Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 | हरियाणा एचएसएससी टीजीटी एडमिट कार्ड जारी

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने HSSC प्रशिक्षित स्नातक टीचर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और वे सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Haryana HSSC TGT Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Haryana HSSC TGT Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Haryana HSSC TGT Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023

हरियाणा HSSC प्रशिक्षित स्नातक टीचर पद के परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2023 से 07 मई 2023 तक को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 28 अप्रैल को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से HSSC प्रशिक्षित स्नातक टीचर प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि22/04/2023 से 07/05/2023 तक
नोटिफिकेशनHaryana HSSC TGT Admit Card 2023
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या7471
आधिकारिक वेबसाइटwww.hssc.gov.in

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 | कुल पद – 7471

पोस्ट का नामकुल पोस्टHSSC TGT योग्यता 2022
TGT अंग्रेजी1751अंग्रेजी विषय के साथ ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी विषय में बी.एड / डीईएलईडी / बीटीसी / जेबीटी / डी.एड.एचटीईटी प्रमाण पत्र। मैट्रिक स्तर में हिंदी / संस्कृत विषय।
TGT गृह विज्ञान73गृह विज्ञान विषय के साथ ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 50% अंक और संबंधित विषय में बी.एड और एचटीईटी प्रमाण पत्र। मैट्रिक स्तर में हिंदी / संस्कृत विषय।
TGT संगीत10संगीत में बीए और 2 साल का डिप्लोमा 50% अंकों के साथ ओआरबीए और 45% अंकों के साथ बी.एड / बी.एड विशेष ओआरबीए और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार बी.एड या 50% के साथ 10+2 और इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन+बी.एड डिग्री एचटीईटी / एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।
TGT शारीरिक शिक्षा821शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन / डिप्लोमा बी.पी.एड / डी.पी.एड.एचटीईटी / एसटीईटी प्रमाण पत्र संबंधित विषय में। 10 + 2 / बीए / एमए स्तर में हिंदी / संस्कृत विषय।
TGT कला1443B.F.A / B.A और 2 साल का डिप्लोमा ORB.F.A / BA 50% अंकों के साथ और B.Ed / B.Ed Spl ORBFA / BA 45% अंकों के साथ और NCTE मानदंड के अनुसार बीएड या 10+2 वरिष्ठ माध्यमिक 50% अंक और 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्राथमिक शिक्षा में डिग्री / बीए एड./एंडबीए आर्ट्स में 50% अंकों के साथ ललित कला में बी.एड ललित कला एक शिक्षण विषय के रूप में, एचटीईटी / एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण हिंदी / संस्कृत विषय 10 + 2 / बीए / एमए स्तर में।
TGT संस्कृति71450% अंकों के साथ संस्कृत विषय के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और 50% अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा / बी.एड या शास्त्री या 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक / बीए एडएचटीईटी / एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण हिंदी / संस्कृत विषय 10 + 2 / बीए में / एमए स्तर।
TGT विज्ञान1297ग्रेजुएशन डिग्री बीएससी और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या बैचलर डिग्री बीएससी 50% अंकों के साथ और बी.एड डिग्री / बी.एड स्पेशल डिग्री ओआरबी.एससी डिग्री 45% अंक और बीएड डिग्री एनसीटीई नॉर्म्स के अनुसार या सीनियर सेकेंडरी 50% प्रारंभिक शिक्षा में अंक और स्नातक (बी। ईआई। एड।) / बीएससी ईडी ओआरएचटीईटी अंग्रेजी विषय में प्रमाण पत्र। 10 + 2 / बीए / एमए स्तर में हिंदी / संस्कृत विषय।
TGT उर्दू21उर्दू विषय के साथ ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 50% अंक और उर्दू विषय में बी.एड / DELEdHTET प्रमाणपत्र।
10 + 2 / बीए / एमए स्तर में हिंदी / संस्कृत विषय।

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको Haryana HSSC TGT एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Haryana HSSC TGT Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार Haryana HSSC TGT Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

Haryana HSSC TGT Admit Card सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें