e challan online : online e challan के बारे में संपूर्ण जानकारी।

e challan online : जैसा कि आपको मालूम होगा कि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से गाड़ियों के चालान को ऑनलाइन माध्यम में बदल दिया गया है। समय के साथ जैसे जैसे भारत देश के सड़कों की स्थिति में सुधार हो रहा है ठीक उसी प्रकार से सड़क पर चलने वाले परिवहनों के लिए भी नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अब यदि आप किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका भी चालान e challan के माध्यम से काटा जा सकता है।

ऐसे में यदि आप सिग्नल को तोड़ते हुए या ज्यादा गति से वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं तो आपका भी चालान हो सकता है। आज के डिजिटल इंडिया के रूप में भारत सरकार के द्वारा उठाए गए बड़े कदमों में से एक यह ऑनलाइन परिवहन विभाग संबंधी पोर्टल भी है। यदि किसी भी व्यक्ति का चालान हो रहा है तो वह e challan check करने के लिए ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चालान को चेक कर सकते हैं और e challan payment के माध्यम से चालान को भरा भी जा सकता है। इसके अंतर्गत Bike challan check, RTO parivahan, E challan check by vehicle number इत्यादि जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

online e challan

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको e challan status, traffic challan check, e challan check, ई चालान परिवहन जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। नीचे इस लेख को पढ़ कर आप भी ई चालान से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

ई चालान ऑनलाइन से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामE Challan
पोर्टल का नाम E challan Parivahan
मंत्रालयसड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार
श्रेणीसरकारी योजना
उद्देश्यचलाते समय परिवहन संबंधी त्रुटि होने पर चालान के लिए ऑनलाइन माध्यम एवं कार्य में पारदर्शिता हेतु
आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/
हेल्पलाइन0120-4925505
ईमेल आईडी helpdesk-echallan@gov.in

ई चालान क्या है?

Parivahan E challan एक ऐसा प्रमाण होता है जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा परिवहन नियम तोड़ने पर लगाया गया जुर्माना से संबंधित राशि एवं अन्य जानकारी का विवरण प्रदान करता है। चालान व्यवस्था के ऑनलाइन हो जाने से ट्रैफिक पुलिस के कार्य में पारदर्शिता भी आ रही है। इस पोर्टल के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान संबंधित कार्यवाही की जाती है।

E challan Status देखने की प्रक्रिया क्या है?

जैसा कि आपने उपर इसी लेख में पढ़ा होगा कि ई चालान के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ जुर्माना लगा कर कार्यवाही की जाती है। उसी संदर्भ में जुर्माना की स्थिति को देखने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसको देख कर आप भी आसानी से E challan check कर पाएंगे।

  • ई चालान स्टेट्स को देखने के लिए उम्मीदवार के ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज के खुल जाने के बाद “Check Challan Status” के विकल्प का चयन “Check Online Services” नाम के सेक्शन में से करना है।
E challan status
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको चालान नंबर, वाहन संख्या या फिर डीएल नंबर को दर्ज करना होगा।
Status Parivahan
  • किसी एक विकल्प के चुनने के बाद Captcha को दर्ज कर “Get Detail” के विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने E Challan से संबंधित विवरण दिखाई देने लगेगा।

E challan payment कैसे करें?

Parivahan Challan Status को देखने के बाद आपको नीचे चालान पेमेंट करने का तरीका बताया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चालान का पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। नीचे आपको हमने दोनों ही तरीकों से चालान भरने के तरीकों से अवगत कराया है। कृप्या ध्यान से पढ़ें।

ऑनलाइन माध्यम से E Challan Payment कैसे करें?

नीचे आपको ऑनलाइन माध्यम से चालान भुगतान करने का तरीका बताया गया है जिसको फॉलो करके आप भी अपने ई चालान को ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Check Your Services” सेक्शन में “Check Application Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
E challan payment
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना चालान संख्या, वाहन संख्या या फिर डीएल नंबर को दर्ज करना है।
  • तीनों में से किसी एक विकल्प को चुनने के बाद Captcha को दर्ज कर “Get Detail” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलने पर चालान को स्थिति दिखाई देगी और इसी पेज में “अभी भुगतान करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिस भी प्रकार से आप e challan payment करना चाहते हों उस विकल्प का चयन कर चालान का भुगतान करें।

ऑफलाइन माध्यम से e challan payment कैसे करें?

e challan payment को ऑफलाइन माध्यम से करने के लिए उम्मीदवार को अपने नजदीकी यातायात पुलिस स्टेशन में जाना होगा और वहां से आप ऑफलाइन माध्यम से चालान का भुगतान कर सकते हैं लेकिन आपके पास चालान की प्रति होना आवश्यक है।

Motor Vehicle Act, 2019 के अनुसार जुर्माना संबंधी जानकारी

नीचे आपको मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 के अंतर्गत किए गए चालान के जुर्माने में बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

अपराधजुर्माना की राशि
बिना लाइसेंस के वाहन चलाना₹5000
लाइसेंस को बिना साथ लिए वाहन चालक ₹5000
ओवर स्पीडिंग के लिए चालानLMV- ₹1000-₹2000,
Goods Vehicle या passenger vehicle-₹2000-₹4000,
एवं अगर दूसरी बार पाया जाता है तो डीएल को ही जब्त कर लिया जाएगा।
रैश ड्राइविंग के लिए चालानपुलिस कस्टडी में 6 महीने – 1 साल तक या फिर ₹1000-₹5000 तक का जुर्माना।
एवं दूसरी बार पाए जाने पर 2 साल तक की सजा एवं ₹1000 तक का जुर्माना।
नशा करके ड्राइविंग करनापहली बार 3 महीने की पुलिस हिरासत एवं ₹2000 तक का जुर्माना
एवं दूसरी बार 3 महीने का कारावास एवं ₹4000 का जुर्माना
सीट बेल्ट न पहनने पर₹1000
बाइक पर हेलमेट न पहनने पर₹1000
आपातकालीन वाहनों को रास्ता न देने पर6 महीने की कारावास एवं ₹10000 तक का जुर्माना।
दुर्घटना हो जाने पर जुर्मानापहली बार 6 महीने तक का कारावास व ₹6000 तक का जुर्माना एवं दूसरी बार 1 वर्ष तक का कारावास एवं ₹10000 तक का जुर्माना।

E challan से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

एक दिन में चालान कितनी बार हो सकता है?

motor vehicle act, 2019 के मुताबिक एक दिन में एक ही यातायात नियम के उल्लंघन के लिए दो बार चालान नहीं काटा जा सकता है।

e challan क्या है?

भारत में किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करके किए गए चालान को ई चालान कहा जाता है।

e challan payment कैसे करें?

ई चालान का भुगतान करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और check your services के सेक्शन में Check Challan Status पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को दर्ज कर नए पेज में भुगतान का विकल्प दिखाई देगा। क्लिक करके आप e challan payment कर सकते हैं।

ई चालान का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

e challan parivahan का हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505 है जिसके जरिए आप विभाग से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।