RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi & check New exam Pattern for Prelims & Mains Exam

RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi: RBI Assistant 2022 के प्रारंभिक परीक्षा(Pre) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, जो भी उम्मीदवार RBI Assistant फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं वो सभी उम्मीदवार परीक्षा में बेहतर स्कोर करने की रणनीति बना रहें हैं। RBI Assistant की परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 के आयोजित होगी।

जो उम्मीदवार RBI Assistant कझ परीक्षा में अच्छे स्कोर करना चहाते है उन सभी उम्मीदवारों को RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi और RBI Assistant Exam Pattern 2022 के बारे में अच्छे से पता होना आवश्यक है क्योंकि जिन उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जनकारी नही होगी, वे अपने कमजोर कड़ी पर फोकस नहीं कर पाएंगे।

RBI Assistant Syllabus 2022

विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस आगामी RBI Assistant परीक्षा 2022 के लिए एक बेहतर रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो उम्मीदवार नौकरी के अवसर को हाथ से जानें नही देना चाहते हैं, उन्हें RBI Assistant के लिए RBI द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, इस लेख के जरिये हम आपको RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi और RBI Assistant Exam Pattern के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जो परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामRBI Assistant Online Form 2022
आयोग का नामभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
पद का नामआरबीआई असिस्टेंट (RBI Assistant)
एग्जाम प्रकारबहुविकल्पीय (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
RBI Assistant परीक्षा तिथि26 और 27 मार्च 2022
लेख का नामRBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi & Exam Pattern
परीक्षा की समय अवधिप्री परीक्षा के लिए – 1 घण्टा(60 मिनट)
मुख्य(MAINS)परीक्षा – 2 घण्टा 15 मिनट (135 मिनट)
चयन प्रक्रियाप्री परीक्षा (पासिंग)
मेन्स
भाषा प्रवीणता
आरबीआई सहायक परीक्षा की भाषाअंग्रेजी और हिंदी दोनों
परीक्षा मोडऑनलाइन
अंक योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
नेगेटिव मार्किंग1/4 यानी कि 0.25 की नेगेटिव मार्किंग है।
अधिकतम अंकप्री परीक्षा – 100 अंक
मेंस परीक्षा – 200 अंक
पदों की संख्या950
किन शहरों में होगी नियुक्तिकानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम, कोच्ची
आधिकारिक वेबसाइटrbi.org.in

RBI Assistant 2022 Age Limit

  • आरबीआई साहयक के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उम्र की गणना 01/02/2022 से की जाएगी।

RBI Assistant Selection Process

आरबीआई असिस्टेंट में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कुल तीन चरणों से होकर गुजरना होगा, सर्वप्रथम आपकी प्रारंभिक परीक्षा होगी(यह क्वालीफाइंग प्रकार की परीक्षा होती है) इसमें सफल होने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माना जायेगा और फिर उनको मेंस परीक्षा देनी होगी। मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवार से लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट लिया जाएगा, इन तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार का फाइनल सिलेक्शन होगा।

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test)

RBI Assistant Exam Pattern 2022

आइए अब RBI असिस्टेंट 2022 प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा (RBI Assistant Preliminary and Mains Exam Pattern) के विस्तृत परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं।

नीचे की तरफ फॉर्म आरबीआई असिस्टेंट के प्री परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जिसको आप ध्यान पूर्वक पढ़ें।

विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
अंग्रेजी3030
गणित3535
रीजनिंग3535
कुल100100
  • इस परीक्षा में 3 विषय से 100 प्रश्न पूछें जायेगे, इंग्लिश लैंग्वेज, गणित और रीजनिंग (English language, Numerical Ability and Reasoning Ability)।
  • RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा की समय अवधि 1 घण्टा 60 मिनट (प्रत्येक अनुभाग 20 मिनट के लिए) है।
  • आरबीआई असिस्टेंट की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगी, बिना उत्तर देने वाले प्रश्नों के लिए अंको की कटौती नहीं होगी।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) के होंगे।
  • अंग्रेजी भाषा को छोड़कर, अन्य सेक्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होंगे।
  • प्रीलिम्स परीक्षा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाएगा, क्योंकि प्रीलिम्स परीक्षा केवल क्वालिफाइंग प्रकार की है।
  • आरबीआई असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी।

RBI Assistant Mains Exam Pattern 2022

आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछें जातें है जीने बारे में नीचे की तरफ विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है जिसको आप देख सकते हैं, अंग्रेजी भाषा, गणित, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग से से कुल 200 प्रश्न पूछें जाते हैं।

विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंको की संख्या
अंग्रेजी4040
गणित4040
रीजनिंग4040
सामन्य ज्ञान4040
कंप्यूटर4040
कुल200200
  • मेंस परीक्षा में कुछ 5 विषय से 200 प्रश्न पूछें जाएंगे।
  • विषय का नाम- अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग है।
  • RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए 2 घण्टे 15 मिनट (135 मिनट) का समय मिलता है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक की कटौती नहीं होगी।
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ( बहुविकल्पीय) प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिया रहेगा जिसमें से एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • अंग्रेजी भाषा को छोड़कर, अन्य सेक्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में रहेंगे।
  • मेन्स परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार करने में मेंस परीक्षा के अंकों की गणना की जाएगी।

Language Proficiency Test (LPT) 2022

जो उम्मीदवार आरबीआई असिस्टेंट की मेंस परीक्षा में उतीर्ण हो जाएंगे, उन चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा, परीक्षा स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं, स्थानीय भाषा की परीक्षा में असफल उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

  • Ahmedabad – Gujarati
  • Bengaluru – Kannada
  • Bhopal – Hindi
  • Bhubaneswar – Oriya
  • Chandigarh – Punjabi / Hindi
  • Chennai – Tamil
  • Guwahati – Assamese / Bengali / Khasi / Manipuri / Bodo / Mizo
  • Hyderabad – Telugu
  • Jaipur – Hindi
  • Jammu – Urdu / Hindi / Kashmiri
  • Kanpur & Lucknow – Hindi
  • Kolkata – Bengali / Nepali
  • Mumbai – Marathi / Konkani
  • Nagpur – Marathi / Hindi
  • New Delhi – Hindi
  • Patna – Hindi / Maithili
  • Thiruvananthapuram – Malayalam.

