UP ITI Admission Form 2021

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म : उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण ITI द्वारा एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यार्थी इस एडमिशन परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे या आने वाले सत्र में डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो वो उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जो भी अभ्यार्थी हाईस्कूल के बाद कोई डिप्लोमा करना चाहते है तो वो जल्द से जल्द इस फॉर्म को भर दें।

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है, साथ ही नीचे की तरफ ITI के ट्रेड सम्बन्धित सभी जानकारी दी गई है, यदि आप इस एडमिशन फॉर्म की अधिसूचना डाउनलोड करना चाहते तो निचे की तरफ अधिसूचना का लिंक दिया गया वहाँ से आप अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।

UP ITI Admission Form 2021
Uttar Pradesh ITI Admission 2021 Online Form
Government and Private College ITI Admission Online Form 2021
SCVTUP Short Details of Notification

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि- 04/08/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28/08/2021
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 28/08/2021
मेरिट लिस्ट जारी तिथि- अघोषित
कॉउंसलिंग जारी होने की तिथि – अघोषित

आवेदन फीस

  • जनरल/ओबीसी/ EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 250/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 150/- रुपये
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग, एटीएम, या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

UP ITI Admission के लिए योग्यता

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 या कक्षा 10 हाईस्कूल की परीक्षा पास हो।

पाठ्यक्रम के अनुसार योग्यता जानने के लिए अधिसूचना पढ़ें।

उम्र सीमा 01/08/2021 तक

  • न्यूनतम आयु: 14 वर्ष
  • उम्मीदवार का जन्म 31/07/2007 के बाद का न हुआ हो।

आईटीआई पाठ्यक्रम कोड और योग्यता की जानकारी

ट्रेड का नामट्रेड कोड संख्याकोर्स में लगने वाला समययोग्यता
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर0221 वर्षअभ्यार्थी हाइस्कूल 10+2 भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
फिटर2272 वर्षअभ्यार्थी हाइस्कूल 10+2 भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
टर्नर2212 हाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
इंजीनियर2222 सालहाइस्कूल 10+2 इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
इलेक्ट्रीशियन2312 सालअभ्यार्थी हाइस्कूल 10+2 भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
यंत्र मैकेनिक0372 सालहाई स्कूल 10+2 भौतिकी, गणित पैटर्न में उत्तीर्ण
मैकेनिक फ्रिज और ऐसी के2182 सालहाई स्कूल 10+2 भौतिकी, गणित पैटर्न में उत्तीर्ण
उपकरण और डायमेकर2292 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
उपकरण और डाईमेकर (डाई और मोल्ड्स)2282 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
मैकेनिक मशीन उपकरण2252 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
मशीनिस्ट ग्राइंडर2232 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक224 2 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
ड्राफ्ट्समैन सिविल217 2 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
सर्वेक्षक2071 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक2192 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
इलेक्ट्रोप्लेटर2232 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
इलेक्ट्रीशियन1072 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
मैकेनिक मोटर वाहन2152 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
मैकेनिक डीजल इंजन2011 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव0191 सालहाइस्कूल व इंटरमीडिएट
भौतिक विज्ञान, गणित विषय के साथ पास हो।
कोपा2421 साल भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा पास हो।

नोट: अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना पढ़े।

महत्वपूर्ण लिंक | SARKARIEXAMUP

ऑनलाइन आवेदन करेंरजिस्ट्रेशन | लॉगिन
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

UP ITI Admission में सलेक्ट होने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन – सर्वप्रथम उम्मीदवार को यूपी आईटीआई एडमिशन फार्म का ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आयोग द्वारा जारी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, तभी उम्मीदवार का फार्म सबमिट हो पाएगा हम आपको बता दे कि आवेदन शुल्क जमा नहीं करने वाले उम्मीदवार का फार्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, आयोग द्वारा वो रजिस्ट्रेशन निलम्बित कर दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड – ऑनलाइन आवेदन भरकर आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का कुछ महीने बाद एडमिट कार्ड जारी होगा, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आयोग द्वारा एडमिशन परीक्षा कराई जाएगी जिसमें उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसपर उम्मीदवार का परीक्षा सेंटर और उम्मीदवार की रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई जानकारी, फ़ोटो, सिग्नेचर इत्यादि सभी जानकारी दी रहेगी।
  • रिजल्ट – परीक्षा कौन होने के कुछ समय बाद योग द्वारा उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
  • कॉउंसलिंग – रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार को एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग करानी होगी काउंसलिंग के दौरान कुछ काउंसलिंग फीस लगेगी और उसमें उम्मीदवार को अपना मनपसंद का कॉलेज चुनना होगा जिसमें वो आईटीआई का एडमिशन लेना चाहता है।
  • कॉलेज अलॉटमेंट – सभी उम्मीदवारों की काउंसलिंग होने के बाद आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों का कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसमें यह दिया रह गया कि उम्मीदवार जिन जिन कालेजों को चुना था उसमें से उसको किस कॉलेज में एडमिशन मिला है, उसके बाद उम्मीदवार उस कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन करा लें।

उत्तर प्रदेश आईटीआई से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।