SSC CHSL Syllabus 2024 In Hindi | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस

SSC CHSL Syllabus In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSL 10+2 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो उम्मीदवार इस पद पर चयनित होना चाहते हैं, उनको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए एसएससी सीएचएसएल सिलेबस की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं और इस पद पर भर्ती होने का सपना देख रहें हैं, उनको SSC CHSL Syllabus 2024 In Hindi और SSC CHSL New Exam Pattern पूरी जानकारी होनी चाहिए जो इस लेख में दी गई है।

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
प्रश्न प्रकारबहुकल्पीय प्रकार के
परीक्षा मोडटीयर I ऑनलाइन, टीयर II ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट परीक्षा
चयन प्रक्रियाTier I,Tier II परीक्षा अच्छें अंक के साथ पास हो।
अधिकारी वेबसाइटssc.nic.in

महत्वपूर्ण लेख

SSC CHSL Selection Process

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल 10+2 की परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, SSC CHSL टियर-1 में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे, टियर-2 परीक्षा में भी बहुकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और टियर-2 के 3rd स्टेज में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है, उसके बाद फाइनल सलेक्शन होता है।

टियर्सपरीक्षा के प्रकारपरीक्षा आयोजित करने का तरीका
Tier 1बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नसीबीटी (ऑनलाइन)
Tier 2गणित,रीजनिंग, अंग्रेजी, सामन्य ज्ञान, कंप्यूटर, विषय के बहुकल्पीय प्रश्नऑनलाइन मोड में आयोजित होती है
Tier 2 स्टेज 2कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / स्किल टेस्टजिस पद के लिए आवश्यक हो

SSC CHSL Exam Pattern Tier-I

नीचे की तरफ एसएससी सीएचएसएल प्री परीक्षा परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है, जिसको आप देख के अपने परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं, इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी भाषा इत्यादि विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं।

  • SSC CHSL Tier-1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • CHSL Tier-1 परीक्षा में 100 प्रश्न कुल 4 विषय से पूछें जाते हैं।
  • प्री परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होती है।
  • SSC CHSL प्री परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।
  • SSC CHSL Tier-I परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा|
विषय का नामकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग/जनरल इंटेलिजेंस2550
अंग्रेजी2550
गणित2550
सामान्य ज्ञान 2550

SSC CHSL Pre Syllabus

एसएससी सीएचएसएल प्री सिलेबस की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है, जिसके अनुसार तैयारी करके आप प्री परीक्षा में बढ़िया अंक प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Pre Syllabus – General Reasoning Syllabus

  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख, संख्या / वर्गीकरण
  • अंकों का वर्गीकरण
  • छिद्रित होल / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • समरूप श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • निहित आंकड़े
  • आंकड़ो की श्रृंखला
  • तार्किक सोच
  • समस्या का समाधान
  • शब्द निर्माण
  • कोडिंग और डी-कोडिंग और अन्य उप-विषय यदि कोई संख्यात्मक संकियाएं है इत्यदि से प्रश्न पूछें जातें हैं।

SSC CHSL English Language Syllabus

  • Synonyms & Antonyms
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • One Word Substitution, Sentence Completion
  • Sentence improvement
  • Spelling Test
  • Reading comprehension
  • Spotting Errors
  • Fill in the Blanks
  • Active & Passive Voice
  • Verbs
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage
  • Idioms & Phrase
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Conversion into Direct/ Indirect narration etc.

Math Syllabus

  • Number Systems(संख्या प्रणाली)
  • प्रतिशत
  • छूट
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • स्क्वायर रुट
  • औसत ब्याज (साधारण और चक्रविद्धि)
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • मिक्चर एंड अलिगेशन
  • लाभ और हानि
  • Algebra(बीजगणित ): स्कूल की बेसिक बीजगणित प्राथमिक सर्ड(सरल समस्याओं)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन, इत्यादि।
  • geometric figures and facts(ज्यामिति)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Statistical Charts (सांख्यिकीय चार्ट)

