MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi | मध्य प्रदेश टेट सिलेबस हिंदी में देखे

MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा MP हाईस्कूल टेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म जारी कर दिया गया है, यदि आप मध्यप्रदेश राज्य में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आप मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट परीक्षा के लिए आवेदन करा लें।

मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट परीक्षा एक योग्यता परीक्षा है यदि आप एमपी हाई स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको एमपी हाई स्कूल टेट परीक्षा को पास करना अनिवार्य है यदि आप इस परीक्षा को पास नहीं करते हैं तो आप मध्यप्रदेश राज्य में हाई स्कूल टीचर बनने के योग नहीं होंगे।

MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi

मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi और MPESB TET Exam Pattern 2023 संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए यदि आप इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो आप अपनी तैयारी को निरंतर रखते हुए नीचे दिए गए मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट सिलेबस के अनुसार तैयारी करें।

MPESB High School TET Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाममध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक योग्यता परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2023
परीक्षा बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
लेख का नामMPESB High School TET Syllabus 2023 In Hindi
पद का नामअध्यापक (उच्च माध्यमिक)
परीक्षा का समय2 घंटे 30 मिनट
माईनस मार्किंगहाँ, 1/4 अंक की होती है।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लेख कैटेगरीGovernment Exam Syllabus 2023
आधिकारिक वेबसाइटpeb.mp.gov.in

MPESB High School TET Exam Pattern 2023

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है।
  • MPESB TET प्रश्न पत्र दो खंड ‘अ’ व ‘ब’ में विभक्त होगा।
  • MPESB TET खंड ‘अ’ में केवल 30 अंक के प्रश्न आते हैं।
  • MPESB High School TET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • MPESB High School TET Exam में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक प्रश्न (1) अंकों का होगा, ऋणात्मक अंकन का प्रावधान है, प्रत्येक चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
  • इस परीक्षा के प्रश्नपत्र 2 भाषा में पूछे जाते है हिंदी व अंग्रेजी।
  • MPESB High School TET परीक्षा में शारिरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • MPESB High School TET Exam पास करने के लिए अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
हिंदी0808
अंग्रेजी0505
सामान्य ज्ञान, रिजिनिंग एवं गणित0707
शिक्षाशास्त्र1010
कुल30 30
  • हमारे द्वारा दिये गए परीक्षा पैटर्न में ऊपर बताया गया है कि प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित किया गया है, खंड ‘अ’ और खंड ‘ब’।
  • खंड ‘अ परीक्षा पैटर्न के बारे में मैंने आपको उपर बता दिया है, खंड ‘ब’ में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएगें।
  • खण्ड ब में डिग्री सम्बंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • खण्ड ब के अंतर्गत 16 विषय आते है जिसकी सूची पोस्ट में नीचे की तरफ दी गई है।

इसे भी पढ़ें

MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi

यदि आप मध्यप्रदेश हाइस्कूल टेट परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपनी तैयारी MPESB High School TET syllabus 2023 के अनुसार करें, जो कि इस लेख में नीचे की तरफ दिया गया है, साथ ही आप अपने विषय की तैयारी MPESB High School TET Exam Pattern के अनुसार करते रहे, जिससे कि आपको परीक्षा के लेवल को समझने में आसानी हो, MPESB High School TET syllabus 2023 को आप विस्तृत रूप से नीचे की तरफ देख सकते हैं।

MPESB High School TET syllabus 2023 खण्ड अ

नीचे की तरफ हम आपको मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट सिलेबस 2023 विस्तृत जानकारी दिए हैं जिसको आप विषय वाइज नीचे की तरफ देख सकते हैं एवं नीचे दिया विषय के अनुसार अपने परीक्षा की तैयारी लगातार करते रहें।

MPESB High School TET syllabus 2023 – हिंदी

  • परिच्छेद
  • विलोम शब्द
  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्यांश
  • वाक्यों का अनुवाद
  • रिक्त स्थान
  • त्रुटि का पता लगाना
  • मुहावरे
  • समानार्थक शब्द आदि।

MPESB High School TET syllabus 2023 – सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएँ

  • जैवविविधता
  • मौसम
  • आर्थिक व सामाजिक विकास
  • गरीबी
  • समावेशन
  • जनसांख्यिकी
  • सामाजिक क्षेत्रों के पर्यावरण
  • समसामयिक मामले/राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की घटनाएं
  • भारत का इतिहास
  • भारत राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय व अंतराष्ट्रीय भूगोल
  • आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति व राज्यववस्था
  • राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज
  • सार्वजनिक मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान, इत्यादि।

MPESB High School TET syllabus 2023 – अंग्रेजी

  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Verb
  • Tense Voice Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Adverb
  • Synonyms
  • Grammer
  • Error Correction
  • Sentence Re-Arrangement
  • Unseen Passage
  • Idiom and Phrase etc.

MPESB High School TET syllabus 2023 – रीजनिंग

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • असमानताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही, इत्यादि।

MPESB High School TET syllabus 2023 – गणित

  • Contents Number System ( संख्या पद्धति )
  • LCM and HCF ( लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य )
  • Simplification ( सरलीकरण )
  • Square , Square Root , Cube and Cube Root ( वर्ग , वर्गमूल )
  • Indices and Surds ( घातांक तथा करणी )
  • Average ( औसत )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात तथा समानुपात ) Partnership ( साझेदारी )
  • Percentage ( प्रतिशतता )
  • Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Alligation ( मिश्रण )
  • Time and Work ( समय तथा कार्य )
  • Pipes and Cistern ( नल तथा टंकी )
  • Time , Speed and Distance ( समय , चाल तथा दूरी ) Problems on Train ( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न)
  • Boats and Stream ( नाव तथा धारा )
  • Simple Interest ( साधारण व्याज )
  • Compound Interest ( चक्रवृद्धि ब्याज )
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकी, इत्यादि।

MPESB High School TET syllabus 2023 – पेडागोजी संबंधी प्रश्न

  • अनुदेशन सामग्री व संसाधन–पाठ्यपुस्तकें, अभ्यासपुस्तिकाएं, पूरक समग्र दृश्य श्रव्य सहायक सामग्री, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, क्लब, संग्रहालय समुदाय, सूचना व संप्रेषण तकनीकी।
  • पाठ्यचर्या–अर्थ, सिद्धांत, पाठ्यचर्या संगठन के प्रकार, दृष्टिकोण।
  • योजना–अनुदेशन योजनाः वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ योजना ।
  • मूल्यांकन–प्रकार, उपकरण, अच्छे टेस्ट की विशेषताएं, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, शैक्षिक उपलब्धि परीक्षण का विश्लेषण व व्याख्या।

MPESB High School TET syllabus 2023 – समावेशित शिक्षा

  • संप्रेषण व चर्चा– संप्रेषण के सिद्धांत, संप्रेषण के प्रकार, संप्रेषण व भाषा, कक्षा में संप्रेषण, संप्रेषण में बाधाएं।
  • शैक्षिक मनोविज्ञान बच्चों के सीखने की रणनीतियां, सीखने को प्रभावित करने वाले कारक – अवधान और रुचि बच्चे कैसे सीखते हैं।
  • दिव्यांग बच्चों के संदर्भ में समावेशन का दर्शन ।
  • समावेशन की प्रक्रिया– दिव्यांगताओं संबंधी मुद्दे ।
  • संवैधानिक प्रावधान।
  • शिक्षा एवं तकनीकी ।
  • विविधता को समझना–अवधारणा के प्रकार (विविधता के आयाम के रूप में दिव्यांगता)।
  • सामाजिक निर्माण के रूप में दिव्यांगता के वर्गीकरण व इसके शैक्षिक प्रभाव, संवेदी अक्षमता (श्रवणअक्षमता एवं बधिरांधता) संज्ञानात्मक दिव्यांगताएं (स्वलीनता, बौद्धिक दिव्यांगता एवं सीखने की विशिष्ट दिव्यांगता) शारीरिक दिव्यागताएं (प्रमस्तिष्क घात व चलन दिव्यांगता) |

MPESB High School TET खण्ड – ब Syllabus

MPESB High School TET परीक्षा के खण्ड ब में आपके डिग्री के अनुसार सम्बंधित विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं जिसमे कुल 16 विषय शामिल है, जिनका विस्तृत विवरण नीचे MPESB High School TET Pdf में दिया गया है, जो की इस प्रकार है-

  • गणित
  • रसायन शास्त्र
  • बायोलॉजी
  • जीव विज्ञान
  • भौतिक शास्त्र
  • कृषि
  • हिंदी
  • संस्कृत
  • राजनीतिक शास्त्र
  • भूगोल
  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • गृह विज्ञान
  • कॉमर्स
  • अर्थशास्त्र
  • अंग्रेजी
  • उर्दू

MPESB High School TET PDF Download

जो भी उम्मीदवार MPESB High School TET syllabus 2023 pdf Download करना चाहते हैं तो आप बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi pdf Download

MPESB High School TET syllabus 2023 In Hindi से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

MPESB High School TET परीक्षा में कुल कितने पेपर होते है?

इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होते है जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है, खंड-अ पेपर से 30 प्रश्न और खंड-ब पेपर से 120 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

MPESB High School TET परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछें जाएगें।

MPESB High School TET परीक्षा किस मोड में आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित) में आयोजित होती है।

MPESB High School TET परीक्षा के लिए कितना समय दिया गया है।

इस परीक्षा के लिए आपको कुल 2.30 घंटे का समय दिया जाता है।

MPESB High School TET की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही?

मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग 1/4 अंक की होती है।

Leave a Comment