ECGC PO Syllabus 2024 in Hindi । ईसीजीसी पीओ सिलेबस

ECGC PO Syllabus 2024 in Hindi: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) के द्वारा प्रोवेशनरी अधिकारी (PO) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते है उनको ईसीजीसी पीओ सिलेबस का विस्तृत ज्ञान होना ज़रूरी है।

लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त करके सेलेक्शन लेने के लिए आप अपनी तैयारी ECGC PO Syllabus 2024 in Hindi और ECGC PO Syllabus Exam Pattern के अनुसार करें, क्योकि बिना सिलेबस के बारे जाने आप परीक्षा में कट ऑफ़ से ज़्यादा अंक नही ला पाएंगे।

ECGC PO Syllabus

ईसीजीसी पीओ सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामएक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ इंडिया
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफीसर
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर
कुल पदों की संख्या75
परीक्षा के लिए मिलने वाला समयऑब्जेक्टिव पेपर: 2 घंटे 20 मिनट
डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए: 40 मिनट
आधिकारिक वेबसाइटecgc.in

ECGC PO Selection Process

ईसीजीसी पिओ पद पर चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे पहला पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन टाइप का होगा तथा दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा, इसके बाद इन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा।

ईसीजीसी पीओ चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ECGC PO Exam Pattern 2024

जो भी उम्मीदवार ईसीजीसी पीओ की तैयारी कर रहे हैं उन उम्मीदवारों को ईसीजीसी परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि बिना परीक्षा पैटर्न को जाने आप परीक्ष के चरणों को समझ नहीं पायेंगे।

ECGC PO Exam Pattern 2024 निम्नलिखित है –

  • यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है तथा दूसरे चरण में इंटरव्यू होता है।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।
  • इस परीक्षा मे पेपर को हल करने के लिए कुल 2 घंटे 20 मिनट का समय मिलता है।
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो स्तर की होंगी यानी ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट।
  • इंटरव्यू खंड में उम्मीदवार को 60 अंक दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • पहला पेपर समाप्त होने के बाद तुरंत दूसरा पेपर (डिस्क्रिप्टिव पेपर) आयोजित होगा।
  • उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर डिस्क्रिप्टिव पेपर के उत्तर ऑनलाइन टाइप करने होंगे। जबकि वस्तुनिष्ठ पेपर में उम्मीदवारों को उपलब्ध कुल विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करना होता है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक कुल समय
गणित505040 मिनट
अंग्रेजी404030 मिनट
रीजनिंग505040 मिनट
कंप्यूटर202010 मिनट
जनरल नॉलेज404020 मिनट

ECGC PO paper II Syllabus in Hindi 2024

कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को तुरंत डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए उपस्थित होना होता है, परीक्षा 40 अंक की होती जिसको पूरा करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है इस परीक्षा में एक निबंध तथा ऐसे लिखना रहता है तथा दोनों सेक्टरों के लिए अलग-अलग टाइम भी निर्धारित की गई है प्रत्येक प्रश्न के लिए 20:20 मिनट का समय दिया जाता है।

ECGC PO Syllabus 2024 in Hindi

नीचे की तरफ हम ECGC PO Syllabus की संपूर्ण जानकारी दिए हैं जिसको पढ़ने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

ईसीजीसी सिलेबस के अनुसार लिखित परीक्षा में मुख्यतः 5 खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं जो है- रीजनिंग, गणित , अंग्रेजी सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर।

ECGC PO Reasoning Syllabus

  • कोडिंग डिकोडिंग
  • समानता
  • वर्गीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • पहेली परीक्षण
  • घड़ियां
  • कैलेंडर
  • शब्दों और वेन आरेखों का तार्किक क्रम
  • श्रृंखला पूर्णता
  • रैंकिंग
  • गणितीय संचालन
  • अंकगणितीय तर्क इत्यादि।

ECGC PO English Syllabus

  • Error correction
  • Voice
  • Subject verb agreement
  • tenses
  • Comprehension
  • Synonyms and antonyms
  • Fill in the blanks
  • Unseen passages
  • Sentence rearrangement
  • Para jumbles
  • Idioms and phrases
  • Sentence completion,etc.

ECGC PO Computer Knowledge Syllabus

  • एमएस एक्सेल
  • एमएस ऑफिस
  • एमएस वर्ड
  • एमएस पॉवरपॉइंट
  • इंटरनेट का उपयोग
  • इंटरनेट
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • डेटाबेस प्रबंधनक प्रणाली
  • कंप्यूटर विज्ञान का परिचय
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, इत्यादि।

ECGC PO General Awareness Syllabus

  • भारतीय इतिहास
  • विज्ञान आविष्कार और प्रमुख खोज
  • समसामयिक घटनाओं का ज्ञान (GK)
  • खेल-कूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • ईसीजीसी का इतिहास
  • ईसीजीसी के कार्य
  • ऋण गारंटी से संबंधित समाचार
  • ईसीजीसी का इतिहास, इत्यादि।

ECGC PO Mathematics Syllabus

  • सरलीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • ल0 म0
  • बैंकर की छूट
  • साझेदारी
  • पाइप्स और टंकी
  • उम्र पर समस्याएं
  • समय और दूरी
  • आरोप या मिश्रण
  • संभावना
  • औसत
  • श्रृंखला नियम
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • ऊंचाई और दूरी
  • नाव और धारा
  • समय और कार्य
  • वर्गमूल और घनमूल
  • साधारण ब्याज
  • नंबर सिस्टम
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • डेटा व्याख्या और विश्लेषण, इत्यादि।

ECGC PO Interview Exam

ऑनलाइन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए आवंटित कुल अंक 60 हैं। साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक 40% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35% है।

ECGC PO Syllabus PDF Download

यदि आप ECGC PO Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए ECGC PO Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

ECGC PO syllabus PDF

ECGC PO Syllabus In Hindi 2024 – महत्वपूर्ण प्रश्न

ECGC PO परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछें जाते हैं?

ECGC PO परीक्षा में बहुकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

ECGC PO पद पर भर्ती होने के लिए कितने चरणों को पास करना होगा?

ECGC PO पद पर चयनित होने के लिए दो चरणों से होकर गुजरना होगा, पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है तथा दूसरे चरण में उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है।

ECGC PO परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

ECGC PO परीक्षा के पहले पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की बहुविकल्पीय होता है तथा दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है।

ECGC PO परीक्षा में किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछें जातें हैं?

ECGC PO परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न गणित तथा अंग्रेजी विषय से पूछे जाते हैं।

क्या ECGC PO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं?

हाँ, इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

क्या ECGC PO परीक्षा में इंटरव्यू का प्रावधान है या नहीं?

ECGC PO परीक्षा में 60 अंकों का इंटरव्यू होता है।

ECGC PO परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कितना समय दिया जाता है?

ECGC PO परीक्षा में पहले पेपर को हल करने के लिए पहले पेपर के लिए 2 घण्टे 20 मिनट और दूसरे पेपर के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है।

सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।