RRC ER Apprentice Recurement 2022

RRC ER Apprentice Recurement 2022: अपरेंटिस करने वाले उम्मीदवारों के लिए ईस्टर्न रेलवे RRC ER Recruitment द्वारा ईस्टर्न रेलवे ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है, भर्ती आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए 3115 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। RRC ER Apprentice Recruitment की यह भर्ती विभिन्न ट्रेड के अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों की योग्यता कक्षा 10वीं पास व ITI / NCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए। RRC ER Vacancy की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2022 तक इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के जरिये भी की जा सकती है।

RRC ER Apprentice Recurement 2022

RRC ER Apprentice Online form 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती आयोग का नामRailway Recruitment Cell RRC Eastern Railway (ER)
भर्ती का नामRRC ER Apprentice Online form 2022
पद का नामRRC ER अपरेंटिस
लेख कैटेगरीकैरियर न्यूज़
कुल पदों की संख्या3115
परीक्षा तिथिअघोषित
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

RRC ER Apprentice Recurement 2022 Age Limit As On 29/10/2022

ईस्टर्न रेलवे की इस भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिन उम्मीदवारों की आयु इसके बीच है वे अपना आवेदन कर सकतें है, आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार दी जाएगी।

RRC ER Apprentice Eligibility | आईओसीएल अपरेंटिस योग्यता की जानकारी

ईस्टर्न रेलवे (RRC ER Recruitment) भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास हो और ITI / NCVT से किये हो ITI कोर्स होना अनिवार्य है।

RRC ER Application Fee | ईस्टर्न रेलवे आवेदन शुल्क

ईस्टर्न रेलवे की भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य, EWS, OBC उम्मीदवारों से इस भर्ती के आवेदन शुल्क 100/- रुपये मांगा गया है, अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नही हैं।

RRC ER Apprentice Recruitment 2022 | भर्ती पद का विस्तार विवरण – कुल पदों की संख्या-3115

RRC ER यूनिट / डिवीजन का नामकुल पदरेलवे ER अपरेंटिस पद की योग्यता
हावड़ा डिवीजन659संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल / मैट्रिक।
ट्रेड वाइज पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
लिलुआ कार्यशाला612
सियालदह डिवीजन440
कांचरापाड़ा कार्यशाला187
मालदा डिवीजन138
आसनसोल कार्यशाला412
जमालपुर कार्यशाला667

How To Fill RRC ER Apprentice Online Form 2022 | ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पद का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://er.indianrailways.gov.in) पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर करिअर ऑप्शन पर जाएं।
  • उसके बाद दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद साइन इन करें।
  • इसके बाद आप RRC ER भर्ती 2022 के लिए आवेदन करें।
  • लॉगिन करने के बाद भर्ती में जरूरी मांगें जा रहे पूरे दस्तावेज की जानकारी सही-सही भरें।
  • अब सभी विवरण को भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • इस भर्ती के आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नही हैं।
  • इसलिए फॉर्म रजिस्ट्रेशन कंप्लीट के बाद सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा, उम्मीदवार अपने भविष्य के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट निकलवा लें।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करें