IB Security Assistant Syllabus In Hindi 2024

IB Security Assistant Syllabus In Hindi: गृह मंत्रालय द्वारा आईबी सुरक्षा असिस्टेंट / कार्यकारी और मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया जाता है,इन पदों पर भर्ती के लिये आपको IB Security Assistant Syllabus और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

क्योंकि बिना सिलेबस की गहराई जाने आप लिखित परीक्षा ज्यादा अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे और आप सेलेक्शन से वंचित रह सकते हैं इसलिए हम आज आपको इस लेख के माध्यम से IB Security Assistant Syllabus और IB Security Assistant Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

IB Security Assistant Syllaus – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामइंटेलजेन्ट ब्यूरो IB
पद का नामसुरक्षा सहायक / कार्यकारी और मल्टी-टास्किंग स्टाफ
लेख कैटेगरीSyllabus
पद योग्यताकक्षा 10 हाई स्कूल पास
IB Security Assistant, MTS चयन प्रक्रियाप्री परीक्षा (बहुविकल्पीय)
मेंस परीक्षा ( डिस्क्रिप्टिव प्रकार की)
इंटरव्यू
लेख का नामIB Security Assistant syllaus In Hindi
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंगहॉ, 1/4 अंक की
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों व अंको की संख्या100 प्रश्न /100 अंक
परीक्षा की समय अवधि1 घण्टे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mha.gov.in

IB Security Assistant Exam Pattern

जो भी उम्मीदवार फिजीकल परीक्षा पास कर लेते है उनको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते है, और इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती है इसके साथ परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न को देखें-

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • IB सुरक्षा सहायक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आपको प्रत्येक विषय के लिए 10 मिनट का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट (1 घंटे) का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंक की होती है।
  • आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट मेंस परीक्षा पासिंग प्रकार की होती है।
  • मेंस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 50 में से 20 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
  • उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन प्री परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य जागरूकता2020
गणित2020
रीजनिंग2020
अंग्रेजी 2020
सामान्य ज्ञान2020
कुल 100100

IB Security Assistant syllabus In Hindi

यदि आप आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सिलेक्शन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

IB Security Assistant General Awareness Syllaus In Hindi

  • सामान्य ज्ञान
  • किताबें और लेखक
  • आविष्कार और खोज
  • धर्म
  • नृत्य अभयारण्य
  • आपदा विश्व संगठन
  • फैशन पुरस्कार
  • प्रसिद्ध स्थान
  • सामान्य अध्ययन
  • सौर प्रणाली
  • ब्रह्मांड पृथ्वी
  • खेल और मनोरंजन
  • खेल
  • व्यापार जागरूकता, इत्यादि।

IB Security Assistant General Knowledge Syllaus In Hindi

  • किताबें और उनके लेखक
  • दुनिया में पहला सबसे बड़ा सबसे लंबा मार्ग,इमारत इत्यादि।
  • संस्कृति
  • मुद्रा
  • पर्यावरण सम्बंधित प्रश्न
  • प्रदूषण
  • भूगोल
  • इतिहास
  • सामान्य अर्थशास्त्र
  • पॉलिटी
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य कंप्यूटर
  • खेल और मनोरंजन
  • सामयिकी/करेंट अफेयर्स
  • राष्ट्रीय वर्तमान घटनाएँ
  • अंतराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ
  • खेल
  • विविध, इत्यादि।

IB Security Assistant Math Syllaus In Hindi

  • नंबर सिस्टम
  • वर्गमूल
  • घनमूल
  • दशमलव और भिन्न
  • ल.स और.म. स.
  • सरलीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • आयु संबंधी प्रश्न
  • मिश्रण
  • पाइप और टंकी
  • ट्रेन संबंधित प्रश्न
  • कार्य , समय और दूरी
  • ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • क्षेत्रमिति – क्षेत्र और आयतन
  • ठोस का आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल, इत्यादि।

IB Security Assistant reasoning Syllaus

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • निर्णय लेना
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न, इत्यादि।

IB Security Assistant English Syllaus

  • English Vocabulary
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Analogies
  • Spelling Mistakes
  • English Proficiency
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Formation
  • Sentence Completion
  • Sentence Improvement
  • Sentence Reconstruction
  • Rearrangement of Words In Sentence
  • Rearrangement of Sentence In Paragraph
  • Paragraph Formation
  • Paragraph Completion
  • Fill in The Blanks
  • Cloze Tests
  • English Usage Errors
  • Common Errors
  • Spotting Errors
  • Inappropriate Usage of Words
  • Sentence Correction
  • English Comprehension.

IB Security Assistant Syllaus Pdf Download

यदि आप  IB Security Assistant pdf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए  IB Security Assistant Syllabus Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

IB Security Assistant, MTS syllaus Pdf

IB Security Assistant Selection Process (चयन प्रक्रिया)

गृह मंत्रालय आयोग द्वारा जारी सुरक्षा सहायक और एमटीएस पद पर भर्ती होने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों को पास करना होगा जो इस प्रकार है –

  • प्री परीक्षा (बहुविकल्पीय)
  • मेंस परीक्षा ( डिस्क्रिप्टिव प्रकार की)
  • इंटरव्यू

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट एमटीएस की चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिया गया सभी लिस्ट को ध्यान से पढ़ें –

  • प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस के लिए बुलाया जाएगा।
  • टियर-1 की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 की परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है और टियर-2 की परीक्षा को 2 भागों में आयोजित किया जाता हैं।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए इसमें स्थानीय भाषा से अंग्रेजी में 500 शब्दों के एक पैराग्राफ का अनुवाद करना होगा।
  • इसके विपरीत यह एक ऑफ़लाइन वर्णनात्मक परीक्षा होगी, जो कि कुल 40 अंको की होगी और इस परीक्षा के लिए समय 1 घंटा मिलेगा।
  • टियर-1 व टियर-2 की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा।
  • इंटरव्यू परीक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आयोजित की जाएगी जो कुल 50 अंकों की होगी।
  • यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा और इस चरण में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
IB Security Assistant Exam Pattern

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस संबंधित प्रश्न

IB Security Assistant Pre Exam में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट प्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं

IB Security Assistant सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस पद पर सिलेक्शन लेने के लिए सर्वप्रथम प्री परीक्षा पास करनी होगी, प्री परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा पास करना होगी, उसके बाद इंटरव्यू परीक्षा देनी होगी।

IB Security Assistant मेंस परीक्षा पैटर्न क्या है?

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट मेंस परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा होती है इस परीक्षा में 500 शब्द के पैराग्राफ का अंग्रेजी में अनुवाद करना होता है, मेंस परीक्षा कुल 50 अंक होती है, जिसमें 20 अंक पाना अनिवार्य होता है।

क्या IB Security Assistant Exam में नेगेटिव मर्किंग होती है?

हाँ, आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट के प्री परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

IB Security Assistant Exam Pattern क्या है?

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट प्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाते हैं इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से 20 – 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।

IB Security Assistant syllabus PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस पीडीएफ़ को आप अधिकारिक वेबसाइट या पोस्ट में लिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं