UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi & New Exam Pattern,Syllabus PDF

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, uttar pradesh public service commission (uppsc) के द्वारा pcs j के तहत सिविल जज के 303 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस लेख के जरिये हम आपको UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi और UP PCS J Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो उम्मीदवारों के लिए जरूरी और उपयोगी हैं।

UP PCS J Syllabus
UP PCS J Syllabus In Hindi

जो भी उम्मीदवार इस पद की योगता रखते हैं और उत्तर प्रदेश में सिविल जज बनने का सपना देख रहे हैं वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करके तैयारी में जुट जाएं ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर मेरिट में सबसे उपर रहें, UPPSC Civil Judge Exam में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को UP PCS J Syllabus In Hindi और UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, uttar pradesh public service commission (uppsc)
पद का नामसिविल जज
Uppsc civil judge चयन प्रक्रियाप्रारम्भिक परीक्षा +मुख्य परीक्षा+ इंटरव्यू
परीक्षा शुरू होने की तिथिAdmit card आने के बाद
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश
लेख का नामUP PCS J Syllabus In Hindi
लेख कैटेगरीsyllabus
परीक्षा मोडऑफलाइन (पेन और पेपर पर आधारित)
माईनस मार्किंगNo
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्याप्रारम्भिक परीक्षा (अनिर्धारित)
मुख्य परीक्षा (अनिर्धारित)
कुल अंकप्रारम्भिक परीक्षा (450 अंक)
मुख्य परीक्षा (1000 अंक)
साक्षात्कार (100 अंक)
न्युनतम पासिंग अंकcategory wise
UPPSC CIVIL JUDGE PCS J syllabus official websiteuppsc.up.nic.in

UP PCS J Selection Process 2022-23

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Online form का आवेदन करने के बाद सभी उम्मीदवारों को पहले ऑफ़लाइन प्री परीक्षा देनी होगी। प्री लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए चयन होगा, उसके बाद मेंस परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और इस सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास होने बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन किये पदों पर भर्ती किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं-

  • लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक+मुख्य)
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
  • जिन उम्मीदवारों ने BA LLB डिग्री प्राप्त की है वे उम्मीदवार ही केवल इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J सलेक्शन प्रोसेस के निम्नलिखित चरण हैं-

  • सभी उम्मीदवार जो अंतिम तिथि को या उससे पहले अपेक्षित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करेंगे, उन्हें पात्रता शर्तों की जांच किए बिना लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के आयोजन के बाद, उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए अनुसूची के अनुसार उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
  • उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
  • यदि लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान हैं तो बी.एड/बी टी सी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को योग्यता में उच्च स्थान मिलेगा। फिर भी अगर दो उम्मीदवार एक ही रैंक पर हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को योग्यता में उच्च रैंक मिलेगा।
  • लिखितपरीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची वेबसाइट पर तथा उक्त योग्यता के आधार पर अपलोड की जाएगी; उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज की जांच और पात्रता शर्तों की जांच के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रत्येक श्रेणी के तहत मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के तहत पदों की संख्या का 3 गुना (तीन गुना) होगा।
  • ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट औऱ अकैडमिक मेरिट में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी।
  • चयन के लिए मेरिट सूची योगता शर्तों की जांच के बाद जारी होगी।

UP PCS J Pre Exam Pattern 2023

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam विषय के अनुसार आयोजित होती है। यह परीक्षा कुल 1550 अंकों की होती है, साथ ही UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam पैटर्न के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है इसको पढ़कर आप UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam पैटर्न की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे, साथ ही आपका कोई अन्य सवाल नही बचेगा।

साथ ही नीचे दिए टेबल के जरिये उम्मीदवारों को UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam Pattern 2022 देखने को मिलेगा।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी तथा अंग्रेजी एवं विधिशास्त्र विज्ञान।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोङ में आयोजित होती है।
प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंक
प्रथमसामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स300
द्वितीय विधिशास्त्र150
कुल अंक450 अंक

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Mains Exam Pattern 2023

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam विषय के अनुसार आयोजित होती है। यह परीक्षा कुल 1550 अंकों की होती है, साथ ही UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam पैटर्न के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है इसको पढ़कर आप UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam पैटर्न की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे, साथ ही आपका कोई अन्य सवाल नही बचेगा।

साथ ही नीचे दिए टेबल के जरिये उम्मीदवारों को UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam Pattern 2022 देखने को मिलेगा।

