CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi & check New Exam pattern,PDF Download

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हाल ही में CISF पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन किये हैं और परीक्षा में सफल होकर CISF कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते हैं सभी उम्मीदवारों के लिए आज हम CISF Fireman Constable Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये जिसको पढ़ने के बाद उम्मीदवार आसानी से परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सकता है।

जो भी उम्मीदवार CISF Constable परीक्षा में ज्यादा अंक लाकर सलेक्शन लेने की सोच रहें है उनके लिए CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi और CISF Fireman Constable Exam Pattern 2022 के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है, नीचे दिए गए सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न को देखकर आप अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से करे ताकि सलेक्शन लेने में कोई और दिक्कत न हो।

CISF Fireman Constable  Syllabus 2022

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर का फॉर्म आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पता होना चाहिए की सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर का न्यू सिलेबस क्या है और अभ्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपने परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi- संक्षिप्त विवरण

आयोग का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
पद का नामCISF Fireman Constable
कुल पदों की संख्या1149
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी अस्थान पूरे भारत में
शैक्षिक योग्यताविज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 / इंटरमीडिएट या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
अनुभवइस पद के लिए कोई अनुभव नही चाहिए।
परीक्षा मोड़ऑनलाइन
कुल पूछें गए प्रश्नो की संख्या100 प्रश्न
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cisf.gov.in/

CISF Fireman Constable Vacancy Post Details

  • GEN – 489
  • OBC – 249
  • SC – 161
  • ST – 137
  • EWS – 113
  • Tota -1149

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi: Selection Process

CISF Fireman Constable पद पर उम्मीदवारों को सलेक्शन लेने के लिए सबसे पहले एक फिजिकल परीक्षा देनी होगी फिजिकल परीक्षा में पास उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, लिखित परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवार को टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा, टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल होगा और फिर दस्तावेज सत्यापन होगा, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

CISF Fireman Constable Vacancy Selection Process : CISF कांस्टेबल फ़ायर भर्ती के चयन प्रक्रिया में चार चरण होते हैं जो इस प्रकार हैं –

  • Written Test
  • Physical Standards Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Examination

CISF Fireman Constable Exam pattern

  • CISF Constable परीक्षा में कुल चार खंड से प्रश्न पूछें जाते हैं, प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न पुछे जायेगे।
  • CISF Constable के लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होती है।
  • इस परीक्षा में 25 प्रश्न अंग्रेजी भाषा के और 25 प्रश्न हिंदी भाषा के होंगे जिसमें से उम्मीदवार अपने सुविधानुसार भाषा का चुनाव कर परीक्षा दे सकता है।
  • हिंदी और अंग्रेजी में से किसी एक विषय के 25 प्रश्न करने अनिवार्य होंगे।
  • CISF Constable परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलता है।
  • लिखित परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा-
  • यूआर/ईडब्ल्यूएस/पूर्व सर्विस मैन- 35%
  • एससी/एसटी/ओबीसी: 33%
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग2525
जनरल नॉलेज2525
गणित2525
हिंदी/अंग्रेजी2525
कुल प्रश्न/अंक100100

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – General English

  • Spelling Correction
  • Comprehension/ Passage
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Antonyms and Synonyms
  • Vocabulary
  • Verb and Adverbs
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the blanks
  • Ability to understand correct English
  • Basic comprehension and writing ability
  • error recognition
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Phrases and Idiomatic use of Words, etc.

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – गणित

  • एल.सी.एम., एच.सी.एफ.
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • छूट
  • औसत
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • दशमलव
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • टेबल और ग्राफ
  • भिन्न
  • प्रतिशत,
  • समय तथा कार्य
  • नल तथा टंकी
  • समय , चाल तथा दूरी
  • रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न
  • नाव तथा धारा, इत्यादि।

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – General Awareness/General Knowledge

  • बेसिक कंप्यूटर
  • दुनिया में आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • खेल
  • भारतीय संसद
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय इतिहास
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • भारतीय संस्कृति
  • वनस्पति विज्ञान
  • प्राणि विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • वातावरण
  • भौतिक विज्ञान
  • भूगोल
  • सामयिकी
  • भारत के पड़ोसी देश
  • राजधानी और मुद्रा
  • भारतीय संसद
  • राज्यसभा
  • भारत की कला संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक
  • कला एवं संस्कृति
  • भारतीय अनुसंधान और संगठन
  • जलवायु परिवर्तन, इत्यादि।

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – General Intelligent and Reasoning

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • असमानताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • निर्णय लेना
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न
  • NON – VERBAL
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – General Hindi

इस खंड में समान विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। उन उम्मीदवारों के लिए जो अंग्रेजी चुनते हैं और जो हिंदी चुनते हैं, उनके लिए प्रश्न काफी हद तक व्याकरण पर आधारित होते हैं और प्रश्नों की प्रकृति समान होती है। इस प्रकार जिन विषयों से इस खंड में प्रश्न पूछे जाते हैं वह निम्नलिखित प्रकार के होते है –

  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • संधि
  • विलोम शब्द
  • लिंग
  • कारक
  • पर्यायवाची
  • त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • अलंकार
  • समास
  • वाक्य संशोधन
  • रस
  • विलोम
  • तत्सम व तद्भव
  • संधि
  • लेखक और रचनाएं, इत्यादि।

CISF Constable Vacancy Physical Standard Test (PST)


भर्ती के लिए रिपोर्ट करने वाले सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन के लिए अधिकारी बोर्ड द्वारा मापा जाएगा। शारीरिक मानक की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ीकरण में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। जो उम्मीदवार निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से अस्वीकृति पर्ची देकर हटा दिया जाएगा। फिजिकल परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।

CISF Fireman Constable Vacancy Physical Standard Test (PST)

गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी और उत्तर पूर्वी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए –लंबाई 165 cm और चेस्ट न्युनतम 80 से 85 ( न्युनतम फुलाव 5cm होना चाहिए।

मिजोरम और नगालैंड सहित आदिवासी या आदिवासियों से संबंधित उम्मीदवारों की हाइट चेस्ट न्यूनतम इतना होना चाहिए-

  • लंबाई 162.5Cms
  • चेस्ट 78 से 83 cms

Documentation

लिखित और पीएसटी, पीईटी परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड के समक्ष निर्धारित प्रारूप में आयु, शिक्षा, जाति, खेल उपलब्धि से संबंधित सभी मूल/ओरिजनल दस्तावेज / प्रमाण पत्र पैरा -5 (ई) के अनुसार, आयु और ऊंचाई में छूट आदि का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, उसके बाद आपके सभी दस्तावेज की जाँच होगी, उसके बाद अगले चरण के लिए योग्य माना जायेगा।

Medical Examination


एमएचए द्वारा समय-समय पर जारी चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार योग्यता के क्रम में चयनित उम्मीदवारों को रिक्तियों की संख्या के बराबर उनकी फिटनेस का आकलन करने के लिए चिकित्सा परीक्षा होगी।

ESIC MTS Syllabus 2022 Pdf Download

यदि आप CISF Fireman Constable syllabus PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए CISF Fireman Constable Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CISF Fireman Constable Syllabus PDF Download

CISF Fireman Constable Salary

जो भी मैं उम्मीदवार ECIS MTS भर्ती के सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास कर लेने के बाद उन सभी उम्मीदवारों को 7 वें वेतन आयोग के दौरान 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया मिलता है, सैलरी पद के अनुसार बढ़ती है।

Pay Level (वेतन स्तर)03
Pay Band (पे बैंड)PB-1(5200-20200)
Grade Pay (ग्रेड पे)2000
Pay Scale (वेतनमान)21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक
Basic Salary (मूल वेतन)Rs. 21700 रुपये
Maximum Salary (अधिकतम वेतन)Rs. 69,100 रुपये
Dearness Allowance (DA) (महंगाई भत्ता)6076 रुपये (28% Of Basic Pay)
House Rent Allowance (HRA) (मकान किराया भत्ता)1736 रुपये से लेकर 5,208 रुपये
Transport Allowance (TA) (परिवहन भत्ता)7200/3600
Insurance Cover (बीमा कवर)As per Govt Norms

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • CISF सिलेबस और अन्य अपडेट के बारे में अधिक जानने के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इस बीच, परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि सीआईएसएफ कांस्टेबल फ़ायर मैन भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे, इसलिए, नीचे दिए गए CISF कांस्टेबल फ़ायर भर्ती 2022 की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।
  • समाचारों से अपडेट रहने और जनरल अवेयरनेस सेक्शन में बेहतर स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ष भर के समाचार पत्रों को पढ़ना चाहिए या कोई वार्षिक करेंट अफेयर्स की किताब लेकर पढ़नी चाहिए।
  • उम्मीदवार डेली अपडेट के लिए जीके और करंट अफेयर्स का उल्लेख कर सकते हैं।
  • अंग्रेजी में शब्दावली और प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए जितनी संभव हो उतनी किताबें पढ़ें। इससे उम्मीदवार को वर्णनात्मक परीक्षा और समूह चर्चा में भी प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
  • आवश्यक तैयारी के स्तर को समझने के लिए CISF कांस्टेबल फ़ायर मॉक टेस्ट हल करें,
  • रोजाना प्रैक्टिस करें प्रश्नों का इत्यादि।

CISF Fireman Constable Syllabus 2022 In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न

CISF Fireman Constable भर्ती की योग्यता क्या है?

यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा पास है और आपकी उम्र 18 साल है तो आप आवेदन कर सकतें हैं।

CISF Fireman Constable की सैलरी कितनी हैं?

CISF Fireman Constable का प्रारंभिक वेतन 21,700 रुपये है, अंतिम वेतन 69,100 रुपये है।

CISF Fireman Constable में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

CISF Fireman Constable में नेगेटिव मार्किंग नही है।

CISF Fireman Constable में कुल कितने विषय से प्रश्न आते है?

CISF Fireman Constable परीक्षा में कुल 4 विषय से प्रश्न आते हैं।

CISF Fireman Constable परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

CISF Fireman Constable परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय मिलता है।

CISF Fireman Constable परीक्षा में कुल कितने प्रश्न आते हैं

CISF Fireman Constable परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं

CISF Fireman Constable परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं?

CISF Fireman Constable परीक्षा में MCQ मल्टीपल चॉइस प्रकार के प्रश्न आते हैं।

CISF Fireman Constable की परीक्षा किस मोड में आयोजित होती है?

CISF Fireman Constable की परीक्षा ऑनलाइन मोड कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है

CISF Fireman Constable लिखित परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत क्या है?

CISF Fireman Constable लिखित परीक्षा का न्यूनतम पासिंग प्रतिशत इस प्रकार है-
UR/EWS/पूर्व सर्विस मैन- 35%
SC/ST/OBC: 33%
इतने से कम अंक पाने पर उम्मीदवार फेल माना जायेगा।

CISF Fireman Constable पद पर भर्ती होने के लिए कितने चरणों से होकर गुजरना होगा?

CISF Fireman Constable पद पर भर्ती होने के लिए
दौड़
लिखित परीक्षा
टाइपिंग टेस्ट
मेडिकल
कुल इन 4 चरणों से होकर गुजरना होगा। टाइपिंग टेस्ट परीक्षा पद के अनुसार आयोजित होती है।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment