 82 सेंटीमीटर होना चाहिए

नोट:- पुरुष उम्मीदवारों को 5 सेंटीमीटर सीने में फुलाव 5 सेंटीमीटर अनिवार्य है।

UP Police Physical Standards for Female Constable

ऊँचाई/ Height :

  • यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • ST वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • फिजिकल के समय महिला उम्मीदवारों का वजन न्युनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

Up police constable recruitment salary

Up Police Constable Salary :- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों को 2000 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200-20200 के वेतनमान में भर्ती किया जाता है। हालांकि, सातवें वेतन आयोग के लागू होने से यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन में वृद्धि हुई है, सातवें वेतन के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए इन-हैंड वेतन लगभग 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच मिलेगी।

वेतनमान9,300 रुपये से 34,800/- रुपये
ग्रेड पे 4,200/- रुपये
महंगाई भत्ते और एचआरए13,500/- रुपये
सकल मासिक वेतन27,900 to 104400/- रुपये
कटौती म4000 to 24000/- रुपये
इन-हैंड यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल वेतन20200 to 80400/- रुपये

UP Police Constable Salary – Additional Perks & Benefits

यूपी पुलिस कांस्टेबल में भर्ती हुए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार विभिन्न भत्ते मिलते है जो नीचे की तरफ दिए गए है, जिसको ध्यान से पढ़े।

  • नकदीकरण छोड़े (Leave Encashment)
  • सुविधा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) (House Rent Allowance)
  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
  • चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)
  • यात्रा भत्ता (Travel Allowance)
  • टुकड़ी भत्ता (Detachment Allowance)
  • स्वीकार्यता, क्वांटम और कम्यूटेशन
  • उच्च पदवी भत्ता (High Altitude Allowance)
  • नगर प्रतिपूरक भत्ता

UP Police Constable Syllabus 2023 In Hindi FAQ

क्या परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित होती है।

क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 में नकारात्मक अंकन/नेगेटिव मार्किंग का प्रवधान है?

यूपी पुलिस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नकारात्मक अंक/नेगेटिव मार्किंग होती है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पूरा पढ़े।

यूपी पुलिस की सैलरी कितनी है?

यूपी पुलिस के लिए वेतन 20200 रुपये से लेकर 80400 रुपये तक होता है शुरुआत में 28,000 रुपये मिलेंगे फिर समय के साथ वेतन बढ़ता रहेगा।

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी भी संस्थान से 12 वी ( इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए।

क्या यूपी पुलिस का वेतन समय के साथ बढ़ता है?

हाँ, यूपी पुलिस का वेतन समय-समय के अनुसार बढ़ता हैं, वेतन के अनुसार भत्ता भी बढ़ाता है।

क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल का वेतन स्थान के अनुसार बढ़ता रहता है?

हां, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भिन्नता के कारण यूपी पुलिस कांस्टेबल का वेतन पोस्टिंग के स्थान के अनुसार थोड़ा बदलता रहता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण और मानसिक योग्यता / खुफिया / तर्क इत्यादि कुल चार खण्ड है।

यूपी पुलिस पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ कितनी है?

यूपी पुलिस के लिए पुरुषों को 4800 मीटर यानी की 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है।

यूपी पुलिस महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ कितनी है?

यूपी पुलिस महिलाओं के लिए फिजिकल दौड़ 2400 मीटर यानी 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है।

यूपी पुलिस भर्ती में किन-किन जातियों को उम्र में छूट मिलती है?

यूपी पुलिस भर्ती में उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाती है।

यूपी पुलिस भर्ती में जनरल उम्मीद्वारो की उम्र क्या है?

यूपी पुलिस के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष तक होनी चाहिए।

यूपी पुलिस के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कितनी होनी चहिए?

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

यूपी पुलिस के लिए महिलाओं की लंबाई कितनी होनी चहिए?

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए, ST वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट जैसे- ऑनलाइन फार्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस, योजना की प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment