UPSSSC PET Hindi Practice Set 9: UPSSSC PET 2022 के परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस बार UPSSSC PET Exam में कुल लगभग 39 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे, इस साल जितने भी उम्मीदवार UPSSSC PET Exam 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं उनके परीक्षा में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं, जिससे उनको अपनी तैयारी को अब तेज कर देना चाहिए, जिससे कि वे परीक्षा में ज्यादा स्कोर करके मेंस परीक्षा के लिए योग्य घोषित हो जाएं।
जो भी उम्मीदवार यूपीट्रिपलएससी आयोग द्वारा आने वाली भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा एक प्री परीक्षा है इस लेख के जरिये आप PET Practice Set in Hindi को प्राप्त कर सकतें हैं और साथ ही अन्य परीक्षा के Practice Set प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।
आप UPSSSC pet exam 2022 की तैयारी बढ़िया तरीके से करें तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें जिससे कि आपका चयन मेंस परीक्षा के लिए आसानी से हो जाये बेहतरीन तैयारी के लिए आप PET Practice Set Online लगाते रहे, इसलिए हम आपके लिए up pet Exam में पूछें गए UP pet Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है जिसको आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं, साथ ही आप अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए UPSSSC PET Hindi Practice Set 5 को भी लगा सकतें, हम आपके लिए रोजना हिंदी विषय के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आते हैं जो परीक्षा के लिए उपयोगी है।
UPSSSC PET Hindi Practice Set 9
प्रश्न. ‘शेष स्मृतियाँ’ के लेखक हैं?
- रघुवीर सिंह
- केदारनाथ सिंह
- दूधनाथ सिंह
- कुँवरसिंह प्रकाश सिंह
उत्तर – रघुवीर सिंह
प्रश्न. ‘अविर्भाव’ का सही विलोम शब्द क्या होगा
- प्रादुर्भाव
- तिरोभाव
- सम्भाव
- अभाव
उत्तर – तिरोभाव
प्रश्न. ‘अंलकेश’ का पयार्यवाची हैं
- बादल
- कल्पवृक्ष
- कुबेर
- चपला
उत्तर – कुबेर
प्रश्न. कदम्ब-कदम का समश्रुत भिन्नार्थक शब्द कौन-सा है? (b)
- एक वृक्ष-पैर
- मिष्ठान्न—गाय का दूध
- पदचिन्ह – झूला
- हंस — निर्णय
उत्तर – एक वृक्ष-पैर
प्रश्न. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं
- उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी
- उसकी आँखों से आँसू निकल पड़े
- राम सीता और लक्ष्मण वन को गये
- आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित है।
उत्तर – राम सीता और लक्ष्मण वन को गये
प्रश्न. टुक-टूक में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द हैं भिन्नार्थक शब्द हैं—
- अंश-अल्प
- थोड़ा-टुकड़ा
- ज्यादा-हिसना
- अधिक-टुकड़ा
उत्तर – थोड़ा-टुकड़ा
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?
- तुम तुम्हारे घर चले जाओ।
- तुम्हारे माता-पिता क्या काम करते हैं?
- उसने अपनी बात धीरे से बताई।
- गर्मियों की एक बात सुनाता हूँ।
उत्तर – तुम तुम्हारे घर चले जाओ।
प्रश्न. ‘संदेश रासक’ के रचियता हैं?
- अमीर खुसरो
- अब्दुर्रहमान
- रस निधि
- रसलीन
उत्तर – अब्दुर्रहमान
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा उच्छ्वास का संधि-विच्छेद हैं?
- उत् + छ्वास
- उत् + श्वास
- उच् + श्वास
- उच्छ + वास
उत्तर – उत् + श्वास
प्रश्न. ‘आँखों में गड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?
- गौर से देखना
- वस्तु को पाने की उत्कट लालसा
- गहरे पानी में करना
- सहन न कर पाना
उत्तर – ? इसका जवाब आप खुद से कमेंट बॉक्स में दे