MP PVFT Online Form, आवेदन प्रक्रिया सम्बन्धित जानकारी 2021

MP PVFT Online Form : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल एमपीपीईबी ने प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया है, जो भी उम्मीदवार इस एडमिशन परीक्षा के लिए इछुक है वो अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

MP PVFT आयोग द्वारा यह आवेदन फॉर्म 6 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया है और इस एडमिशन फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 है, इस फॉर्म के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन करना चाहते है वो अपना आवेदन नीचे दिए लिंक के माध्यम से जल्द से जल्द कर लें क्योंकि इस फॉर्म को भरने के लिए सिर्फ 15 दिन का समय दिया गया है।

MP PVFT online form

इस फॉर्म के जरिये उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी कॉलेज जबलपुर, महू और रीवा कॉलेज ऑफ फिशरीज जबलपुर इत्यादि कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा, इस फॉर्म सम्बन्धित आवेदन फीस या किसी अन्य जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी)
प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट PVFT टेस्ट 2021
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 06/10/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी तिथि : 20/10/2021 
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि : 20/11/2021
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि : 25/10/2021
परीक्षा तिथि : 27 से 28 नवम्बर 2021 (शनिवार,रविवार) को होगी
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू होने की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं
परीक्षा की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं

MP PAT ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 460/- रुपये
  • MP रिजर्व जाती के उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 260/- रुपये
    • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन अधिकृत कौशिक केंद्र पर नकद के माध्यम से कर सकतें हैं या अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु  31/12/2021 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।

कुल पोस्ट: 251 | भर्ती का विस्तार विवरण

कोर्स का नामकुल सीट
पशुचिकित्सा209
मछली पालन42

MP PVFT फॉर्म के योग्यता की जानकारी

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से PCB स्ट्रीम व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो।

सीट का कॉलेज के अनुसार विवरण

कॉलेज का नामURSCSTओबीसीEwsकुल पोस्ट की संख्या
पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर251113180370
पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, रीवा251014180269
पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू251113180370
मत्स्य पालन महाविद्यालय, जबलपुर150608110242

महत्वपूर्ण लिंक्स | sarkariexamup

ऑनलाइन आवेदन करेंक्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

MP PVFT ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

  • यदि आप MP PVFT ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन करना चाहते हो तो ऊपर दिया ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें ऑनलाइन फॉर्म संबंधित निर्देश दिए रहगें आप उन निर्देशों को पढ़ सकते हैं निर्देश इस प्रकार से होगा – ” मैं घोषणा करता/करती हूं कि मेरे द्वारा नियम पुस्तिका में दी गई समस्त जानकारी एवं शर्तों को मैंने भली-भांति पढ और समझ लिया है तथा मैं वचन देता/देती हूं कि नियम पुस्तिका में उल्लेखित नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही ऑनलाइन आवेदन भरूंगा/भरूगी” इस घोषणा के साम्हने एक बॉक्स होगा जिसको टिक करें और नीचे दिए “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड मांगा जाएगा, जो भी उम्मीदवार अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं वह नीचे दिए प्रोफाइल पंजीयन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगा जाएगा, दोनों चीजें भरने के बाद नीचे दिए कैप्चा कोड को भरकर नीचे दिए ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको ओटीपी मैसेज द्वारा प्राप्त होगा, ओटीपी डाल कर अपना प्रोफाइल पंजीयन रजिस्ट्रेशन को वैरिफाई करें, उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी। जैसे – उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उम्मीदवार की जन्मतिथि और जाति, स्थाई पता एवं अन्य सभी मांगी गई जानकारी को भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें एवं अन्य मांगें गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन का प्रीव्यू देखेगा।
  • अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जाँचे और सभी जानकरी सही होने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसके बाद आयोग द्वारा जारी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

MP PVFT परीक्षा की समय सारणी

परीक्षा की तारीख और दिनपरीक्षा की पालीरिपोर्टिंग का समयमहत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समयपरीक्षा देने का समय
27 नवम्बर (शनिवार)प्रथम पालीसुबह 7:00 से 8:00 बजे तकसुबह 8:50 से 9:00 बजे तकसुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक।
2 घण्टे (120मिनट)
द्वितीय पालीदोपहर 1:00 से 2:00 बजे तकदोपहर 2:50 सके 3:00 बजे तकदोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
2 घण्टे (120 मिनट)
28 नवम्बर (रविवार)प्रथम पालीसुबह 7:00 से 8:00 बजे तकसुबह 8:50 से 9:00 बजे तकसुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक।
2 घण्टे (120मिनट)
द्वितीय पालीदोपहर 1:00 से 2:00 बजे तकदोपहर 2:50 सके 3:00 बजे तकदोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
2 घण्टे (120 मिनट)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • ऑनलाइन करने वाले उम्मीदवार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • दिवयांगजन अभ्यर्थी नियम पुस्तिका की कंडिका 1.9 ( ई ) एवं 2.9 ( ई ) का अवलोकन करने के उपरांत ही पात्र होने पर ही सुविधा हेतु आवेदन करें ।
  • उम्मीदवार का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
  • बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उम्मीदवारों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा ।
  • उम्मीदवार अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अपना मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, पैनकार्ड तथा पासपोर्ट में से कोई एक आईडी लेकर परीक्षा हॉल में आ सकता है।
  • UIDAI द्वारा आधार कार्ड सत्यापित होने पर ही उम्मीदवार का आधार कार्ड मान्य होगा । यदि परीक्षा देने आने पर उम्मीदवार के पास कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र नही होगा तो उसको परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा।
  • आधार कार्ड न होने पर उम्मीदवार परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई आधार नंबर / आधार कार्ड की फोटोकॉपी को लेकर आ सकतें हैं ।
  • परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है ।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
  • परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन , केल्कुलेटर एवं नकल ले जाना पूर्णत वर्जित है ।
  • ऑनलाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन के द्वारा ही उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा हेतु अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, इसलिए उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट2 को संभाल कर रखें।
  • परीक्षा देने जाने के वक्त परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है, किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी
  • ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आठवी / दसवी अथवा बारहवी की मार्कशीट को स्कैन करवाकर अपलोड करना होगा और ओबीसी/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • अन्यथा इन दस्तावेजों को उपलोड न करने पर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा।
फ़ोटो सम्बन्धित निर्देश
  • अभ्यर्थी का फोटोग्राफ सामने से खींचा हुआ होना चाहिए।
  • जिसमें अभ्यर्थी के दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई दें ।
  • दिए निर्देश के अनुसार फोटोग्राफ उपलोड नहीं किये जाने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जायेगा ।
  • फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिंचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिये ।
  • हम आपको बता दे कि अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसी फ़ोटो अपलोड किए है फोटो दाढ़ी में या क्लीन शेव में तो परीक्षा हाल में वैसी ही स्थिति में जाना होगा ताकि चेहरा मिलान करने में कोई दिक्कत न हो।
  • जो उम्मीदवार पढ़ने के लिए चश्मा का उपयोग करते है उनकी फ़ोटो चश्मा के साथ खिंचवाकर उपलोड करें।
  • चश्मा ऐसा होना चाहिए जिसमें से आपकी दोनो आँखे दिख रही हो, काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा।

किसी भी प्रकार की अधिक जनकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।