RSMSSB Junior Accountant Syllabus In Hindi 2024

राजस्थान सबॉर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज बोर्ड द्वारा जूनियर असिटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाता हैं, जो भी उम्मीदवार RSMSSB Junior Accountant Exam की तैयारी कर रहे हैं उन्हें RSMSSB Junior Accountant Syllabus in hindi के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए, क्योकि राजस्थान जूनियर असिटेंट अकाउंटेंट सिलेबस को जानने के बाद ही लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको RSMSSB Junior Accountant Syllabus In Hindi एवं RSMSSB Junior Accountant Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देंगे, जो की इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारो के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

RSMSSB Junior Accountant Syllabus का संक्षिप्त विवरण

भर्ती आयोग का नामराजस्थान सबॉर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज बोर्ड (RSMSSB)
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
कुल प्रश्न450
परीक्षा का समय2.30 घंटे
परीक्षा मोडऑनलाइन
लेख कैटेगरीSyllabus
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Junior Accountant Selection Process

राजस्थान सबॉर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज बोर्ड द्वारा RSMSSB राजस्थान जूनियर असिटेंट लेखाकार की भर्ती कराई जाती है, इस भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित 2 चरणों में संपन्न होती है जो निम्नलिखित है-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification)

RSMSSB Junior Accountant Exam Pattern

राजस्थान जूनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको राजस्थान जूनियर असिटेंट अकाउंटेंट परीक्षा पैटर्न से परिचित होना ज़रूरी है, जिससे आप परीक्षा लेवल को समझकर अपनी लिखित परीक्षा की रणनीति मजबूत बना पाएँ।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • राजस्थान लेखाकार की परीक्षा दो भागों में होगी।
  • दोनों भागों में 150 – 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा।
  • राजस्थान लेखाकार की लिखित परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है।
RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा पैटर्न – पेपर 1
क्रमांकलिखित परीक्षा हेतु विषय प्रश्नों की संख्या अंकों की संख्यासमय
1हिंदी2575
2अंग्रेजी2575
3सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में)2575
4सामान्य विज्ञान2575
5गणित2575
6कम्प्यूटर के मूल सिद्धांत2575
कुल150 प्रश्न450 अंक2 घंटे 30 मिनट यानि 150 मिनट
RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा पैटर्न – पेपर 2
क्रमांकलिखित परीक्षा हेतु विषयप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्यासमयावधि
1बही खात (बुक कीपिंग) एवम लेखाकर्म2575
2व्यवसाय पद्धति2575
3लेखा परीक्षा2575
4भारतीय अर्थशास्त्र2575
5रा.से.नि. खण्ड-1 (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV, & XVI)
Rajasthan Civil Service
(Joining Time) Rules, 1981
2575
6सा. वि.ले.नि. भाग – I (अध्याय I, II, III, IV, V, VI, XIV & XVII)2575
कुल150 प्रश्न450 अंक2 घंटे 30 मिनट

RSMSSB Junior Accountant Syllabus PDF Download 2024

यदि आप राजस्थान जूनियर असिटेंट लेखाकार सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए RSMSSB Junior Accountant Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

RSMSSB Junior Accountant Syllabus In Hindi

RSMSSB Junior Accountant Syllabus की जानकारी सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दी गई है, जिसको पढ़कर और फॉलो करके आप राजस्थान जूनियर असिटेंट लेखाकार परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

RSMSSB Junior Accountant Hindi Syllabus

  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • संधि और संधि विच्छेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • युग्म
  • कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • सकर्मक एवं अकर्मक क्रियाएँ
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सरल संयुक्त और मिश्र हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण और अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण।

English

  • Sequence of Tenses.
  • Active and Passive.
  • Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences
  • Use of Prepositions.
  • Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • wrongly used.
  • One-word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत

  • राजस्थान का इतिहास
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ – किले एवं स्मारक
  • कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोक देवता महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

सामान्य ज्ञान ( राजस्थान का भूगोल )

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • खान एवं खनिज सम्पदाएँ
  • जनसंख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ

सामान्य ज्ञान ( राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था )

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र।

सामान्य ज्ञान ( राजस्थान की अर्थव्यवस्था )

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • वृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें

कम्प्यूटर के मूल सिद्धान्त (Basics of Computer)

  • Introduction to Computer & Windows: Input/output Devices, Memory, PORTS, Windows Explorer Menu, Managing Files & Folders, Setup & Accessories, Formatting, Creating CD/DVD.
  • Word Processing & Presentations: Menu Bars, Managing Documents & Presentations, Text Formatting, Table Manipulations, Slide Designs, Animations, Page Layout, Printing.
  • Working with Internet and e-mails: Web Browsing & Searching, Downloading & Uploading, Managing an E- mail Account, e-Banking