SSC CHSL Pre General Awareness Syllabus

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • पर्यावरण
  • भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुस्तकें और लेखकों
  • अर्थव्यवस्था
  • राजनीति
  • जीव विज्ञान
  • रसायन विज्ञान।
  • भौतिकी
  • Current Affairs
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।
  • इतिहास
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • बायोलॉजी
  • राजनीति
  • फिजिक्स
  • कंप्यूटर, इत्यादि।

SSC CHSL Exam Pattern Tier-II

SSC CHSL Tier I परीक्षा पास करने वाला उम्मीदवार ही Tier II परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा, एसएससी सीएचएसएल टियर-II परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, एसएससी सीएचएसएल टियर सेकंड का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है, एसएससी सीएचएसएल मेंस परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होते हैं जिसमें कि पहले और दूसरे सेक्सशन से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं और सेक्शन थर्ड टाइपिंग टेस्ट होता है।

SSC CHSL Mains exam Pattern
SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern

SSC CHSL Tier II की परीक्षा दो भाषाओं में होती है हिंदी और अंग्रेजी इस परीक्षा को देने के लिए इनमे से किसी एक भाषा को चुनाव कर सकते हैं, इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उम्मीदवार किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकता हैं।

  • SSC CHSL Tier 2 की परीक्षा कुल 405 अंको की होती है।
  • जिन उम्मीदवारों की Typing Test for LDC/ JSA परीक्षा होती है उनको 10 मिनट में यह परीक्षा पास करनी होती है।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होती है।

SSC CHSL mains Mathematical Abilities Syllabus

  • Number Systems: Computation of Whole
  • Fractions, Relationship between numbers.
  • Number, Decimal and Fundamental arithmetical operations
  • Percentages, Ratio and Proportion
  • Square roots
  • Averages, Interest (Simple and Compound).
  • Profit and Loss, Discount,
  • Partnership Business
  • Mixture and Alligation.
  • Time and distance
  • Time and work.
  • Algebra
  • Geometry
  • Mensuration
  • Trigonometry
  • Statistics and probability

SSC CHSL Syllabus – Module-II of Section-I (Reasoning and General Intelligence)

  • Questions of both verbal and non-verbal type. These will include questions on Semantic Analogy
  • Symbolic operations
  • Symbolic/ Number Analogy
  • Trends
  • Figural Analogy
  • Space Orientation
  • Semantic Classification
  • Venn Diagrams.
  • Symbolic/ Number Classification
  • Drawing inferences
  • Figural Classification
  • Punched hole/ pattern-folding & unfolding
  • Semantic Series
  • Figural Pattern-folding and completion
  • Number Series
  • Embedded figures
  • Figural Series
  • Critical Thinking
  • Problem Solving
  • Emotional Intelligence
  • Word Building
  • Social Intelligence
  • Coding and de-coding.
  • Numerical operations
  • Other sub- topics, etc.

SSC CHSL Syllabus – Module-I of Section-II (English Language And Comprehension):

  • Vocabulary
  • grammar
  • sentence structure
  • synonyms
  • antonyms and their correct usage; Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms.
  • Antonyms, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word substitution.
  • Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs, Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage.
  • To test comprehension, two or more paragraphs will be given and questions based on those will be asked.
  • At least one paragraph should be a simple one based on a book or a story and the other paragraph should be based on current affairs editorial or a report.

SSC CHSL Syllabus – Module-II of Section-II (General Awareness)

  • Questions are designed to test the candidates’ general awareness of the environment around them and its application to society.
  • Questions are also designed to test knowledge of current events and of such matters of everyday observation and experience in their scientific aspect as may be expected of an educated person.
  • The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Scene, General policy and scientific research.

SSC CHSL Syllabus – Module-I of Section-III of Paper-I (Computer Proficiency)

  • Computer Basics: Organization of a computer, Central Processing Unit (CPU), input/output devices, computer memory, memory organization, back-up devices, PORTS, Windows Explorer, Keyboard shortcuts.
  • Software: Windows Operating system including basics of Microsoft Office like MS word, MS Excel and Power Point etc..
  • Working with Internet and e-mails: Web Browsing & Searching, Downloading & Uploading, Managing an E-mail Account, e-Banking.
  • Basics of networking and cyber security: Networking devices and protocols, Network and information security threats (like hacking, virus, worms, Trojan etc.) and preventive measures.

