Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की घोषणा किए थे ,इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति माह देगी.
युवाओं को यह राशि उस समय दिया जाएगा जब वह Mp Seekho Kamao Yojana के तहत किसी प्राइवेट एवं सरकारी संस्था में अपना प्रशिक्षण कर रहे होंगे, निजी संस्थाओं में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मध्यप्रदेश राज्य सरकार 75 प्रतिशत राशि देगी और शेष 25 प्रतिशत राशि संबंधित निजी संस्थान देगा।
Cm Seekho Kamao Yojana में 700 से अधिक अलग-अलग काम को चिन्हित किया गया है जिसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म, ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट, इत्यादि सभी कार्यों को किसी सरकारी एवं प्राइवेट संस्था द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं को सिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाना |
जारी दिनांक | 17 मई 2023 |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
रजिस्ट्रेशन के लिए | क्लिक करें |
जारी कर्ता | शिवराज सिंह चौहान |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य में उपस्थित युवाओं को उनके स्किल्स के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है इसके माध्यम से देश एवम् राज्य की बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी एवं देश के नागरिक स्वरोजगार करने की तरफ प्रोत्साहित होंगे।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज
यदि कोई युवा मध्य प्रदेश Seekho Kamao Yojana Online Apply करना चाहता है तो आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है-
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- समग्र आईडी (Ekyc पूर्ण हो)
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- हाई स्कूल मार्कशीट
- इंटरमीडिएट मार्कशीट
- यदि ITI पास है तो आईटीआई मार्कशीट (ऑप्शनल)
- यदि डिप्लोमा पास है तो Diploma मार्कशीट (ऑप्शनल)
- स्नातक की मार्कशीट (ऑप्शनल)
seekho kamao yojana हेतु पात्रता
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का आवेदन करने के लिए पात्रता निम्नलिखित है –
- आवेदक की आयु 18 से लेकर 29 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी हो.
- आवेदक 5वीं, 12वीं या आईटीआई पास हो या कोई और डिग्री लिया हो आवेदन कर सकता है.
- आवेदनकर्ता वर्तमान समय में किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो.
- बैंक खाता डीबीटी माध्यम से लिंक होना अनिवार्य है.
- सीखो कमाओ योजना सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने एवं निर्धारित मूल्यांकन उपरान्त मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करें?
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- Seekho Kamao Yojana Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं और अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
- यदि आप पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गये OTP से मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
- जिसके बाद आपके समग्र आईडी पर मौजूद जानकारी स्वतः ही स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
- उसके बाद अपनी जानकारी को जाँच ले और फॉर्म सबमिट करें.
- एप्लीकेशन सबमिट होने पर SMS से आपको यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा.
- उसके बाद आप लॉगिन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे.
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.
- उसके बाद अपना ट्रेनिंग स्थान का चुनाव करके आप अपना फॉर्म सबमिट कर दे।
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका Seekho Kamao Yojana Registration सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।
MP Seekho Kamao Yojana Application Form Download करें
एमपी सीखो कमाओ योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें-
- mukhyamantri sikho kamao yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर प्रदर्शित एप्लीकेशन फॉर्म वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- प्रदर्शित सूची में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का चयन करें।
- उसके बाद डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके डिवाइस में Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Application Form Download हो जायेगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना सैलरी
MP Seekho Kamao Yojana Mp distributed Spident Ammount का विवरण निम्न प्रकार से है:-
5वी से 12वी पास को | ₹8000 |
ITI पास को | ₹8500 |
diploma पास को | ₹9000 |
डिग्री धारक को (Ug/Pg) | ₹10000 |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List का विवरण निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है:-
- मशीन शेड
- रिपेयरिंग
- इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- सिविल
- मैनेजमेंट
- मार्केटिंग क्षेत्र
- सेवा क्षेत्र
- होटल मैनेजमेंट
- टूरिज्म व ट्रेवल
- अस्पताल
- रेलवे
- आईटीआईटी
- बैंकिंग, अधिक कोर्स की जानकारी के लिए कोर्स लिस्ट देखें?
सीखो कमाओ योजना के स्पाइपेंड का विवरण
Mp Mukhyamantri सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 से 10 हज़ार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा, स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड की ओर से स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत काम करने वाला युवा जो 5वीं से 12वीं पास होंगे उनको ₹8000 प्रतिमाह दिया जाएगा एवं आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवारों को ₹8500 और डिप्लोमा करने वालों को ₹9000 एवं डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को ₹10000 प्रति माह काम सीखने के वक्त दिये जाएंगे। जिसके बाद वह चाहे तो उसी कंपनी एवं संस्था में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, जिसके कारण प्रदेश में स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज है तो आप Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Company Registration सफलतापूर्वक कर सकते हैं:-
- मध्य प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN कार्ड और GST सर्टिफिकेट है।
- यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि, इस योजना में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकती है।
Mp Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana संबंधित प्रश्न
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आई॰टी॰आई॰ इनमें कुछ भी किए हो आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत काम करने वाला युवा जो 5वीं से 12वीं पास होगा उसे ₹8000 प्रतिमाह दिया जाएगा एवं ITI पास करने वाले को ₹8500 डिप्लोमा करने वालों को ₹9000 और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को ₹10,000 प्रति माह काम सीखने के वक्त सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत 700 से अधिक कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें मुख्यता इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म, ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट आदि शामिल है।
सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह भी है)।
योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।
हाँ, योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-प्रशिक्षणार्थी को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है एवं आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।
हाँ, प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड के 25% राशि से अधिक भुगतान कर सकते है यह उनकी मर्ज़ी है लेकिन नियम के अनुसार उनको नियुन्तम 25% देना पड़ेगा।