samagra id ekyc कैसे करें?, आधार कार्ड से समग्र आईडी ई केवाईसी ऐसे करें

samagra id ekyc 2023 : इस समय सभी राज्य सरकार अपने अपने राज्य के लोगो की भलाई के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं लांच कर रहे हैं, इसी पहल में राजस्थान सरकार द्वारा समग्र आईडी पोर्टल को लांच किया गया है, समग्र आईडी राजस्थान सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक 9 अंको की पहचान आईडी जारी की जाती है जिसे समग्र आईडी कहा जाता है।

समग्र आईडी राजस्थान के लोगों के लिए एक जरुरी दस्तावेज है क्योंकि अब सभी सरकारी काम और योजना के आवेदन में समग्र आईडी मांगी जा रही है, राज्य के बहुत से लोगों ने अपनी समग्र आईडी तो बनवा लिए है, लेकिन अभी तक समग्र आईडी ई केवाइसी नही कराए हैं, जिससे वे कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे हैं, सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपनी samagra id ekyc आसानी से कर सकते हैं।

samagra id ekyc
Samagra I’d Portal

Samagra ID Download: समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें? जाने

samagra id क्या है?

samagra id ekyc उन सभी लोगों के लिए करना अनिवार्य है, जिनके पास samagra id है, समग्र आईडी एक 9 अंको की संख्या होती है, जो मध्यप्रदेश के सभी नागरिक को प्रदान की जाती है, मध्यप्रदेश के नागरिक समग्र आईडी के रजिस्ट्रेशन के समय अपना नाम, पता एवं अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करते हैं और ये जानकारियां मध्यप्रदेश राज्य सरकार के पास जाती हैं, जिसके उपयोग से सरकार लोगों के समग्र आईडी को जारी करती है।

रजिस्ट्रेशन के बाद समग्र शिक्षा पोर्टल एमपी पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार को 8 या 9 अंको की आईडी प्रदान की जाती है, इस आईडी में उम्मीदवार का बेसिक डाटा फीड रहता है, जो रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था, इसलिए सरकारी योजना में आवेदन के समय उम्मीदवार को अपने बेसिक डिटेल्स की जगह अपनी समग्र आईडी को ही प्रविष्ट करना होता है, जिससे लोगों को अपनी पूरी जानकारी बार-बार नही भरनी पड़ती और इससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाती है, समग्र आईडी बनने के बाद samagra ekyc करना होता है, जो सभी समग्र आईडी धारको के लिए ज़रूरी है।

Samagra ID Member Remove | समग्र परिवार आईडी में से किसी भी मेंबर को कैसे हटाए? जानें

समग्र आईडी ई-केवाईसी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Samagra ID eKYC Documents)

यदि आप अपने samagra id ekyc करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • समग्र सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

samagra id ekyc कैसे करें?

यदि आप अपनी samagra id बनवा चुके हैं और आप अपने samagra id ekyc करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े, क्योकि नीचे की तरफ हम samagra id e kyc कैसे करें? , इसकी पूरी जानकारी स्टेप वाइज बताये हैं।

  • samagra id ekyc करने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे, यहां आप “अपडेट समग्र प्रोफाइल” विकल्प में दिए गए “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें।
samagra id hompage
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां समग्र आईडी दर्ज करने को कहा जायेगा।
  • जिसका केवाइसी करना है उसकी समग्र आईडी दर्ज करें।
samagra id ekyc 2024
  • समग्र आईडी दर्ज करके कैप्चा दर्ज करने के बाद खोजें विकल्प पर क्लिक करें।
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने समग्र आईडी के रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
samagra id ekyc 2023
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे नीचे बॉक्स में दर्ज करके वैरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर समग्र आईडी के उम्मीदवार की पूरी जानकारी खुल जाएगी जैसे, समग्र आईडी, उम्मीदवार का नाम, जेंडर, स्थाई पता, जिला, राज्य और मोबाइल नंबर, फ़ोटो दिखाई देगा, जिसको बदलने का विकल्प आपको मिलेगा।
  • यदि आपके आधार के अनुसार आपके समग्र आईडी की जानकारी नही मिल रही है तो आप अपनी समग्र आईडी को अपडेट कर सकते हैं।
samagra id ekyc
  • इसके बाद आपके सामने Samagra ID kyc का पेज खुल जाएगा, जहां आपके सामने 2 विकल्प दिए रहेंगे, इसमें पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी का इन दोनों में से आप किसी एक का चयन करके अपनी Samagra ekyc कर सकते हैं।
samagra id ekyc

यदि आधार कार्ड से अपनी Samagra Aadhar e-KYC करना चाहते हैं तो आधार कार्ड का विकल्प चुन के आधार नंबर दर्ज करके आगे बढ़े और यदि आप वर्चुअल आईडी से अपना Samagra e-KYC करना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का चुनाव करके आगे बढ़े, जिसके बाद आपको कंफर्मेशन पेज आएगा, उसमे अपनी जानकरी को मिला ले और Samagra e-KYC प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Samagra Aadhar e-KYC करने की प्रक्रिया

यदि आप आधार कार्ड से समग्र आईडी ई केवाइसी करना चाहते हैं तो उपर बताई गई प्रक्रिया को आधार कार्ड के विकल्प तक फॉलो करें, उसके आगे की प्रक्रिया नीचे की तरफ विस्तार पूर्वक बताई गई है, जिसको देख सकते हैं।

  • samagra id ekyc Aadhar Card से करने के लिए आधार के विकल्प को चुने उसके बाद आपको 2 विकल्प मिलेंगे, इसमें पहला ओटीपी के माध्यम से और दूसरा बायोमैट्रिक के माध्यम से।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है, तो आप ओटीपी के विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें और यदि आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर नही जुड़ा है तो आप बॉयोमैट्रिक विकल्प का चुनाव करें।
  • आधार कार्ड चुनने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करके और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसको मांगे गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • और अपनी जानकारी का मिलान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

samagra id ekyc Status कैसे देखें? स्टेप वाइज जानें

यदि आप अपने samagra id ekyc प्रक्रिया को संपन्न कर चुके हैं और आप अपने एक समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस की जांच करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • samagra id ekyc Status की जांच करने के लिए समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जहाँ आपको “samagra id ekyc स्तिथि जानें” लिखा होगा उसपर क्लिक करें।
samagra id ekyc homepage
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ, आपको अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, दर्ज करने के बाद आप अपने समग्र आईडी ई केवाइसी स्टेटस को आसानी से देख सकते हैं।
samagra id ekyc status

samagra id ekyc महत्वपूर्ण FAQ

samagra id ekyc कैसे करें?

samagra id ekyc करने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां से ईकेवाईसी के लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद अपनी समग्र आईडी दर्ज करें समग्र आईडी दर्ज करने के बाद अपना आधार कार्ड दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें और अपनी समग्र आईडी केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करें।

samagra id ekyc Status कैसे देखें?

समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस देखने के लिए सर्वप्रथम समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस देखे के लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद अपनी समग्र आईडी एवं कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद आप समग्र आईडी ई KYC के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

samagra id ekyc की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

समग्र आईडी ई KYC की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है।