RBI Assistant Syllabus 2022 in Hindi

नीचे की तरफ हम आरबीआई असिस्टेंट सिलेबस 2022 (RBI Assistant Syllabus Hindi Me) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जिसको ध्यान पूर्वक पढ़े और परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करके सलेक्शन लें।

Reasoning Ability (रीजनिंग)

  1. Number Series
  2. Blood Relations
  3. Analogy
  4. Odd Man Out
  5. Number Series
  6. Coding and Decoding
  7. Directions Based Concept
  8. Row Arrangements
  9. Symbols
  10. Statement Reading
  11. Understanding etc.

General Awareness(सामान्य ज्ञान)

  1. Current World News
  2. Current India News
  3. Geography Concepts
  4. History Concepts
  5. Political Science
  6. Banking Awareness
  7. RBI Terms
  8. Emoluments and Other Benefits
  9. Acts and Laws related to Bank (RBI)
  10. Science
  11. Human Right issues
  12. Books and Authors
  13. Socio-economic policy development and etc.

Quantitative Aptitude( गणित)

  1. Time and Distance
  2. Time and Work
  3. HCF and LCM
  4. Simple and Compound Interest
  5. Problems on Trains
  6. Average
  7. Probability
  8. Allegations and Comparison
  9. Permutation and Combination
  10. Pipes& Cistern
  11. Number System
  12. Geometry
  13. Mensuration
  14. Percentage
  15. Algebra
  16. Trigonometry etc.

English Language(अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Correction
  • Word Meanings
  • Cloze Test
  • One Word Substitution
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence Completion
  • Phrases
  • Active & Passive Voice etc.

Computer Knowledge(कंप्यूटर)

  • Languages
  • Basic Hardware and Software
  • History of Computers
  • Devices
  • Viruses and Hacking
  • Operating System
  • MS-Office
  • Internet etc.

RBI Assistant Salary

आरबीआई असिस्टेंट पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक पे स्केल 14 हजार 650 रुपये है और उम्मीदवारों को भर्ती होने के बाद 13,150 रुपये से 34 हजार 990 रुपये तक सैलरी दी जाती है, साथ में सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते भी मिलते हैं, नीचे की तरफ टेबल दिया गया है जिसको देखकर आप अपनी सैलरी को आसानी से समझ सकतें हैं।

Basic SalaryRs. 14,650
Pay Scale13150 – 34990
Gross EmolumentsRs. 32,528

आरबीआई द्वारा Assistant को प्रदान किए जाने वाले भत्ते RBI Assistant के वेतन में एक अतिरिक्त लाभ है, RBI सहायक को मिलने वाले भत्ते निम्नलिखित हैं-

  • महंगाई भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • नगर प्रतिपूरक भत्ता
  • परिवहन भत्ता, इत्यादि।

RBI Assistant Syllabus 2022 In Hindi सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या RBI हर साल RBI Assistant पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करता है?

हाँ, RBI लगभग हर साल सहायक के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती करता है।

RBI Assistant का क्या काम होता है?

RBI असिस्टेंट की जॉब प्रोफाइल एक क्लर्क लेवल की जॉब होती है और इसमें डेली सर्कुलेशन, डेटा एंट्री आदि जैसे काम करने होते हैं।

RBI Assistant के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हमने RBI सहायक के पद के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक उपर दिया गया है या आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या RBI Assistant परीक्षा द्विभाषी है?

हां, परीक्षा के प्रश्न दोनों भाषाओं में होते हैं, अर्थात अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध होंगे।

RBI Assistant परीक्षा कैसे क्रैक करें?

RBI Assistant परीक्षा को नियमित अध्ययन योजना की सहायता से आसानी से क्रैक किया जा सकता है।

क्या RBI Assistant परीक्षा में इंटरव्यू है?

नहीं, RBI Assistant की परीक्षा में कोई इंटरव्यू नहीं है।

क्या RBI Assistant परीक्षा में कोई अनुभागीय कट ऑफ है?

हां, आरबीआई असिस्टेंट 2022 की परीक्षा में सेक्शनल और ओवरऑल कट ऑफ है।

RBI Assistant परीक्षा में भाषा प्रवीणता परीक्षा क्या है?

भाषा प्रवीणता परीक्षा यह जांचने के लिए आयोजित की जाती है कि उम्मीदवार संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा में बोलचाल और लिखनी के कार्य के लिए सक्षम है या नहीं।

क्या RBI Assistant 2022 परीक्षा के लिए अंतिम वर्ष का छात्र आवेदन कर सकता है?

नहीं, चूंकि RBI ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल स्नातक ही RBI असिस्टेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RBI Assistant के प्री परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

RBI Assistant प्री परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय मिलता है।

RBI Assistant मेंस परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

RBI Assistant मेंस परीक्षा के लिए 2 घण्टे 15 मिनट का समय मिलता है।

RBI Assistant प्री परीक्षा में कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

RBI Assistant प्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते हैं।

RBI Assistant मेंस परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं?

RBI Assistant की मेंस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछें जाते हैं।

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपको सरकारी नौकरी जैसे- लेटेस्ट जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आंसर की, सिलेबस संबंधित जानकारी चाहिए तो आप रोजाना Sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment