IB Junior Intelligence Officer Syllabus In Hindi 2024 | आईबी जूनियर इंटेलीजेंस सिलेबस

IB Junior Intelligence Officer Syllabus in hindi 2024 : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस के लिए भर्ती जारी की जाती है, यदि आप इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको आईबी जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक हैं।

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस एग्जाम पास करने के लिये उम्मीदवारों को सिलेबस का सटीक ज्ञान होना चाहिए क्योकि बिना आईबी जूनियर इंटेलिजेंस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सटीक जानकारी के परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित नही कर पाएंगे।

जिससे आपका सेलेक्शन रुक सकता है, इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको IB Junior Intelligence Officer Syllabus In Hindi 2024 और New Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी स्टेप वाइज देंगे।

IB Junior Intelligence Officer Syllabus

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामआईबी जूनियर इंटेलीजेंस अधिकारी
पोस्ट का नामजूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर
लेख का नाम IB Junior Intelligence Officer Syllabus In Hindi
लेख कटेगरीSyllabus
चयन प्रक्रियाटीयर I – ऑनलाइन परीक्षा
टीयर II – स्किल टेस्ट
टीयर III – साक्षात्कार / व्यक्तित्व
परीक्षा मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mha.gov.in

संबंधित सिलेबस

India Post Office GDS syllabusRRB ALP Syllabus in Hindi
UPSC CMS SyllabusTerritorial Army Syllabus

IB Junior Intelligence Officer Selection Process | चयन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार आईबी जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी, लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट के लिए बुलाआ जाएगा, उसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू परीक्षा होगी।

  • टीयर I – ऑनलाइन परीक्षा
  • टीयर II – स्किल टेस्ट
  • टीयर III – इंटरव्यू

IB Junior Intelligence Officer Exam Pattern

IB Junior Intelligence Officer परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त करके आप अपनी तैयारी सही दिशा में और सही ढंग से कर पाएंगे।

  • IB जूनियर इंटेलिजेंस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
  • IB जूनियर इंटेलिजेंस परीक्षा में एक विषय से 25 और दूसरे विषय से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • IB जूनियर इंटेलिजेंस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किग होती हैं।
टीयर विषय / विवरणकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
टीयर -Iसामान्य मानसिक क्षमता25100
अनिवार्य विषय (योग्यता के अनुसार)75
टीयर – IIस्किल टेस्ट30
टीयर – IIIइंटरव्यू / व्यक्तित्व परीक्षण202 घंटे

IB Junior Intelligence Officer Syllabus In Hindi 2024

यदि आप IB JIO Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे की तरफ विस्तृत सिलेबस दिया गया है, जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सकतें हैं।

IB Junior Intelligence Officer Reasoning Syllabus

  • Arrangement Pattern
  • Mixed Series
  • Alphanumeric Series
  • Direction And Distance Test
  • Blood Relation
  • Analogy
  • Data Sufficiency
  • Number Arrangement
  • Embedded Figures
  • Analogy
  • Coding Decoding
  • Cubes And Dice
  • Arithmetic Reasoning
  • Decision Making Reasoning
  • Clock Reasoning
  • Calendar Reasoning
  • Number Series
  • Classifications
  • Order & Ranking
  • Order & Word Formation
  • Analytical Reasoning

IB JIO Math Syllabus

  • Percentages
  • Profit And Loss
  • Time & Work
  • Time, Speed And Distance
  • Discount
  • Simple Interest Compound Interest
  • Number System
  • HCF And LCM
  • Arithmetical Operations
  • Whole Numbers
  • Simplification
  • Mixtures And Alligation
  • Averages

IB JIO  Electronics and Telecommunications Syllabus

  • NOT Gate
  • AND Gate
  • OR Gate
  • NAND Gate
  • NOR Gate
  • Ex-OR GATE
  • Ex-NOR GATE
  • Logic Gates
  • Karnaugh Maps
  • ROM
  • RAM
  • Representation Of Boolean Functions
  • Binary Operations
  • Types Of Number System
  • Programmable Logic Devices
  • Adders
  • Subtractors
  • Comparators
  • Analog Electronics

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

  • Concepts Of Voltage And Their Units
  • Current Transformer
  • Megger
  • Tank Circuit
  • Signal Generator
  • Star And Delta Connection
  • Earth Fault Detection
  • Cathode Ray Oscilloscope
  • Types Of Power Plants
  • Electric Welding
  • Solar Power Plant
  • Electric Arc Welding
  • Resistance Welding
  • Thermal Power Plant
  • Economics Of Power Generation
  • Capacitance And Various Factors Affecting Them
  • Concepts Of Current And Its Unit
  • Concept Of Inductance
  • Concept Of Energy And Its Units
  • Factors Affecting Resistance

IB Junior Intelligence Officer Computer Syllabus

  • Computer Fundamentals
  • Generations Of Computer
  • Types Of Computer
  • Types Of Computer Network Devices
  • Computer Networks TCP UDP, Sockets Congestion Control
  • Types Of Computer Network Topology
  • OSI Model Open Systems Interconnection
  • Internet
  • Microsoft Windows
  • Microsoft Office
  • Microsoft Word
  • M.S Excel
  • Computer Aptitude
  • Components Of Computer
  • Types Of Computer Memory
  • Computer Shortcut Keys
  • Computer Storage Devices
  • Input And Output Devices
  • Different Versions Of Windows
  • Computer Virus
  • Computer Software Hardware Questions
  • Computer Networke

भौतिक विज्ञान

  • Electromagnetic Induction
  • Waves And Optics
  • General Wave Properties
  • Reflection And Refraction
  • Ray Optics & Physical Optics
  • Quantum Phenomenon
  • Atomic
  • Nuclear And Particle Physics
  • Relativity
  • Laws Of Motion
  • Speed And Velocity
  • General Physics And Measurements
  • Mechanics
  • Circular Motion
  • Energy And Momentum
  • Gravity
  • Fluid Mechanics
  • Oscillations And Waves
  • Thermal Physics
  • Thermodynamics
  • Heat Transfer
  • Electricity And Magnetism
  • Circuit Elements And DC Circuits
  • Magnetic Effects Of Current And Magnetism

IB Junior Intelligence Officer Interview | इंटरव्यू

जो भी उम्मीदवार टियर 1 और टियर 2 परीक्षा को उत्तीर्ण करेगा उसको चयन प्रक्रिया के अगले चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जो आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू परीक्षा 20 अंकों की होगी।

IB JIO Syllabus in hindi –FAQ

IB Junior Intelligence Officer परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

IB Junior Intelligence Officer ऑनलाइन परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर लिखित परीक्षा के लिए कुल 2 घण्टे का समय मिलता है।

क्या IB Junior Intelligence Officer परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

IB Junior Intelligence Officer पद पर चयनित होने के लिए कितने चरणों को पास करना होगा?

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है– ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू परीक्षा।