SSC CHSL Tier-III Exam Pattern

SSC CHSL टियर- III परीक्षा टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है, यह परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग प्रकार की होती है।

  • Speed Test (DEST)
  • Typing Test
  • कौन सा परीक्षण किस उम्मीदवार को देना है इस बात पर निर्भर करता है के उम्मीदवार SSC CHSL भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरते वक्त किस पद का चुनाव किया है।
  • Speed Test (DEST)
  • DEST उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है, जिन्होंने Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के लिए आवेदन किया है|
  • इस परीक्षा में, उम्मीदवारों की उनकी data entry करने की speed का परीक्षण किया जाएगा।
  • टेस्ट की अवधि 15 मिनट होगी।
  • डाटा एट्री परीक्षा को पास करने के लिए आपको 15 मिनट में 2000 शब्दों का लिखना आवश्यक है।

SSC CHSL Typing Test Exam

यह Typing Test उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)/ Postal Assistant/ Sorting Assistant पोस्ट के लिए आवेदन किया है|

  • Typing Test अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।
  • अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए 35 वर्ड प्रति मिनट (35wpm) की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
  • हिंदी टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवारों की 30 वर्ड प्रति मिनट (30wpm) की टाइपिंग स्पीड चाहिए।
  • टेस्ट की अवधि 10 मिनट की होती है, PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 30 मिनट है।
  • SSC CHSL Tier 3 परीक्षाएं क्वालीफाइंग प्रकार की परीक्षा होती है।

SSC CHSL Syllabus Pdf Download

यदि आप SSC CHSL Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए SSC CHSL Syllabus PDF download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC CHSL Syllabus PDF Download

SSC CHSL Syllabus In Hindi – महत्वपूर्ण FAQ

SSC CHSL Syllabus क्या है?

SSC CHSL परीक्षा कुल दो चरणों मे आयोजित की जाती है, टियर 1 ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें चार विषय होते हैं – सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित और अंग्रेजी, SSC CHSL Tier 2 में दो सेक्सशन होते है।

SSC CHSL Exam की समय अवधि क्या है?

SSC CHSL Tier 1 Exam के लिए 60 मिनट का और मेंस परीक्षा के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय मिलता है और टाइपिंग टेस्ट के लिए 15 मिनट का समय मिलता है।

SSC CHSL Exam में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में बहुकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या SSC CHSL Tier-1 और Tier-2 परीक्षा का सिलेबस एक समान है?

नहीं, SSC CHSL syllabus टियर-1 और टियर-2 अलग-अलग है, जो ऊपर लेख में दिया गया है।

SSC CHSL Tier 1 Syllabus में कितने सेक्शन होते हैं?

टियर 1 सिलेबस में कुल चार खंड होते हैं, अर्थात् अंग्रेजी भाषा, सामन्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग, प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछें जाएंगे।

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC CHSL Exam Syllabus Pdf कैसे डाउनलोड करें?

SSC CHSL Syllabus Pdf आप आधिकारिक वेबसाइट से या उपर पोस्ट में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC CHSL अंग्रेजी सिलेबस क्या हैं?

SSC CHSL syllabus के अंग्रेजी विषय में एरर स्पॉटिंग, वाक्यांश और मुहावरे, पर्यायवाची-विलोम, प्रतिस्थापन, सुधार, सक्रिय निष्क्रिय, क्लोज टेस्ट, विलोम, स्पेलिंग करेक्शन, इत्यादि से प्रश्न पुछे जाते हैं।

SSC CHSL Pre गणित सिलेबस क्या है?

टीयर 1 के लिए SSC CHSL Math syllabus में औसत, प्रतिशत, समय और कार्य, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, पाइप और टंकी, चाल, समय और दूरी, ट्रैन सम्बंधित प्रश्न, संख्या पद्धति, इत्यादि टॉपिक से प्रश्न पूछें जाते है।

SSC CHSL परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, SSC CHSL परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।