सामान्य ज्ञान ( समसामयिक घटनाए )

  • राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधिया

दैनिक विज्ञान

  • Physical and chemical reactions, oxidation and reduction reactions, Colloidal Solution, Colligative properties. metals and non-metals. Hydrocarbons, Chlorofluoro Carbon (CFC), Compressed Natural Gas (CNG), Soap and Detergent Pesticides.
  • Electric current, Electric cell, Electric generator, Electric connection arrangement in houses. Working of house-hold electrical appliances. Reflection of light and its laws, examples of refraction, types of Lenses, Defects of vision and their corrections. Uses of space science, Remote Sensing Technique and its uses. Information Technology.
  • Apiculture, Seri-culture, Pearl Culture, Fishery, Poultry, Dairy industry, Blood group, Blood transfusion, Rh factor, Pollution and human health, Pathogen and human health, Intoxicant and human health, Malnutrition and human health.
  • Immunity, Vaccination, Types of diseases, Hereditary diseases – Haemophilia Colour blindness, Thalasemia, National Health Programme, Stem cell, Cloning, Test Tube baby, Artificial insemination.

गणित (Mathematics)

  • Natural numbers, rational and irrational numbers and their decimal expansions, operations on real numbers, laws of exponents for real numbers.
  • Ratio and proportion, percentage, profit and loss, simple and compound interest, time and distance, time and speed, work and time.

BOOK-KEEPING AND ACCOUNTANCY- ( पेपर – 2)

  • Accounting – meaning, nature, functions and usefulness, types of accounting, accounting equation, generally accepted accounting principles, concepts and conventions.
  • Accounting process: journals and ledger leading to preparation of trial balance and preparation of final accounts with adjustments. Preparation of bank reconciliation statement.
  • Rectification of errors.
  • Accounting for depreciation – need, significance and methods of providing depreciation.
  • Receipts and payments account and income and expenditure account and balance sheet.
  • Reconstitution of the firm – Admission, Retirement and Death of a partner including treatment of life policy.
  • Insurance claims

BUSINESS METHODS

  • Business – Introduction, scope and objectives; Business Ethics and social responsibilities of business.
  • Forms of Business Organisations :- Sole proprietorship, partnership and company.
  • Entrepreneurship – Concept, importance and causes of low development of entrepreneurship in India
  • Negotiable Instruments :- Meaning and types (Promissory Note, Bills of Exchange and Cheques).
  • Sources of Business Finance. Advertising :- Meaning, importance and methods.
  • Consumer rights and protection against exploitation.
  • Human resource planning, recruitment, selection and training.
  • Discipline – Causes and suggestions for effective discipline.

AUDITING

  • Auditing: meaning, objectives, types of audit, planning and procedures, audit programme, working papers, test checking, routine checking.
  • Vouching concepts, importance and procedures.
  • Internal Control: meaning, objectives, internal check and internal audit.
  • Valuation and verification of assets and liabilities.
  • Rights, Duties and Liabilities of Company Auditor.
  • Audit of Government Companies.
  • Audit Reports and Audit Certificates.

INDIAN ECONOMICS

  • Indian Economy – Features and problems, Economic policy, Industrial policy, Monetary policy and Fiscal policy of India.
  • Meaning, objectives and importance of economic planning in India. Planning Commission and NITI Aayog.
  • Population Explosion-Causes, effects and remedies. Relation between population and economic growth.
  • Role and significance of agriculture in Indian economy. Sources of agriculture finance and recent trends in agriculture marketing.
  • Industrial growth and prospects in India.
  • Inflation – Causes, effects and remedies.
  • Public sector in India: Role, Progress and Problems.
  • Impact of globalization and liberalization on agriculture and industry.
  • Role of Multi-national corporations in Indian economy.
  • Foreign Trade – Volume, composition and direction.
  • National Income – Concept, computation methods and distribution.
  • Economy of Rajasthan – Basic features.
  • Tourism in Rajasthan.
  • Rajasthan Service Rules Vol. 1 (Chapter II, III, X, XI, XIII, XIV, XV & XVI) As Amended, Rajasthan Civil Service (Joining Time) Rules, 1981 As Amended.
  • G.F. & A.R. – Pt. I (Chapter I, II, III, IV, V, VI, XIV and XVII) As Amended.

Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi – FAQ

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में कुल 6 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नहीं?

नहीं, Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न कितने अंक का होता हैं?

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता हैं।

Rajasthan Junior Accountant परीक्षा के लिए कितना समय मिलता हैं?

लिखित परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है।