IBPS PO Syllabus 2023 In Hindi Prelims and Mains

IBPS PO Syllabus 2023 In Hindi : जो भी उम्मीदवार बैंकिंग परिक्षाओं में भाग लेते है और बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते है और जो भी उम्मीदवार बैंकिंग प्रतियोगी छात्र/छात्रा हैं, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जिसे हम (IBPS) के नाम से जानते हैं ,IBPS द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और MT के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया है।

जो भी उम्मीदवार IBPS PO और MT की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और परीक्षा अच्छे अंको के साथ उतीर्ण होना चाहते है उन सभी उम्मीदवारों को IBPS PO Syllabus के बारे में जानना जरूरी है, इसलिए आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से IBPS PO Syllabus 2023 In Hindi और IBPS PO Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देने वाला हू। क्योकि बिना IBPS PO Syllabus 2023 और IBPS PO Prelims and Mains Exam Pattern के बारे में जानें बिना आप अपनी परीक्षा की मज़बूत रणनीति को तैयार नहीं कर पाएंगे।

IBPS PO Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नामबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, आईबीपीएस
परीक्षा का नामIBPS PO 2023
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक
मेन्स
साक्षात्कार
आईबीपीएस पीओ परीक्षा में मिलने वाले अंकप्रारंभिक: 100 अंक
मेन्स: 200 अंक
डिस्क्रेपटिव परीक्षा: 25 अंक
साक्षात्कार: 100 अंक
परीक्षा के लिए मिलने वाला समयआईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स: 1 घंटा
आईबीपीएस पीओ मेन्स: 3 घंटे + 30 मिनट ( डिस्क्रेपटिव पेपर के लिए)
अंकन योजनाप्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
नेगेटिव मार्किंगMCQ में प्रश्न को दिए गए अंकों का 1/4 वां हिस्सा नेगेटिव मार्किंग होगी।
परीक्षा आयोजित होने का माध्यमप्रीलिम्स और मेन्स के परीक्षा ऑनलाइन माद्यम से आयोजित होगी।
परीक्षा की भाषाअंग्रेज़ी या  हिंदी अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकतें है,
अंग्रेजी और हिंदी भाषा के पेपर अंग्रेजी और हिंदी में ही रहेंगे।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in

IBPS PO selection process

हम आपको बता दे कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा में सफल होने के लिए आपको कुल तीन चरणों से होकर गुजरना होगा, जो निम्नलिखित हैं –

  • आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा
  • आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार( इंटरव्यू)

प्रिलिम्स परीक्षा को पास करने के लिए प्रतिभागी उम्मीदवार को विषयावर रूप से प्रत्येक विषय में IBPS आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना होता है।

IBPS PO Prelims Exam Pattern

जो भी उम्मीदवार IBPS PO की परीक्षा देने जा रहे है उनके लिए सबसे जरूरी पड़ाव प्री परीक्षा ही है, इसलिए नीचे की तरफ दी गई प्री परीक्षा की पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझे।

  • आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा के लिए कुल 1 घंटे (60 मिनट) का समय मिलता है।
  • आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा में कुल तीन खण्ड से प्रश्न आते हैं।
  • आईबीपीएस पीओ परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते हैं।
  • आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा में आयोग द्वारा जारी न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक यानी कि 1/4 अंक की होती है।
  • चार गलत उत्तर देने पर एक सही प्रश्न काट लिया जाएगा।
  • परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों के संख्या और प्राप्त अंक के आधार पर आईबीपीएस मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

IBPS PO Prelims Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा में सेक्शन वाइज मिलने वाला समय
अंग्रेजी303020 मिनट
गणित353520 मिनट
रीजनिंग353520 मिनट
कुल100100कुल 60 मिनट (1 घण्टा)

IBPS PO Mains Exam Pattern 2023

आईबीपीएस मेंस परीक्षा चयन का दूसरा चरण है, जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा पास कर लिए है और कट ऑफ के अनुसार मेंस परीक्षा के लिए सलेक्ट हो गए है, उनके लिए आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस नीचे की तरफ दिया गया है जिसको ध्यान पूर्वक पढ़े।

  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा कुल चार खंड में सम्पन्न होती है, साथ ही अंग्रेजी भाषा का एक अतिरिक्त खंड होगा जो परीक्षा के दिन ही अलग से लिया जाएगा।
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में कुल 200 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (mcq) पूछे जाते हैं।
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे (180मिनट ) का समय मिलता है।
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में भी प्रत्येक खण्ड के लिए अलग-अलग समय मिलेगा, जैसा कि आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में था।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा/अनुभाग में अलग-अलग पास होना आवश्यक है।
  • आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक यानी कि 1/4 अंक की होती है।
  • प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषा मे रहेंगे, स्पेस्फिक भाषा को छोड़कर।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
रीजनिंग और कंप्यूटर 456060 मिनट (1 घण्टा)
सामान्य ज्ञान /अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता404035 मिनट
अंग्रेजी354040 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045 मिनट
कुल प्रश्न, अंक, समय155200180 मिनट
अंग्रेजी भाषा
(पत्र लेखन और निबंध)
022530 मिनट
कुल 1572253 घंटा 30 मिनट
IBPS PO exam pattern
IBPS PO Syllabus

IBPS PO Prelims Syllabus In Hindi 2023

आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी पोस्ट में नीचे की तरफ दी गई है, परीक्षा में बेहतरीन स्कोर करने के लिए नीचे दिए सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े और इसके अनुसार अपनी तैयारी करें।

IBPS PO Prelims Reasoning Ability syllabus 2023 In English

  • Logical Reasoning
  • Alphanumeric Series
  • Blood Relations
  • Input Output
  • Coding Decoding
  • Ranking/Direction/Alphabet Test
  • Data Sufficiency
  • Tabulation
  • Syllogism
  • Coded Inequalities
  • Seating Arrangement
  • Puzzle
  • Direction,etc.

IBPS PO Prelims English Language syllabus 2023

  • Synonyms and Antonyms
  • Tense
  • Active & passive
  • Miscellaneous
  • Idioms & Phrases
  • Substitution
  • Adjectives
  • Reading Comprehension
  • Para Jumbles
  • Fill in the blanks
  • Paragraph Completion
  • Preposition
  • Articles
  • Cloze Test
  • Multiple Meaning/Error, etc.

IBPS PO Prelims गणित (Quantitative Aptitude) syllabus In Hindi

  • श्रृंखला परीक्षण
  • सरलीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • क्षेत्रमिति
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र, इत्यादि।

IBPS PO Mains Syllabus 2023 In Hindi

आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो भी उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा पास करके आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के योग्य हो गए है उन सभी उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ मेंस सिलेबस नीचे की तरफ दिया गया है, जिसको ध्यान पूर्वक पढ़े और मेंस परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सलेक्शन प्राप्त करें।

IBPS PO Mains Reasoning Syllabus

  • coding-decoding
  • pair formation
  • letter series
  • alphabet series
  • word formation
  • Dictionary
  • logical order of letters
  • number series
  • missing numbers
  • analogy test
  • Direction and distance test
  • judicial incorporation / equitable
  • order order test
  • seating arrangements
  • puzzle
  • blood relation
  • verbal reasoning, etc.

IBPS Mains Math Syllabus In Hindi

  • Contents Number System ( संख्या पद्धति )
  • LCM and HCF ( लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक)
  • Simplification ( सरलीकरण )
  • Square, Square Root, Cube and Cube Root ( वर्ग, वर्गमूल )
  • Indices and Surds ( घातांक तथा करणी )
  • Average ( औसत )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात तथा समानुपात ) Partnership ( साझेदारी )
  • Percentage ( प्रतिशतता )
  • Profit and Loss ( लाभ तथा हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Alligation ( मिश्रण )
  • Time and Work ( समय तथा कार्य )
  • Pipes and Cistern ( नल तथा टंकी )
  • Time , Speed and Distance ( समय , चाल तथा दूरी ) Problems on Train ( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न )
  • Boats and Stream ( नाव तथा धारा )
  • Simple Interest ( साधारण व्याज )
  • Compound Interest ( चक्रवृद्धि ब्याज )
  • Tables ( सारणी )
  • Line Graphs (रेखा आरेख)
  • Bar Charts (दण्ड आरेख)
  • Pie Charts (पाई चार्ट)
  • Venn Diagrams ( वेन आरेख )
  • Volume and Surface Area (आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल ) 3D Permutations & Combinations ( क्रमचय एवं संचय )
  • Probability ( प्रायिकता )
  • Tables ( सारणी )
  • Line Graphs ( रेखा आरेख )
  • Bar Charts ( दण्ड आरेख )
  • Pie Charts ( पाई चार्ट ), इत्यादि।

IBPS PO General Awareness and Computer Knowledge Mains Syllabus

  • महत्वपूर्ण स्थान
  • महत्वपूर्ण किताबें और उनके लेखक
  • सभी महत्वपूर्ण पुरस्कार
  • मुख्यालय
  • सामयिकी
  • बैंकिंग जागरूकता
  • करेंट अफेयर्स
  • मुद्राऐ
  • प्रधानमंत्री योजनाएं
  • महत्वपूर्ण दिन
  • m.s. office
  • कंप्यूटर शॉर्टकट की
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, इत्यदि ।

IBPS PO English Language Mains Syllabus 2023 In Hindi

  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Improvement
  • Sentence Correction
  • Para/Sentence Completion
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors,etc.

IBPS PO English Language (Letter Writing & Essay) Syllabus 2023

अंग्रेजी भाषा का यह पेपर सिर्फ मेंस के उम्मीदवारों के लिए हैं, जो भी उम्मीदवार प्रिलिम्स की परीक्षा पास करके मेंस की परीक्षा देने जाएंगे वहाँ उन उम्मीदवारों को 5 वीं विषय के रूप में अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) की परीक्षा देनी होगी।

यह पेपर विस्तृत रूप से लिखना होगा, इस पेपर में कुल 2 प्रश्न पूछें जाएंगे, दोनों प्रश्न करने अनिवार्य हैं।

IBPS PO Interview 2023

आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाएगा, इंटरव्यू परीक्षा में उम्मीदवारों को मौखिक रूप से जवाब देना होगा, इंटरव्यू चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे, नीचे की तरफ हम ibps po इंटरव्यू के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताने जा रहे हैं, जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

  • आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू परीक्षा कुल 100 अंकों की होती हैं।
  • इंटरव्यू पास करने के लिए न्यूनतम पासिंग अंक जनरल के लिए 40 नंबर है, यानी कि 100 में से 40 अंक पाने पर ही उम्मीदवार इंटरव्यू में पास माना जायेगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35% अंक पसिंग अंक हैं।
  • आईबीपीएस पीओ में सलेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज (अनुपात) 80:20 का होता हैं।
  • उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन ऑनलाइन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवार को सलेक्शन पाने के लिए ऑनलाइन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

IBPS PO Syllabus PDF Download

यदि आप IBPS PO Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए IBPS PO Syllabus PDF Download 2023  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  • IBPS PO Syllabus PDF Download 2023

IBPS PO Salary की संक्षिप्त जानकारी

आईबीपीएस पीओ का प्रारंभिक वेतन 36,000 रुपये है, हम आपको बता दे कि आईबीपीएस पीओ की सैलरी 36,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक है, यदि आप ज्यादा दिन तक नौकरी करते है तो आपका वेतन बढ़ते रहता है।

नवंबर 2020 में जारी किए गए 11वें द्विपक्षीय समझौते के अनुसार संशोधित वेतन को बढ़ा दिया गया है जिसमें हाउस रेंट और अन्य कई सारी चीजें पर वृद्धि की गई है, मूल वेतन और भत्ते की जानकरी निचे की तरफ दी गई है, जिसको आप पढ़ सकतें हैं।

  • मूल वेतन रुपये – 36,000
  • विशेष भत्ता रुपये – 5,904
  • महंगाई भत्ता रुपये -8,593.20
  • सीसीए रुपये -1,400
  • लर्निंग अलाउंस रुपये – 600
  • डीए अन्य रुपये – 1,552.50
  • आवास किराया भत्ता रुपये – 3,240
  • सकल वेतन रुपये – 57,289.70
  • कटौती (कर और एनपीएस) रुपये – 4,659.32
  • कुल वेतन रुपये – 52,630.38

IBPS PO Syllabus 2023 In Hindi – FAQ

मेन्स परीक्षा कुल कितने अंको के लिए आयोजित होती है?

मेंस परीक्षा कुल 225 अंको के लिए अयोजित की जाती है।

क्या आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शन के अनुसार समय मिलता है?

जी हाँ, प्री परीक्षा में सेक्शन के अनुसार समय मिलता हैं।

क्या आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा में निबंध लेखन का प्रश्न होगा?

जी हाँ, आईबीपीएस पीओ की मेंस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का निबंध लेखन प्रश्न आते है।

आईबीपीएस पीओ प्री और मेंस परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है?

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा शामिल है, जबकि मेन्स परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) इत्यादि विषय शामिल हैं।

आईबीपीएस पीओ सलेक्शन प्रोसेस क्या हैं?

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पास करने के तीन चरणों से होकर गुजरना होगा, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) और इंटरव्यू।

क्या आईबीपीएस पीओ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

जी हाँ, आईबीपीएस पीओ परीक्षा में 0.25 अंक या 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

क्या आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

जी हाँ, मेंस परीक्षा में भी 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

मेरे ग्रेजुएशन में 60% से कम अंक हैं। क्या मैं आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन कर सकता हूं?

जी हाँ, आप आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन में कोई प्रतिशत परीक्षा के लिए निर्धारित नही है।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा में चयन के लिए कितने चरण पास करने होंगे?

आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए चयन लेने के लिए प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू तीनों चरण को पास करना होगा।

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन क्या है?

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन 36,000 रुपये हैं।

आईबीपीएस पीओ सिलेबस पीडीएफ कहाँ से डाउनलोड करें?

आईबीपीएस पीओ सिलेबस पीडीएफ आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

आईबीपीएस पीओ में ट्रेनिंग बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

आईबीपीएस पीओ में ट्रेनिंग बाद 52,000 रूपये सैलरी मिलेगी, अलाउंस और सभी भत्ते मिलाकर?

आईबीपीएस पीओ की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आईबीपीएस पीओ की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in है।

IBPS का फूल फॉर्म क्या है?

IBPS का फूल फॉर्म – इंस्टीट्यूट ऑफ बकिंग पर्सनल सिलेक्शन है।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप Sarkari Examup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment