SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 । एसएससी स्टोनोग्राफ़र सिलेबस

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Stenographer पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे लिखित परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर पायें।

परीक्षा में कट ऑफ़ से ज़्यादा अंक लाने के लिए आपको अपनी तैयारी SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi और Exam Pattern के अनुसार करनी चाहिए, जिससे आपकी पूरे टॉपिक पर मज़बूत पकड़ हो और आप अपना पेपर आसानी से हल करके सेलेक्शन ले पाएँ।

SSC Stenographer Syllabus

एसएससी स्टोनोग्राफ़र सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
प्रश्न प्रकारबहुकल्पीय प्रकार के
परीक्षा मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाऑनलाइन लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट (क्वालीफाइंग प्रकार की)
परीक्षा की समय अवधि120 मिनट
नेगेटिव मार्किंग1/4 अंक की होती है
अधिकारी वेबसाइटssc.nic.in

SSC Stenographer Selection Process

एसएससी स्टोनोग्राफर पद पर चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट परीक्षा
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

SSC Stenographer Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
  • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटों का समय मिलता है।
  • वही PWD श्रेणी दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्र को 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलता है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता5050
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
अंग्रेजी भाषा और समझ100100
कुल200200

संबंधित लेख

Patna High Court Stenographer syllabusEPFO SSA & Stenographer Syllabus
CRPF ASI Stenographer & Head Constable SyllabusCISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus
ESIC MTS SyllabusBihar Civil Court Syllabus
Rajasthan High Court Stenographer SyllabusSSC GD Syllabus

SSC Stenographer Syllabus In hindi 2024

नीचे की तरफ एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस की संपूर्ण जानकारी दी गई हैं, जिसके अनुसार तैयारी करके आप लिखित परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों के अलावा आप ज़्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

SSC Stenographer General Intelligence Reasoning Syllabus

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • युग्म गठन
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • असमानताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों को जोड़ना, इत्यादि।

General Awareness

  • स्टेटिक जनरल नॉलेज
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संस्कृति
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • वर्तमान घटनाएं- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत का भूगोल
  • भारत की संस्कृति और विरासत
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारत से जुड़ी सामाजिक घटनाएं
  • सामान्य राजनीति
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारत का आर्थिक परिदृश्य इत्यादि।

English

  • English Comprehension
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Spellings
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Spelling
  • Phase replacement
  • Synonyms & Anonyms
  • Active & Passive Voice
  • Homonyms
  • Direct & Indirect Speech
  • Fill in the blanks
  • Spellings
  • Parts of speech
  • Vocabulary
  • Detection of miss-spelt words, etc.

SSC Stenographer Skill Test Exam

  • SSC Stenographer स्किल टेस्ट एक क्वालीफाइंग प्रकार की परीक्षा है, SSC Stenographer पद पर चयनित होने के लिए तय समय सिमा में कुछ बोले हुए शब्दों को सुनकर नोटबुक में लिखना होता है और उन शब्दों को बाद में कंप्यूटर पर टाइप करना होता है, या कोई लिखा हुआ मैटर भी दिया जा सकता है टाइपिंग के लिए।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंक को फाइनल मेरिट में नही जोड़ा जाता है।
  • SSC Stenographer Exam के Skill Test परीक्षा में वही उम्मीदवार बैठेंगे, जो एसएससी स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किए हो।
  • SSC Stenographer Grade C स्किल टेस्ट परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों की स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • टाइपिंग परीक्षा के लिए अग्रेजी भाषा के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है और हिंदी भाषा के लिए 55 मिनट का समय दिया जाता है।
  • SSC Stenographer Grade D स्किल टेस्ट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 80 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए, जिसके लिये उनको 50 मिनट का समय मिलता है, हिंदी भाषा के लिए 65 मिनट का समय मिलता है।

शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 800 या 1000 शब्दों का एक मैटर भी दिया जा सकता है जो नीचे दिए विषयो पर आधारित हो सकता है।

  • संसद में दिया गया भाषण
  • बजट भाषण
  • भारत में रोजगार/बेरोजगारी
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विषय
  • समाचार पत्रों के संपादकीय कॉलम में विषय दिए गए हैं
  • राष्ट्रपति का भाषण
  • रेलवे भाषण
  • राष्ट्रीय हित के विषय
  • प्राकृतिक आपदाओं पर विषय, इत्यादि।

SSC Stenographer Syllabus Pdf Download

यदि आप SSC Stenographer Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए SSC Stenographer Syllabus PDF download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC Stenographer Syllabus PDF

महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, एसएससी स्टोनोग्राफर परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SSC स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

एसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछें जाते हैं।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकार की है?

हां, स्किल टेस्ट परीक्षा सिर्फ पासिंग परीक्षा होती है।

स्टेनोग्राफर की भर्ती कितने चरणों में होती है?

SSC स्टेनोग्राफर भर्ती दो स्तरों में आयोजित की जाती है। एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद शॉर्टहैंड टाइपिंग परीक्षा होती है।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए इंटरव्यू होता है?

नहीं, इस पद के लिए इंटरव्यू नहीं होता ।

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस में कौन से विषय शामिल हैं?

SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ जैसे विषय शामिल हैं।

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

SSC स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।