Caste Certificate MP 2023: जाति प्रमाण पत्र एमपी के आवेदन, डाउनलोड

Caste Certificate MP: आज के इस आधुनिक समय में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता प्रत्येक महत्त्वपूर्ण स्थानों पर लगती रहती है। caste certificate mp के होने पर आप राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा लॉन्च विभिन्न योजनाओं को एवं बहुत से संगठनों द्वारा जारी की गई भर्तियों को देखने आदि में इसका महत्वपूर्ण कार्य रहता है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सर्वप्रथम सरकार द्वारा आवेदक के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन होता है कि वह इस योजना के लाभार्थी पात्रता के अंतर्गत आता है या नहीं।

जैसा कि आपको यह अवश्य ज्ञात होगा कि भारत के सबसे ज्यादा आरक्षित वर्ग के लोग मध्य प्रदेश राज्य में निवास करते हैं। इसी के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिकों हेतु आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि को MP Lok Seva पोर्टल के माध्यम से तथा कई अन्य सुविधाएं जैसे कि NREGA Job Card List MP, MP Shiksha Portal 2023, MP E Uparjan इत्यादि का लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Caste Certificate Download MP, Check Caste Certificate Online MP, जाति प्रमाण पत्र एमपी आवेदन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

Caste Certificate MP

MP Caste Certificate से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नाम Caste Certificate MP
पोर्टल का नाम MP E DISTRICT
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
के द्वारामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यइसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन एवं प्राप्तिकरण
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु योग्यता

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपके पास Caste Certificate MP का होना आवश्यक है। नीचे MP Caste Certificate eligibility के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

  • जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश के आवेदन हेतु आवेदक को एमपी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • Caste Certificate MP के आवेदन हेतु आवेदक का अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का होना आवश्यक है।
  • सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है, उन्हें किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ उठाने हेतु जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है।

Caste Certificate MP बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इस संबंध में नीचे जानकारी उपलब्ध कराई गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • सन् 1950 या उससे पूर्व परिवार के मध्य प्रदेश में निवास संबंधी प्रमाण की पुष्टि हेतु : शासकीय सेवा/शिक्षा/वोटर आईडी/परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की कॉपी।
  • जाति की पुष्टि हेतु : परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की कॉपी, जिसमें जाति के बारे में जानकारी दर्ज हो, या परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भाई/बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  • शैक्षिक योग्यता से पुष्टीकरण : स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति।

Caste Certificate MP हेतु आवेदन कैसे करें?

यदि आप एमपी के निवासी हैं और जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे इसके संबंध में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

  • एमपी लोक सेवा की वेबसाइट से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ” ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन करें” का विकल्प।दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Caste certificate mp online
  • तत्पश्चात आपके सामने नए पेज में जाति प्रमाण पत्र आवेदन का विकल्प दिखाई देगा जैसा कि नीचे चित्र में प्रदर्शित है।
Mp lok seva jaati praman patra
  • दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज में फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपसे पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और नीचे बने सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Mp caste certificate online form

इस प्रकार से आप एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Caste Certificate MP हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Caste Certificate MP आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है और उससे संबंधित आवेदन की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम mp lok seva की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति जानें” विकल्प का चयन करना है।
Caste certificate mp online status
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज पुनः प्रदर्शित होगा जिसमें आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, इन तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन कर Captcha को दर्ज करें और नीचे बने “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
Status details mp caste certificate

इस प्रकार से आप उपर्युक्त तरीके से आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

एमपी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन शुल्क

Caste Certificate MP को बनवाने हेतु आपको ₹40 देय होंगे लेकिन यदि आप स्वयं से ही इसका आवेदन कर रहे हैं तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Caste Certificate MP से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनता है?

यदि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से बात करें तो Caste Certificate MP को बनने में 30 दिन का समय लग जाता है।

एमपी में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज संबंधी जानकारी आपको उपर इस लेख में प्राप्त हो जाएगी।

जाति प्रमाण पत्र एमपी हेतु आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आवेदक को एमपी लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र विकल्प पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी को दर्ज कर जाति प्रमाण पत्र आवेदन किया जा सकता है।

जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को कैसे देखें?

इसके लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर जानकारी को दर्ज करें और इस प्रकार से आप जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को आसानी से देख सकते हैं।