  • इंटरव्यू परीक्षा 100 अंकों की होती है
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी तथा अंग्रेजी एवं विधिशास्त्र विज्ञान।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोङ में आयोजित होती है।
प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंक
प्रथमसामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स200
द्वितीयअंग्रेजी100
तृतीयहिंदी100
चतुर्थविधि 1 (मौलिक विधि)200
पंचमविधि 2 (प्रक्रिया एवं साक्ष्य)200
षष्ठमविधि 3 (दण्ड, राजस्व एवं स्थानीय विधियाँ)200
कुल1000 अंक

UP PCS J Pre Syllabus 2023 In Hindi

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपी पीसीएस जे सिलेबस  से पूर्ण परिचित होना चाहिए जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो उन उम्मीदवारों को UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और किसी भी विषय को छोड़ने से बचना चाहिए, जो उम्मीदवार परीक्षा में सलेक्शन लेने की सोच रहें हैं वे अपनी तैयारी नीचे दिए सिलेबस के अनुसार करें और लगातार तैयारी अपने परीक्षा खत्म होने तक करते रहें।

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | General Knowledge

  • भारत का इतिहास और भारतीय संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • वर्तमान राष्ट्रीय मामले और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016
  • माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
  • घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005
  • महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013
  • गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम ,1994
  • गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, 1971
  • स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध), 1986
  • बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के विशेष सन्दर्भ में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता तथा महिलाओं एवं बालकों/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों सहित सामाजिक सुसंगति के विषय
  • भारत एवं विश्व
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • अंतर्राष्ट्रीय मामले तथा संस्थायें
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • संचार एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास

UP PCS J Pre Syllabus 2023 In Hindi | vidhishastra

इस प्रश्न पत्र में भारत में तथा विश्व में विशेष रूप से विधिक क्षेत्र में हो रही प्रतिदिन की घटनाएँ एवं विधियों पर सम्मत हो सकते हैं।

  • विधिशास्त्र
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय प्रकरण
  • भारतीय संविधान
  • संपत्ति अंतरण अधिनियम
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम
  • भारतीय दण्ड संहिता
  • सिविल प्रक्रिया संहिता
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • संविदा विधि

UP PCS J Mains Syllabus 2023 In Hindi

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपी पीसीएस जज मेंस सिलेबस से पूर्ण परिचित होना चाहिए जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो उन उम्मीदवारों को UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और किसी भी विषय को छोड़ने से बचना चाहिए, जो उम्मीदवार परीक्षा में सलेक्शन लेने की सोच रहें हैं वे अपनी तैयारी मेंस सिलेबस के अनुसार करें और लगातार तैयारी अपने मेंस परीक्षा खत्म होने तक करते रहें।

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | General Knowledge

  • भारत का इतिहास और भारतीय संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • वर्तमान राष्ट्रीय मामले और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016
  • माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
  • घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005
  • महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013
  • गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम ,1994
  • गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, 1971
  • स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध), 1986
  • बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के विशेष सन्दर्भ में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता तथा महिलाओं एवं बालकों/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों सहित सामाजिक सुसंगति के विषय
  • भारत एवं विश्व
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • अंतर्राष्ट्रीय मामले तथा संस्थायें
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • संचार एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | English

  • Essay
  • Summary Writing
  • Translation
  • Articles
  • Noun
  • Pronoun
  • Adjective
  • Verb
  • Adverb
  • Preposition
  • Conjunction
  • Tense
  • Voice
  • Direct and Indirect Narration

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | Hindi

  • निबन्ध
  • सारांश लेखन
  • अंग्रेजी का हिन्दी में अनुवाद
  • वर्ण विचार
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • तत्सम-तदभव
  • संज्ञा
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • अव्यय
  • पर्यावाची शब्द
  • विलोम शब्द

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Mains Syllabus In Hindi | विधि 1 (मौलिक विधि)

  • संविदा विधि
  • साझेदारी विधि
  • सुविधा अधिकार और अपकृत्यों सम्बन्धी विधि
  • सम्पत्ति के अंतरण से संबंधित विधि जिसमें विशेषकर उस पर लागू साम्या के सिद्धान्त सम्मिलित होंगें
  • न्याय एवं विनिर्दिष्ट अनुतोष का विधि के विशेष संदर्भ में साम्या के सिद्धान्त
  • मुस्लिम विधि
  • संवैधानिक विधि
  • हिन्दू विधि

