Bhuiyan CG Land Record : cg Bhuiya छत्तीसगढ़ भू नक्शा,खसरा खतौनी नकल देखें

Bhuiyan CG Land Record 2023 : भुइयां छत्तीसगढ़ अभिलेख, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लॉन्च एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से हम कई ऑनलाइन सेवाएं जैसे CG bhuiya naksha, राजस्व न्यायालय, Bhuiyan Login, भू नक्शा लॉगिन आदि जानकारी प्राप्त होती हैं। भुइयां छत्तीसगढ़ पोर्टल के होने से राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निवारण मिल रहा है।

भू अभिलेख, छत्तीसगढ़ राज्य की कम्प्यूटरीकरण परियोजना है। भुइयां सीजी को दो भागों में बांटा गया है- भुइयां और भू-नक्ष। भुइयां जहां खसरा खाते से संबंधित सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराता है, वहीं भू-नक्ष खसरा मानचित्र से संबंधित प्रबंधन का एक उपकरण है। यदि आपको CG e district, Bhuiyan CG Land Record, Bhu Naksha CG, CG Khasra Khatauni Online देखें और इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

Bhuiyan CG Land Record

cg bhuiya Land Record महत्वपूर्ण जानकारी

पोर्टल का नामBHUIYAN CHHATTISGARH LAND RECORD
लेख का नाम Bhuiyan CG Land Record
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन भूमि संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/
हेल्पलाइन0771-2234583, 2234584, 2234578
ईमेल आईडी clr-cg@nic.in

Bhuiyan CG Land Record अभिलेख क्या है?

यदि आप जानना चाहते हैं कि भुइयां छत्तीसगढ़ भूलेख क्या है तो हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ भारत के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जिसने भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी को जनता तक आसानी से पहुंचाने के लिए अपने भूमि रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ किया है। भुइयां भू-अभिलेख सीजी छत्तीसगढ़ राज्य की भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण परियोजना है।

Bhuiyan CG Land Record पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं

आप bhuiya.cg.nic.in पर निम्न सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, जो नीचे की तरफ़ दी गई है।

छत्तीसगढ़ भुइयां पर मिलने वाली ऑनलाइन सेवाएं

नीचे की तरफ़ हम आपको Bhuiyan CG Portal पर मिलने वाली सुविधा की जानकारी दिये हैं, जो निम्नलिखित है-

  • छत्तीसगढ़ भू अभिलेख
  • भू नक्शा
  • वर्षा की जानकारी
  • नाम, पता, आदि आदि में हुई गलतियों को सुधारें
  • नामांतरण की स्थिति देखें
  • खसरा विवरण प्राप्त करें
  • सुधार आवेदन की स्थिति देखें
  • cg bhuiya naksha देखें
  • भूमि हस्तानांतरण विवरण को प्राप्त करें
  • खसरा (P-II), खतौनी (बीआई) रिपोर्ट डाउनलोड करें।
  • नजूल भूमि का विवरण

छत्तीसगढ़ भुइयां पर मिलने वाली विभागीय सुविधाएं

  • भुइयां लॉगिन
  • भू नक्शा लॉगिन
  • राजस्व न्यायालय लॉगिन
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • गिरदावरी जांच लॉगिन आदि।

CG Bhuiya Naksha कैसे देखें?

सीजी भुइयां भू नक्शा देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सर्वप्रथम आवेदक को bhuiyan CG Land Record की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज खुलने के बाद “भू नक्शा” के विकल्प का चयन करना होगा।
Bhu naksha cg bhuiya cg land Record
  • क्लिक करने के पश्चात नए पेज में मेनू टैब पर क्लिक करके जिला, तहसील एवं गांव का चयन करें।
Details bhu naksha chhattisgarh
  • इसके पश्चात आपके सामने भू नक्शा प्रदर्शित होगा जिसमे से आपको अपने खसरा संख्या को चुनना होगा।
Bhu Naksha CG BHUIYAN
  • तत्पश्चात आपको खसरा संख्या संबंधित जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
Name details bhuiyan cg land record
  • इसी के ठीक नीचे ही आपको “खसरा विवरण” एवं “खसरा संख्या” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Khasra sankhya cg bhuiya
  • विकल्प का चयन करते ही नए पेज में आपको एक साइड में “Show Report” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप खसरा नक्शा एवं खसरा विवरण को।डाउनलोड कर देख पाएंगे।
Report bhu naksha chhattisgarh

इस प्रकार से आप निम्न चरणों का पालन कर Bhuiyan CG Land Record के माध्यम से Bhuiya CG bhu naksha को आसानी देख पाएंगे।

Khasra khatauni Bhuiyan CG land Record कैसे देखें?

खसरा खतौनी को देखने के लिए निम्नलिखित जानकारी प्रदान की गई है, ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • इसके लिए आवेदक को cg bhuiya की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे स्क्रॉल करके “B1/PII प्राप्त करें” के विकल्प का चयन करना होगा।
B1/PII bhuiyan CG land
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, तहसील एवं गांव को दर्ज करें और नीचे यदि खसरा संख्या के माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसपर क्लिक करें अन्यथा नाम के माध्यम का विकल्प चुनें।
Khasra khatauni cg
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको नए पेज में खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएंगी।

Bhuiyan CG Land Record नामांतरण आवेदन कैसे करें?

नामांतरण आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है जिसको देख कर आप भी छत्तीसगढ़ नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को cg bhuiya की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “नामांतरण हेतु आवेदन” के विकल्प को चयनित करना होगा।
Mutation cg bhuiyan
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, तहसील, नामांतरण का कारण, ई पंजीयन आईडी नंबर, नामांतरण हेतु संबंधित दस्तावेज, ग्राम, खसरा इत्यादि जानकारी को दर्ज करना होगा।
Details cg bhuiyan mutation
  • इसके पश्चात आपके सामने नामांतरण हेतु आवेदन आप आसानी से कर पाएंगे।

नामांतरण की स्थिति Bhuiyan CG land Record से कैसे चेक करें?

नामांतरण की स्थिति देखने के लिए कुछ तरीके नीचे बताए गए हैं जिनको देख कर आप भी आसानी से नामांतरण की स्थिति को देख सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक को पुनः cg bhuiyan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “नामांतरण की स्थिति” के विकल्प का चयन करना होगा।
Mutation status cg bhuiyan
  • नया पेज खुलने के बाद आपको इन विकल्पों में से किसी एक को चयनित करना होगा।
    • पंजीयन क्रमांक
    • आवेदन क्रमांक
    • वर्तमान भूमिस्वामी
    • प्रस्तावित भूमिस्वामी
    • खसरा नंबर
  • ऊपर दिए गए इनमे से किसी एक ही विकल्प को चयनित कर आगे के लिए proceed करना होगा।
Namantaran status
  • आगे पूछी गई जानकारी को दर्ज कर आप नामांतरण की वर्तमान स्थिति को देख सकते हैं।

Bhuiyan CG नामांतरण पंजी प्रिंट कैसे करें?

पंजी प्रिंट करने के लिए कुछ चरणों का पालन करें जोकि निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक होम पेज पर जाकर “नामांतरण पंजी प्रिंट” के विकल्प पर क्लिक करें।
Namantaran panji print cg bhuiyan land Record
  • क्लिक करने के पश्चात एक नया लगे खुलेगा जिसमें आपको जिला, तहसील व गांव को दर्ज कर खसरा नंबर को भी अंकित करना होगा और “रिपोर्ट देखें” पर क्लिक करना होगा।
Details mutation print cg land Record
  • जिसके बाद आप Bhuiyan CG Land Record के माध्यम से नामांतरण पंजी प्रिंट कर सकते हैं।

Bhuiyan CG Land Record से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें?

इसके लिए आवेदक को Bhuiyan CG Land Record की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा के विकल्प पर क्लिक करके संबंधित विवरण को दर्ज करना होगा और भू नक्शा में अपने खसरा संख्या को दर्ज कर भू नक्शा को देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें?

नामांतरण के आवेदन के लिए आवेदक को cg land Record पोर्टल पर जाकर नामांतरण के लिए आवेदन के विकल्प का चयन करके जिला, गांव, तहसील, खसरा संख्या को दर्ज कर आप नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले?

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्यके निवासी हैं और अपने खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Bhuiyan CG Land Record की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, और अपने ज़िले का चुनाव करे और फिर ब्लॉक/तहसील और गांव के नाम को चुने उसके बाद जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कर दर्ज करें, मैप रिपोर्ट ऑप्शन को चुनें, जमीन का नक्शा देखें।

जमीन का खसरा नंबर क्या होता है?

जमीन का खसरा नंबर सरकार द्वारा भूमि के एक टुकड़े की पहचान के लिए दिया जाता है। एक खसरा संख्या पर एक से अधिक लोगों का नाम हो सकता है।

मेरे नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करें?

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितनी जमीन है तो सबसे पहले आपको Bhuiyan CG के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भु नक्शा के लिंक पर क्लिक कर नाम द्वारा खतौनी खोजे, आपकी जमीन जिस मौजे में होगी वहाँ पर शो करेगी, इस प्रकार से आप अपने जमीन का पता लगा सकते हैं।