MP Patwari Syllabus In Hindi 2024 | एमपी पटवारी सिलेबस

MP Patwari Syllabus In Hindi 2024 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी की परीक्षा आयोजित की जाती है,यदि आप मध्यप्रदेश पटवारी पद पर भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको एमपी पटवारी सिलेबस और नए परीक्षा पैटर्न का पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है।

क्योंकि बिना एमपी पटवारी सिलेबस को जानें आप लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित नही कर पाएंगे, हम आज आपको इस लेख के माध्यम से MP Patwari Syllabus In Hindi 2024 और MP Patwari Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी चरणबद्ध तरीके से देगें, जिसको पढ़कर और फॉलो करके आप मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा अंक आसानी से अर्जित कर पाएंगे।

MP Patwari Syllabus

एमपी पटवारी सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
पद का नाममध्यप्रदेश पटवारी एवं विभिन्न पद
MP Patwari चयन प्रक्रियाComputer Based Test (CBT) और Skill Test, दस्तावेज़ सत्यापन।
लेख का नामMP Patwari Syllabus In Hindi
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंगनहीं होती है।
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या200 प्रश्न
परीक्षा का समय3 घण्टे
आधिकारिक वेबसाइटpeb.mp.gov.in

MP Patwari Selection Process

जो भी उम्मीदवार मध्यप्रदेश पटवारी पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी उर उसके बाद टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

टाइपिंग टेस्ट परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के बाद आपका चयन मध्य प्रदेश लेखपाल पद पर होगा।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं–

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

MP Patwari Exam Pattern 2024

MP Patwari Exam में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, MP Patwari Exam Pattern की विस्तृत जानकारी नीचे की तरफ दी गई है।

  • एमपी पटवारी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एमपी पटवारी परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • एमपी पटवारी परीक्षा में नॉर्मलिजेशन (Normlisation) का नियम लागू रहेगा।
  • एमपी पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, गणित, रीजनिंग, विज्ञान व सामन्य ज्ञान आदि।
  • एमपी पटवारी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक पाने अनिवार्य है और ओबीसी एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
  • न्यूनतम अंक प्राप्त न करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में फेल माना जायेगा।

MP Patwari New Exam Pattern 2024

विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंको की संख्या
विज्ञान2525
सामान्य हिंदी2525
सामान्य गणित2525
अंग्रेजी2525
रिजनिंग2525
सामन्य ज्ञान2525
मैनेजमेंट2525
सामान्य तार्किक ज्ञान एवं योगयता2525
कुल प्रश्न/अंक200200

MP Patwari Syllabus In Hindi 2024

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा सिलेबस की पूरी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है, जिसमें विषयों का विस्तृत सिलेबस दिया गया है जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सकतें हैं, मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में न्यूनतम अंक के साथ ज्यादा अंक प्राप्त करने के MP Patwari Syllabus In Hindi के अनुसार करें।

MP Patwari Science Syllabus In Hindi

भौतिक विज्ञान

  • परावर्तक
  • वजन
  • द्रव्यमान
  • गति
  • अपवर्तन
  • आयतन
  • गुरुत्वाकर्षण इत्यादि।

रसायन विज्ञान

  • रासायनिक प्रतिक्रिया
  • धातु और अधातु
  • रासायनिक सूत्र
  • विभिन्न अम्ल
  • क्षार और गैस
  • आईआर लक्षण, इत्यादि।

जीव विज्ञान

  • मानव शरीर की संरचना
  • जीवाणु
  • रोग
  • सामाजिक और व्यवहारिक विज्ञान, इत्यादि।

MP Patwari Hindi Syllabus 2024

Hindi – साहित्य

  • भारत की राजभाषा हिन्दी के लिए संविधानिक प्रावधान क्या – क्या हैं।
  • हिन्दी साहित्य का इतिहास
  • काव्य के गुड़ और दोष
  • बोध शक्ति
  • काव्य की रीतियों
  • प्रशासिनक शब्दावली

Hindi – व्याकरण

  • दंद्ध और द्विगु समास
  • अच्ययीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • बहुव्रीहि समास
  • कर्मधारय समास
  • वर्ण विचार स्वर और व्यंजन
  • मुहावरे और लोकोक्तिया
  • शब्द विचार प्रयोग, उत्पत्ति और रचना, अर्थ के आधार पर
  • स्वर संधि और विसर्ग संधि और व्यंजन संधि
  • वर्तनी और वाक्य शुद्ध और अशुद्ध
  • उपर्सग और प्रत्यय
  • वांक्याश के लिए एक शब्द
  • शब्द युग्म
  • विराम चिन्ह्
  • रस, छदं, अलंकार, इत्यादि।

MP Patwari English Syllabus

  • Adverb
  • Conjunction
  • Tense
  • Modals
  • Vocabulary
  • Determiners
  • Article
  • Voice, Adjective
  • Preposition.

MP Patwari Math Syllabus

  • Number System ( संख्या पद्धति )
  • LCM and HCF ( लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य )
  • Simplification ( सरलीकरण )
  • Square , Square Root , Cube and Cube Root ( वर्ग , वर्गमूल )
  • Indices and Surds ( घातांक तथा करणी )
  • Average ( औसत )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात तथा समानुपात ) Partnership ( साझेदारी )
  • Percentage ( प्रतिशतता )
  • Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Alligation ( मिश्रण )
  • Time and Work ( समय तथा कार्य )
  • Pipes and Cistern ( नल तथा टंकी )
  • Time , Speed and Distance ( समय , चाल तथा दूरी ) Problems on Train ( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न )
  • Boats and Stream ( नाव तथा धारा )
  • Simple Interest ( साधारण व्याज )
  • Compound Interest ( चक्रवृद्धि ब्याज )
  • Pie Charts (पाई चार्ट)
  • Area and Perimeter (क्षेत्रफल एवं परिमाप ) – 2D Volume and Surface Area (आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल ) 3D Permutations & Combinations ( क्रमचय एवं संचय )
  • Venn Diagrams ( वेन आरेख ), इत्यादि।

MP Patwari reasoning Syllabus In Hindi

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • गणितीय समीकरण
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और कार्यवाही
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना, इत्यादि।

MP Patwari General Knowledge Syllabus

  • आधुनिक इतिहास
  • मध्यकालीन इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय भूगोल
  • वर्ल्ड भूगोल
  • पॉलिटी
  • अर्थव्यवस्था
  • मिसलेनियस प्रश्न
  • मध्यप्रदेश जनरल नॉलेज
  • करेंट अफेयर्स
  • खेल कूद सम्बंधित प्रश्न, इत्यादि

MP Patwari Computer Syllabus

  • Fundamentals of Computer
  • Microsoft Office
  • Microsoft Windows
  • Types of Computer

Hardware and Software

  • Internet
  • MS Word
  • MS Access
  • MS Outlook
  • Important Computer-related Terms
  • Input and Output Devices
  • MS PowerPoint
  • Web Browsers
  • Storage Devices
  • Computer Shortcut Keys
  • Computer Virus
  • MS Excel
  • Websites
  • Computer Abbreviations
  • Computer Networks
  • Components of Computer
  • Database Management System DBMS etc.

MP Patwari General Management Syllabus

  • प्रबंध
  • वैज्ञानिक प्रबंध
  • नेतृत्व
  • अभिप्रेरणा
  • संचार
  • नियंत्रण
  • निर्णयन या निर्णय निर्माण
  • संगठन
  • बजट
  • लेखांकन
  • लेखापरीक्षा
  • विपणन प्रबंध
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न

MP Patwari Syllabus PDF Download

यदि आप MP Patwari Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

MP Patwari Syllabus PDF Download

MP Patwari Syllabus in Hindi -FAQ

MP Patwari Syllabus PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट या इस पोस्ट में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

MP Patwari Exam में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

MP Patwari Exam में कुल 200 प्रश्न पूछें जाएंगे।

MP Patwari New Exam Pattern क्या है?

मध्यप्रदेश पटवारी के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में कुल 8 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका विस्तृत उल्लेख उपर पोस्ट में दिया गया है।

क्या मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

MP Patwari Exam के लिए कितना समय मिलता हैं?

एमपी पटवारी परीक्षा के लिए 3 घण्टा का समय मिलता है।

MP Patwari Syllabus में क्या बदलाव हुआ है?

पहले मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में पहले कुल 100 प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे एवं इस परीक्षा में कुछ नए विषय भी जोड़े गए हैं जिसकी जानकारी आप ऊपर लेख में दी गई हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम कितने अंक लाने होंगे?

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50% अंक लाने अनिवार्य है एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40% अंक लाने अनिवार्य है, इससे कम अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार परीक्षा में फेल माना जाएगा।

MP Patwari Exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्युटर ज्ञान, सामान्य तार्किक ज्ञान एवं योगयता, सामान्य प्रबंधन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

http://peb.mp.gov.in/