नोट : 50 अंकों के प्रश्न केवल संवैधानिक विधि के सम्बन्ध में होंगे।

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | विधि 2 (प्रक्रिया एवं साक्ष्य)

  • साक्ष्य विधि
  • दण्ड प्रक्रिया संहिता
  • अभिवचन के सिद्धान्तों को सम्मिलित करते हुए सिविल प्रक्रिया संहिता
  • आरोपों और वाद बिन्दुओं व विरचना, गवाहों के साक्ष्यों के साथ व्यवहार की विधियों, निर्णयों का लेखन और वादों का संचालन

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | विधि 3 (दण्ड, राजस्व एवं स्थानीय विधियाँ)

  • भारतीय दंड संहिता
  • उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006
  • उत्तर प्रदेश शहरी भवन (किराये पर देने, किराये तथा बेदखली का विनियमन) अधिनियम, 1972
  • उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन अधिनियम, 2021
  • उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम
  • पंचायत राज अधिनियम
  • उत्तर प्रदेश चकबन्दी अधिनियम
  • उत्तर प्रदेश नगरीप (नियोजन और विकास) अधिनियम, 1973 और साथ ही साथ पूर्वोक्त अधिनियमों के अधीन बनायी गयी नियमावलियाँ।

नोट : दण्ड विधियों से सम्बन्धित प्रश्न 50 अंकों के होंगे, जबकि राजस्व और स्थानीय विधियों से सम्बन्धित प्रश्न 150 अंक के होंगे।

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Syllabus In Hindi 2022-23 Pdf Download

यदि आप  UP PCS J Syllabus PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए UP PCS J Syllabus 2023 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Previous Year Paper

यदि आप UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains exam में बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains exam Previous Year Paper का गहन अध्ययन करना ही पड़ेगा।

यदि आप UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Previous Year Paper pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप पेपर पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Previous Year Paper 2022-23 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi | UPPSC CIVIL JUDGE Salary

यदि आप uppcs सिविल जज के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर लेते हैं तो आपको दो स्तरों पर वेतन भुगतान दिया जाता है –

  1. यदि आपने LLB किया है तो आपको 70,000 रुपये प्रति महीने वेतन के रूप में प्रदान किये जाते हैं जिसमें DA और अन्य भत्ते भी सम्मिलित होते हैं।
  2. यदि आपने LLM किया है तो आपको 76,000 रुपये प्रति महीने वेतन के रूप में प्रदान किये जाते हैं जिसमें DA और अन्य भत्ते भी सम्मिलित होते हैं।
BasicDAGrossTake Home
LLB56,100 रुपये9537 रुपये70,000 रुपये
LLM61,300 रुपये10,421 रुपये76,000 रुपये

UP PCS J Syllabus 2023 In Hindi – Faq

क्या UP PCS J Pre/Mains परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं

UP PCS J Pre/Mains परीक्षा कुल कितने अंक की होती है?

प्रारम्भिक परीक्षा (450 अंक)
मुख्य परीक्षा (1000 अंक)
साक्षात्कार (100 अंक)
कुल1550 अंक

UP PCS J Pre/Mains परीक्षा कितने चरणों में पूरी होती है?

तीन चरण में (प्रारंभिक+मुख्य+साक्षात्कार)

UP PCS J Pre/Mains परीक्षा का सिलेबस क्या है?

इसकी जानकारी उपर पोस्ट में दी गई है।

क्या UP PCS J Pre/Mains बहुत कठिन परीक्षा है?

जी हाँ, यह परीक्षा कठिन अवश्य मानी जाती है लेकिन सही रणनीति के तहत आप इसे क्रैक कर सकते हैं।

UP PCS J Pre/Mains की तैयारी मैं कैसे कर सकता हूँ?

एक सही गाइडेन्स और उचित रणनीति के तहत आप को UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains सिलेबस के सभी भागों पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी तैयारी को प्रखर करना होगा।

UP PCS J Pre/Mains exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे?

सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता, करंट अफेयर्स, विधिशास्त्र इत्यादि।

UP PCS J Pre/Mains की कटऑफ इस बार कितनी जा सकती है?

वर्तमान समय में यदि कम्पटीशन की दौड़ को देखा जाये तो UP PCS J Pre/Mains की cutoff में बने रहने के लिए आपको 1480 से 1520 के बीच स्कोर करना होगा।

Leave a Comment