UP Lekhpal Syllabus 2024 In Hindi । यूपी लेखपाल सिलेबस

UP Lekhpal Syllabus 2024 In Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का आयोजना किया जाता है, यूपी लेखपाल पद पर चयनित होने के लिए यूपी लेखपाल सिलेबस की पूर्ण जानकारी होनी ज़रूरी है, जिससे लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त कर सेलेक्शन ले पाएँ ।

पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल के सिलेबस में बदलाव किया गया है, इसलिए आपको नये UP Lekhpal Syllabus के बारे जानना बहुत ही ज़रूरी है, इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Lekhpal Syllabus In Hindi और UP Lekhpal Exam Pattern की पूरी जानकारी देंगे।

UP Lekhpal Syllabus

यूपी लेखपाल सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

यूपी लेखपाल परीक्षा आयोजन कर्ताउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ (UPSSC)
परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश लेखपाल
परीक्षा का मोडऑफलाइन लिखित परीक्षा
भर्ती आवेदन मोडऑनलाइन
लेखपाल परीक्षा के विषयगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज
लेख का नामUP Lekhpal Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in

UP Lekhpal Selection Process 2024

यूपी लेखपाल चयन प्रक्रिया कुल निम्नलिखित 4 चरणों मे सम्पन्न होती है, जो उम्मीदवार इन चरणों को सफलता पूर्वक पास कर लेते है, उन उम्मीदवारों का फ़ाइनल सलेक्शन लेखपाल पद पर होता है।

  • लिखित परीक्षा
  • PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  • मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट

UP Lekhpal Exam Pattern 2024

यूपी लेखपाल भर्ती की परीक्षा अब 80 अंक के बदले 100 अंक की होगी, क्योकि इस भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को ख़त्म कर दिया गया है, जो 20 अंकों का होता था,नीचे की तरफ यूपी लेखपाल परीक्षा पैटर्न की पूर्ण जानकारी दी गई है।

  • यूपी लेखपाल परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 4 विषय से पूछे जाते हैं, प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की माईनस मार्किंग होती है।
  • यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए कुल 1.5 घण्टे (90 मिनट) का समय मिलता है।
  • यूपी लेखपाल परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होगा।
  • यूपी लेखपाल परीक्षा में सामान्य हिंदी से 25 गणित से 25 सामान्य ज्ञान से 25 ग्राम्य समाज एवं विकास से 25 प्रश्न पूछें जाएंगे।
विषय के नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)2525
General Hindi (सामान्य हिंदी)2525
Maths  (गणित)2525
Rural Development and Rural Society
(ग्राम समाज एवं विकास)
2525
कुल100100

UP Lekhpal Syllabus In Hindi

नीचे की तरफ UP Lekhpal Syllabus In Hindi 2024 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार तैयारी करके आप लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त कर सेलेक्शन ले सकते है।

UP Lekhpal General Knowledge Syllabus

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था
  • विश्व भूगोल
  • जनसंख्या
  • सामान्य विज्ञान
  • उत्तर प्रदेश स्पेशल
  • सामन्य कम्प्यूटर, इत्यादि।

UPSSSC Lekhpal HIndi Syllabus

  • लिंग
  • काल
  • बहूवचन
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • व्याकरण
  • शब्दों का उपयोग
  • रस
  • छंद
  • अलंकार
  • समास
  • सन्धि
  • पर्यायवाची शब्द
  • खाली स्थान भरें
  • शुद्ध वर्तनी (Spelling)
  • कारक, इत्यादि।

UPSSSC Lekhpal Math Syllabus

  • संख्या पद्धति
  • प्रतिशत
  • लाभ – हानि
  • सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण
  • बारम्बारता
  • सारणी
  • दण्ड चार्ट
  • पाई चार्ट
  • आयत चित्र
  • बारम्बारता बहुभुज केन्द्रीय माप
  • समान्तर माध्य
  • माध्यिका एवं बहुलक, इत्यादि।
  • लघुत्तम समापवर्त्य
  • महत्तम समापवर्त्य
  • द्विघात समीकरण
  • गुणन खंड
  • क्षेत्रफल प्रमेय
  • त्रिभुज सम्बन्धी
  • पाइथागोरस प्रमेय
  • त्रिभुज
  • आयत
  • वर्ग
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, इत्यादि।

UP Lekhpal Syllabus – ग्राम समाज एवं विकास

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व प्रशासन के घटक और कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक और कार्य
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी, 1992 के बाद जिला योजना मशीनरी में सुधार, लोगों की भागीदारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं, भारतीय समाज के कारक, आदिवासी, ग्रामीण-शहरी, ग्रामीण-शहरी सातत्य, कमजोर वर्गों की समस्याएं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन- ए. संस्कृतिकरण बी. पश्चिमीकरण सी. आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत- स्वयं सहायता समूह, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।

सरकारी योजनाओं के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं पर ध्यान दें उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकरी रखें। कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं

ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की योजना
आदर्श ग्राम योजना
सहकारी विकास योजना
सूखा विकास कार्यक्रम
एमजीएनआरईजीए
जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
अन्नपूर्णा योजना
अंत्योदय अन्न योजना
स्वजल धारा योजना
राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
एनआरएलएम
इंदिरा आवास योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, इत्यादि।
ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं
किसान पेंशन योजना
किसान रथ योजना
अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधार योजना
आम आदमी बीमा योजना
संजीवनी परिवहन योजना
आदर्श नगर योजना
वंदे मातरम योजना
प्रियदर्शिनी योजना
शुद्ध पेयजल योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)।
पेंशन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)।
प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)।
कन्या विद्या धन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)।

UP Lekhpal Syllabus PDF download

यदि आप UP Lekhpal Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए UP Lekhpal Syllabus PDF Download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतें हैं।

UP Lekhpal Syllabus In Hindi से संबंधित प्रश्न

क्या यूपी लेखपाल परीक्षा में इंटरव्यू होगा?

नहीं, यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

क्या यूपी लेखपाल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, यूपी लेखपाल परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा के लिए कुल 1.5 घण्टे का समय मिलता है।

यूपी लेखपाल परीक्षा में कितने प्रश्न पूछें जाएंगे?

यूपी लेखपाल परीक्षा में कुल 4 विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

यूपी लेखपाल सिलेबस में कौन – कौन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

यूपी लेखपाल परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या बिना उतर दिए प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

नहीं, यदि आप लिखित परीक्षा में किसी प्रश्न को छोड़ देते है या कोई जवाब नहीं देते हैं तो कोई अंक नहीं काटा जाएगा।