SSC CPO SI Recruitment 2023 : एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती (upcoming)

SSC CPO SI Recruitment 2023 : क्या आपको पता है कि SSC यानि Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा प्रति वर्ष लाखों पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। ठीक उसी प्रकार से इस वर्ष भी एसएससी के द्वारा CPO SI के पदों पर भर्ती हेतु 20 जुलाई तक SSC CPO SI Notification को जारी किया जा सकता है। SSC CPO का मतलब Central Police Organisation होता है। इस परीक्षा के माध्यम से आप दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ और सीएपीएफ में एसआई एवं बीएसएफ और एसएसबी के क्षेत्रों में भी सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाता है।

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 हेतु योग्य आवेदक नीचे इसी लेख में प्रदान लिंक के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC CPO vacancy 2023 हेतु इच्छुक आवेदक नीचे SSC CPO Eligibility चाहे वो शैक्षिक योग्यता हो या शारीरिक योग्यता जैसी अन्य जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से SSC CPO 2023 Age Limit, SSC CPO 2023 Syllabus (एसएससी सीपीओ सिलेबस), SSC CPO 2023 Application form date जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे।

एसएससी सीपीओ एसआई से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामSSC CPO SI Recruitment 2023
भर्ती का नामएसएससी सीपीओ एसआई भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामStaff Selection Commission
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
पद का नामएसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC CPO SI Recruitment 2023 भर्ती विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
सीपीओ एसआई सूचना जल्द ही जारी की जाएगी दिल्ली सब इंस्पेक्टर : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ ड्राइविंग लाइसेंस
अन्य पदों के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।

SSC CPO SI Vacancy 2023 से संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां

यदि आप 2023 सीपीओ एसआई के भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं और उससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो इस बारे में नीचे आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

अधिसूचना जारी होने की तिथि20/07/2023
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि20/08/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 13/08/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 13/08/2023
एडमिट कार्ड जारी तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा तिथि (पहला पेपर)अक्टूबर 2023
परीक्षा तिथि (दूसरा पेपर)अघोषित

एसएससी सीपीओ एसआई आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पता इत्यादि।

एसएससी सीपीओ एसआई ऑनलाइन आवेदन हेतु फीस

जनरल/ओबीसी ₹100
एससी/एसटी शून्य
महिलाशून्य
परीक्षा शुल्क भुगतान माध्यमडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/बैंक चालान/नेट बैंकिंग
उपर दिए गए आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त करके आप SSC CPO SI Recruitment 2023 हेतु आवेदन करके आवेदन फीस को जमा कर सकते हैं।

SSC CPO SI Recruitment 2023 हेतु आयु सीमा

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष
इसके अलावा आरक्षण के माध्यम से SSC CPO SI Age Limit में भी छूट प्रदान की जाती है।

SSC CPO SI Recruitment 2023 हेतु शारीरिक योग्यता

लिंगलंबाईचेस्ट(छाती)दौड़समयऊंची कूदलंबी कूद
पुरुष (जनरल/ओबीसी)170सेमी80-85100मीटर 16सेकंड1.2मीटर3.65मीटर
पुरुष (एससी/एसटी)162.5सेमी77-82100मीटर 16सेकंड1.2मीटर3.65मीटर
महिला157सेमीNA100मीटर18सेकंड0.9मीटर2.7मीटर

SSC CPO SI Recruitment 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी ssc cpo si recruitment 2023 की आने वाली भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है तो नीचे इस लेख में आपको ssc cpo si recruitment apply हेतु संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

  • एसएससी सीपीओ एसआई हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को लेख में मौजूद आधिकारिक लिंक पर क्लिक करना है।
  • आवेदन के समय लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि – आधार कार्ड, मार्कशीट, फोटो, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर आदि को तैयार रखें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के खुलने पर आपने सामने होम पेज पर SSC CPO SI RECRUITMENT के लिंक का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें और रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आपको वेबसाइट में पुनः लॉगिन करना होगा और आवेदन को पूरा करना होगा।
  • आवेदन को पूरा करने के बाद SSC CPO SI Registration Fees को जमा करना होगा, जिसके बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा।

इस प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ एसआई हेतु कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट

एसएससी सीपीओ एसआई से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

सीपीओ 2023 के लिए कौन पात्र है?

SSC CPO SI 2023 हेतु जिन आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होगी वही सीपीओ 2023 के लिए पात्र माने जाएंगे।

SSC CPO SI हेतु आयु सीमा क्या है?

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष का हों आवश्यक है।

एसएससी सीपीओ 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

जैसा कि एसएसी की तरफ से जारी सालाना कैलेंडर में यह बताया गया है कि 20 जुलाई 2023 से आप SSC CPO SI RECRUITMENT 2023 हेतु आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ एग्जाम सिलेबस कहां से देखें?

इसके लिए आप https://sarkariexamup.com/ssc-cpo-si-syllabus-in-hindi/ लिंक पर क्लिक कर ssc cpo si exam syllabus को आसानी से देख सकते हैं।