HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi & Exam Pattern, Syllabus PDF

HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) के द्वारा किया जाता है यह एक योगता परीक्षा होती है जो भी उम्मीदवार HTET Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं, और HTET PGT Exam में ज्यादा अंक प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी छात्र/उम्मीदवार नीचे दिए गए HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करें।

HTET Exam में बैठने से पहले आवेदकों को HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi और नए Exam Pattern के बारे सभी आवश्यक बाते पता होनी चाहिए, यदि इस परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर हरियाणा के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे है तो आपको इस HTET Exam में ज्यादा अंक प्राप्त करना लगभग अनिवार्य है।

HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi & Exam Pattern, Syllabus PDF

हरियाणा के सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए यह पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है, इस लेख के माध्यम से हम हरियाणा पीजीटी लेवल III सिलेबस के बारे में विस्तार से बताए हैं। HTET PGT परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण विषय बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और विशिष्ट ज्ञान महत्वपूर्ण विषय हैं क्योंकि इस परीक्षा में इन्ही तीनों विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछें जाते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन विषयों पर अधिक ध्यान दें।

HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त ज्ञान

संस्था का नामBoard of School Education, Haryana (BSEH)
पद का नामहरियाणा पात्रता परीक्षा, Haryana Teachers Eligibility Test (HTET)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लेख कैटेगरीSyllabus
लेख का नामHTET PGT Syllabus 2023 In Hindi
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रकार)
परीक्षा मोडऑफलाइन (पेन पेपर मोड आधारित)
प्रश्नपत्रों के प्रकार10+2 स्तर
चयन प्रक्रियाCategory wise
परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या150 प्रश्न
परीक्षा के कुल अंक की संख्या150 अंक
HTET Exam अंकन योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
परीक्षा के लिए मिलने वाला समय2.5 घण्टा
नेगेटिव मार्किंग होती हैनेगेटिव मार्किंग नहीं होती है
जॉब लोकेशनहरियाणा
HTET official websiteharyanatet.in

Education Qualification

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि HTET PGT EXAM के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक शिक्षा योग्यता से संबंधित किसी भी भ्रम से बचने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले शिक्षा योग्यता देख ले।

संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर(MA) डिग्री और बी एड डिग्री होनी चाहिए|

HTET PGT Exam Pattern 2023

नीचे की तरफ हम आपको HTET PGT Exam Pattern के बारे विस्तार से बताए है जिसको आप ध्यान पूर्वक पढ़े।

HTET PGT Exam के पेपर में 7 विषय होते हैं, ये विषय बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, हरियाणा जीके, गणित और पर्यावरण अध्ययन और विषय-विशिष्ट ज्ञान हैं। इस परीक्षा में इन्ही सातों विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा ज्यादा अंक प्राप्त करना है वे इन विषयों पर मजबूत पकड़ बना लें।

  • HTET PGT पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • HTET PGT Exam ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।
  • इस परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न Specific विषय से पूछा जाता है।
  • इस परीक्षा परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र विषय से कुल 30 प्रश्न आते है।
  • इस परीक्षा में हरियाणा जनरल नॉलेज विषय से 10 प्रश्न पूछें जाते हैं।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट यानी कि 2.5 घण्टे का समय मिलता है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
हिंदी1515
अंग्रेजी1515
गणित1010
रीजनिंग1010
हरियाणा जनरल नॉलेज1010
विषय विशिष्ट6060
कुल150150

नीचे की तरफ हम HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है, जो HTET PGT Exam के लिए अति महत्वपूर्ण है नीचे की तरफ 7 विषयों से सम्बंधित महत्वपूर्ण पाठों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है जिसको पढ़ने के बाद आपको यह सम्पूर्ण अस्पष्ट हो जाएगा कि किस विषय के कौन कौन से चैप्टर की तैयारी करना है।

नीचे हमने HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi को विस्तार से दिया है। बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और विषय-मुख्य विषय से सबसे अधिक अंक के प्रश्न पूछें जाते हैं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन विषयों पर अधिक ध्यान दें।

HTET PGT Syllabus In Hindi – Child Development and Pedagogy 

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के उपविषय बाल विकास, पियागेट, कोलबर्ग और वायगोत्स्की और समावेशी शिक्षा हैं। इन विषयों के बारे में विवरण नीचे दिया गया है:

Child Development 

  • विकास और विकास और सीखने के साथ इसका संबंध
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण
  • समाजीकरण की प्रक्रियाएँ

Piaget, Kohlberg, and Vygotsky

  • शिक्षार्थियों के बीच व्यक्तिगत अंतर
  • बाल-केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा
  • बहु आयामी खुफिया
  • निर्माण और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण
  • उपयुक्त प्रश्न तैयार करना
  • भाषा और विचार, लिंग भूमिकाएं
  • लिंग-पूर्वाग्रह और शैक्षिक अभ्यास
  • आंकलन मूल्यांकन
  • कक्षा में आलोचनात्मक सोच और शिक्षार्थी की उपलब्धि का आकलन करने के लिए, इत्यादि।

HTET PGT Syllabus In Hindi – Inclusive education

विशेष बच्चों को समझना वंचित और प्रतिभाशाली सहित विविध पृष्ठभूमि के बच्चें को समझना एवं रचनात्मक

Specially abled Learners Learning and Motivation

  • शिक्षण को सिखाने की बुनियादी प्रक्रियाएँ, सिखाने की रणनीतियाँ
  • बच्चों की ‘गलतियों’ को समझना
  • बच्चों की अनुभूति और भावनाएँ
  • बच्चों को प्रेरणा देना और सीखना

Language-Hindi

  1. संज्ञा,सर्वनाम ,विशेषण
  2. क्रिया, वचन, लिंग
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय
  4. वाक्य निर्माण (सरल, संयुक्त एवं मिश्रित वाक्य)
  5. पर्यायवाची, विपरीपार्थक
  6. अनेकार्थक, समानार्थी शब्द
  7. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  8. अलंकार, सन्धि, तत्सम
  9. तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द
  10. समास

Language-English

  1. Articles, Modal, Narration
  2. Pronoun, Adverb, Adjective, Verb
  3. Preposition, Tenses
  4. Punctuation, Voice
  5. Vocabulary, Idioms & phrases
  6. Antonym & Synonyms

Quantitative Aptitude

  • नंबर सिस्टम
  • हर और अंश सम्बंधित सवाल
  • बीजगणित
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रारंभिक आकृतियों को समझना (2-डी और 3-डी)
  • क्षेत्रमिति
  • लाभ और हानि
  • औसत
  • उम्र पर आधारित प्रश्न
  • चाल समय और दूरी
  • प्रतिशत
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज
  • कार्य और समय, इत्यादि।

Reasoning

  • उपमाएँ
  • समानताएँ
  • न्यायवाक्य
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या-समाधान
  • रक्त संबंध
  • अंकगणितीय तर्क
  • चित्र वर्गीकरण
  • तार्किक तर्क, इत्यादि।

Haryana GK

  • हरियाणा जिले के महत्वपूर्ण स्थल
  • स्टेडियम
  • संस्कृति स्थल
  • लोक नृत्य
  • मुख्य भोजन एवं सभी ऐतिहासिक स्थान, भाषा आदि।

Subject Specific

  • शिक्षा विभाग
  • सरकार द्वारा कक्षा IX-XII में पढ़ाए जाने वाले संबंधित विषय और विषयों का विस्तृत ज्ञान
  • हरियाणा राज्य के प्रमुख स्थल एवं इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए
  • जो आपका विषय है उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

HTET PGT Syllabus PDF Download

यदि आप HTET PGT Syllabus 2022 PDF download करना चाहते हैं तो आप हरियाणा टेट सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए HTET PGT Syllabus 2022 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

HTET PGT Syllabus 2022 PDF Download

HTET PGT Salary

एचटीईटी पीजीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की यदि नौकरी लगती है तो उनको 47,600 रुपये से लेकर ₹1,51,100 तक वेतन मिलता है शुरुआती वेतन 47,600 रुपये है लेकिन फिर समय के साथ वेतन बढ़ता जाता है और अंतिम वेतन 1,51,100 रुपये है।

HTET PGT Syllabus 2023 In Hindi सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

HTET PGT परीक्षा पास करने के बाद किसको पढ़ाएंगे?

हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

HTET PGT की योग्यता क्या है?

संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर(MA) डिग्री और बी एड डिग्री होनी चाहिए|

HTET PGT परीक्षा में कितने प्रश्न पूछें जाते है?

150 प्रश्न

HTET PGT Exam कुल कितने अंक का होता है?

कुल 150 अंक

HTET PGT Exam के लिए कितना समय मिलता है?

2.5 घण्टे / 150 मिनट का

HTET PGT Exam पास करने के लिए महत्वपूर्ण विषय कौन – कौन सी है?

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और सब्जेक्टिव विषय जिससे आप डिग्री लिए है।

HTET PGT Syllabus कहाँ से डाउनलोड करें?

HTET की अधिकारिक वेबसाइट से ऊपर पोस्ट में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment