Aahar Jharkhand : आहार झारखंड Ration Card Apply, Download

Aahar Jharkhand Ration Card : भारत में आज के समय में प्रत्येक राज्य के निवासियों को अन्न योजना के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम में झारखंड सरकार के द्वारा भी राज्य के नागरिकों हेतु एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसे Aahar Jharkhand के नाम से जाना जाता है। आहार झारखंड पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने राशन एवं राशन कार्ड संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप मासिक वितरण, आवेदन, कार्ड की जानकारी जैसी कई अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि आपको यह ज्ञात होगा कि राशन वितरण करने के कार्य को देश के विभिन्न राज्यों द्वारा किया जा रहा है जिससे कि किसी भी हालत में कोई परिवार भूखा न रहे। सरकार आम आदमी से इन अनाजों को खरीद कर जन साधारण को ही काम दामों पर उपलब्ध करवाती है जिससे कि उनकी आजीविका पर कोई असर न हो। झारखंड सरकार द्वारा कई अन्य पोर्टल जैसे कि Jharsewa, NREGA Job Card List Jharkhand आदि का संचालन भी किया जाता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आहार झारखंड योजना, आहार झारखंड आवंटन, Ration Card Jharkhand Status, aahar.jharkhand.gov.in new list, PDS Jharkhand, PDS Transaction, पीडीएस झारखंड मासिक वितरण, झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट आदि से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

Aahar Jharkhand

Jharkhand Ration Card से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामAahar Jharkhand
पोर्टल का नाम आहार झारखंड राशन कार्ड
संबंधित विभाग खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
लाभार्थीझारखंड राज्य के निवासी
उद्देश्यराज्य के प्रत्येक नागरिक को अन्न योजना के तहत अनाज उपलब्ध कराना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 18003456598

Aahar Jharkhand क्या है?

झारखंड सरकार के द्वारा लॉन्च इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार अपने राज्य के समस्त परिवारों को कम से कम दाम में अनाज उपलब्ध कराती है जिससे कि किसी को खाने से संबंधित शिकायत न हो और वह कुपोषण आदि का शिकार न हो। झारखंड सरकार की इस पहल से राज्य के लाखों गरीब परिवारों का भरण पोषण हो रहा है। यह योजना झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत आता है एवं यदि व्यक्ति को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो उसके पास jharkhand ration card का होना आवश्यक है।

Ration Card Jharkhand से होने वाले लाभ

यदि आप झारखंड के निवासी हैं और आपको झारखंड राशन कार्ड हेतु आवेदन कर लाभार्थी बनना है तो आवेदन से पूर्व आपको इससे होने वाले लाभ के बारे में जानना आवश्यक है। Aahar Jharkhand से संबंधित लाभ नीचे निम्नलिखित हैं।

  • झारखंड आहार योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बाजार के मुताबिक अनाज हेतु कम दाम देने पड़ते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप राशन को एक बहुत ही कम पैसों पर सरकार से प्राप्त कर सकते हैं।
  • झारखंड आहार राशन कार्ड होने पर निम्न वर्ग के व्यक्ति को बैंक द्वारा कम दरों पर लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।
  • सरकार द्वारा जबसे ऑनलाइन प्रक्रिया को लाया गया है तब से भ्रष्टाचार में भी कमी आ रही है।

Aahar Jharkhand आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यक सूची के बारे में जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है, ध्यान से देखें।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पता इत्यादि।

आहार झारखंड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप झारखंड के नागरिक हैं और Aahar Jharkhand Apply Online करना चाहते हैं तो इस संबंध में नीचे आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद होम पेज पर आपको मेनू टैब में जाकर “ऑनलाइन सेवा” सेक्शन पर क्लिक कर “ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प का चयन करें।
Aahar Jharkhand online application
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Register to apply for Ration Card” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Registration ration card jharkhand
  • तत्पश्चात आपके सामने पुनः एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
Details
  • पूछी गई जानकारियों को दर्ज करने के बाद उसी पेज में दस्तावेज के तौर पर अपने आधार कार्ड को अपलोड करें और चेकबॉक्स पर टिक कर नीचे बने “Register” बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नए पेज में आपको Acknowledgement Number दिखाई देगा, उसको दर्ज करके रख लें और आगे की प्रक्रिया हेतु Login करें।
Acknowledgement number aahar Jharkhand
  • आगे की प्रक्रिया हेतु आपको ऑनलाइन सेवा के सेक्शन में “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक कर नए पेज में “Already registered” के विकल्प पर क्लिक करें।
Aahar Jharkhand login
  • जैसे ही आप दिए गए विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नए पेज में “Acknowledgement Number” एवं मुखिया के आधार कार्ड के अंतिम 8 अंकों को दर्ज कर “Login” विकल्प पर क्लिक कर दें।
Login
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म की संपूर्ण जानकारी को दर्ज करने का विकल्प आएगा जिसमें जाकर आप अपने परिवार समेत दस लोगों तक अपने परिवार से Aahar Jharkhand Ration Card में जोड़ सकते हैं।
Full details registration form jharkhand ration card
  • इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपका Aahar Jharkhand Apply Online सफल हो जाएगा।

Aahar Jharkhand Status कैसे देखें?

यदि आपने Aahar Jharkhand हेतु सफल आवेदन किया है और आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो इस संबंध में संपूर्ण जानकारी आपको नीचे प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • आवेदन की स्थिति को देखने के लिए आवेदक को पुनः आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेनू टैब में “ऑनलाइन सेवा” सेक्शन में “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Aahar Jharkhand status
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको या तो राशन कार्ड संख्या या फिर एक्नोलेजमेंट नंबर को दर्ज कर मोबाइल नंबर एवं प्रक्रिया को दर्ज कर “Check Status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Application status ration card jharkhand
  • इसके तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर आपको Aahar Jharkhand Status दिखाई देने लगेगा।

Aahar Jharkhand Gov in New list कैसे देखें?

यदि आप aahar jharkhand की पात्रता सूची को देखना चाहते हैं तो इस संबंध में जानकारी नीचे आपको प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए आवेदक को पुनः आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेनू टैब पर क्लिक करना होगा।
  • मेनू टैब में “लाभुक के कार्ड को जानकारी” सेक्शन में “पात्रता सूची (मासिक) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Paatrata soochi ration Card JK
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, ब्लॉक, डीलर, कार्ड का प्रकार आदि को दर्ज कर नीचे बने “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
Details paatrata soochi
  • इन सब चीजों को उपयुक्त रूप से करने पर आपके सामने Aahar Jharkhand Gov in New list दिखाई देने लगेगी।

Ration Card Jharkhand से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

आहार झारखंड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी को दर्ज कर पुनः लॉगिन कर जानकारी को पूर्णतया दर्ज कर आवेदन को पूर्ण करें।

Aahar Jharkhand Status कैसे देखें?

Aahar Jharkhand Status देखने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी को दर्ज कर आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

आहार झारखंड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको किसी प्रकार की शिकायत या जानकारी प्राप्त करनी है तो 18003456598 पर कॉल कर संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

आहार झारखंड में एक परिवार के कितने सदस्यों को जोड़ा जा सकता है?

Aahar Jharkhand में आवेदन के समय एक परिवार के अधिकतम 10 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।