Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi | हरियाणा सीईटी सिलेबस देखें

Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के द्वारा Haryana CET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती हैं, जिसमें पहली इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है, यदि आप हरियाणा सीईटी परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको Haryana CET Syllabus के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए, जिससे की आप लिखित परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाएं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Haryana CET Syllabus in hindi और Harayana CET Exam Pattern की पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको आसानी से पता चल पाएगा की Haryana CET Exam में किस विषय से कितने प्रश्न पुछे जाते हैं, और आपको Haryana CET Exam सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी जो हरियाणा सीईटी सिलेबस के अनुसार परीक्षा में पूछी जाती है, साथ ही आप upsssc PET Syllabus को भी देख सकतें हैं।

Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi- संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
पद का नामहरियाणा सामान्य योग्यता परीक्षा, Common Eligibility Test (CET)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लेख कैटेगरीSyllabus
लेख का नामHaryana CET Syllabus
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रकार)
परीक्षा मोडCBT, कंप्यूटर आधरित परीक्षा
प्रश्नपत्रों के प्रकारPaper-I (Senior secondary Level)
Paper-II (Graduate Level)
चयन प्रक्रियाCategory wise
परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या150 प्रश्न
परीक्षा के कुल अंक की संख्या300 अंक
परीक्षा के लिए मिलने वाला समय3 घण्टा
शैक्षिक योग्यता10+2 इंटर मीडिएट और स्नातक (ग्रेजुएशन)
नेगेटिव मार्किंगनेगेटिव मार्किंग नहीं होती है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://onetimeregn.haryana.gov.in/

Haryana CET Syllabus Select Process 2023 – चयन प्रक्रिया

  • हरियाणा CET चयन परीक्षा दो राउंड के आधार पर की जाती है – सामान्य योग्यता परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव
  • हरियाणा CET परीक्षा में सामान्य जागरूकता, रीजिनिंग, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी, कंप्यूटर और हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Haryana CET Exam Pattern 2023 | परीक्षा पैटर्न

इस लेख में हम आपको Haryana CET परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है जिसको पढ़कर आप अपनी तैयारी सही दिशा में और सही ढंग से करके हरियाणा सीईटी परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

  • Haryana CET परीक्षा में कुल बहुकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Haryana CET परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Haryana CET की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं।
  • Haryana CET परीक्षा की समय अवधि 01.30 घंटे यानी कि 90 मीनट की होती है।
  • Haryana CET की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं दिया गया हैं।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी, कंप्यूटर7071.5
हरियाणा सामान्य ज्ञान3023.75
कुल 10095

Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi – शैक्षिक योग्यता

जो उम्मीदवार Haryana CET Exam में के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी उम्मीदवारों के पास 10+2 इंटर या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किए होने चाहिए। इस भर्ती के योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े, जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Haryana CET Exam 2023 में बैठने के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएँ होनी चाहिए –

  • हाईस्कूल
  • इंटरमीडिएट
  • ग्रेजुएशन

Haryana CET परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड का वेटेज

विषय कुल अंक
CET95%
सामाजिक-आर्थिक मानदंड5%

Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi

Haryana CET सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया है, जिसको पढ़ के आप परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही हरियाणा सीईटी परीक्षा में कट ऑफ जितना अंक प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Haryana CET Syllabus In Hindi 2023 के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए।

Haryana CET Syllabus In Hindi – सामान्य जागरूकता

  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां
  • किताबें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान
  • कला और संस्कृति
  • खेल
  • करेंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और तकनीक, इत्यादि।

Haryana CET Syllabus In Hindi – रीजिनिंग

  • न्याय निगमन
  • दिशा
  • घड़ी और कैलेंडर
  • वर्बल रीजनिंग
  • नॉन- वर्बल रीजनिंग
  • पज़ल
  • रक्त संबंध
  • रैंकिंग
  • समानताएं और अंतर
  • विषम छाँटें, इत्यादि।

Haryana CET Syllabus In Hindi – हरियाणा GK

  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • नियुक्ति
  • नीतियाँ
  • पुरस्कार
  • हरियाणा में ऐतिहासिक महत्व के स्थान, इत्यादि।

Haryana CET Syllabus In Hindi – गणित

  • सरलीकरण
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत
  • औसत
  • छूट
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • डेटा इंटरप्रेटेशन, इत्यादि।

Haryana CET Syllabus In Hindi – गणित

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • मानव शरीर संरचना विज्ञान
  • प्लांट एनाटॉमी
  • जीवन विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी और नवाचार, इत्यादि।

Haryana CET Syllabus In Hindi – अंग्रेजी

  • Idioms and phrases
  • Fill in the blanks
  • One-word substitution
  • Antonyms and Synonyms
  • Spelling Correction
  • Sentence Rearrangement
  • Tenses
  • Comprehension
  • Grammar.etc।

कंप्यूटर

  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर की मुख्य चीजे
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • एमएस ऑफिस
  • इंटरनेट, इत्यादि।

हरियाणा CET सिलेबस 2023 वेटेज (weightage)

हरियाणा सीईटी परीक्षा में अनुभागवार वेटेज की जांच आप नीचे की तरफ कर सकते हैं।

अनुभागवेटेज
सामान्य जागरूकता15%
सामान्य अंग्रेजी10%
रीजिनिंग10%
हरियाणा GK25%
सामान्य विज्ञान15%
गणित15%

Haryana CET Syllabus In Hindi – सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव

Haryana CET के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अलावा सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर भी अंक दिए जाएंगे, जो की इस प्रकार होंगे।

मानदंड/शर्तअधिकतम अंक
यदि न तो आवेदक और न ही आवेदक के परिवार का कोई व्यक्ति (पिता, माता, पति या पत्नी, भाई और पुत्र) हरियाणा सरकार के किसी प्राधिकरण/विभाग/बोर्ड/आयोग/निगम/कंपनी/सांविधिक निकाय/या किसी अन्य राज्य सरकार या भारत सरकार में कर्मचारी है या रहा है।5
यदि आवेदक विधवा है अथवा पहली या दूसरी संतान है और उसके पिता की मृत्यु आवेदक के 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई है या पिता की मृत्यु 42 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई है।5
यदि कोई उम्मीदवार हरियाणा की विमुक्त जनजाति, जैसे- विमुक्त जाति और टपरीवास जाति या घुमंतू जनजाति से संबंधित है जो न तो अनुसूचित वर्ग है और न ही पिछड़ा वर्ग।5
उम्मीदवार को ऐसा अनुभव हो कि हरियाणा सरकार के किसी विभाग/बोर्ड/आयोग/प्राधिकरण/निगम/कंपनी/सांविधिक निकाय में समकक्ष या उच्चतर पद पर अधिकतम 16 वर्षों में से प्रत्येक वर्ष या उसके छह महीने से अधिक के अनुभव के आधे अंक (0.5)Maximum of 8 marks(No marks shall be awarded for any period less than 6 months)

Haryana CET Syllabus 2023 In Hindi –FAQ

Haryana CET Syllabus क्या है?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में सामान्य जागरूकता, रीजिनिंग, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी, कंप्यूटर और हरियाणा सामान्य ज्ञान इत्यादि विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Haryana CET परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 95 अंक के पूछे जाते हैं।

Haryana CET परीक्षा के लिए कुल कितना समय मिलता है?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में पेपर को हल करने के लिए कुल 1.5 घंटे 90 मिनट का समय मिलता है।

Haryana CET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

Leave a Comment