UPSSSC PET General Knowledge Practice Set 15
UP PET General Knowledge Practice Set 14
UPSSSC PET Practice Set 2022 : इस पेज के जरिये आपको साल 2022 में होने वाली UPSSSC PET Exam के सभी Practice Set पिछले साल के पेपर और प्रैक्टिस सेट मिलेंगे, यदि आप UPSSSC आयोग द्वारा जारी किसी भी भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको UPSSSC PET Exam में अच्छे अंक प्राप्त करना अनिवार्य है क्योकि अब उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा यह नियम लाया गया है कि जिन भी उम्मीदवारों को UPsSSC आयोग द्वारा जारी किसी भी भर्ती में भाग लेना है, तो वो PET Exam पास होने चाहिए साथ ही आप Sarkari Exam लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म, रिजल्ट, एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
UPSSSC PET Practice Set 2022
हम आपको बता दें की UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक प्रारंभिक (प्री) परीक्षा है, जिसको लोगों द्वारा UPSSSC PET या UP PET या बस PET परीक्षा के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों को ग्रुप बी और सी पदों के रिक्तियों को भरने के लिए पेट परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी या उम्मीदवार ही UPSSSC आयोग द्वारा आने वाले फॉर्म के आवेदन कर पायेगा, UPSSSC आयोग के मेंस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको पेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है पेट परीक्षा पास करने के बाद ही आप आयोग द्वारा जारी किसी भी भर्ती आवेदन फॉर्म को भरने योग्य होंगे, यह फॉर्म महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए है|
UPSSSC आयोग द्वारा जल्द ही आईटीआई अनुदेशक के 2504, लेखपाल की 8085, एएनएम के 9212, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500, जूनियर असिस्टेंट के 2000, लेबोरेटरी असिस्टेंट के 1200, ईओ एवं जेई के 2200, रोडवेज के 1500 एवं सिंचाई विभाग की 800 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है इस साल UPSSSC PET 2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
साल 2022 के UP PET EXAM के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. UPSSSC PET परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े ग्रुप C स्तर के हजारों पदों को भरा जाएग |