SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी सिलेक्शन पोस्ट सिलेबस

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता हैं। इस फॉर्म का आवेदन हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन किये उम्मीदवार कर सकते हैं, इस भर्ती के तहत कई पद आते हैं व उनकी योग्यता अलग–अलग रहती है, एसएससी फेज 11 भर्ती का आवेदन किये उम्मीदवारों को SSC Selection Post Phase 11 Syllabus के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए।

क्योकि बिना सिलेबस के बारे में जानें आप लिखित परीक्षा में कटऑफ जितना अंक नही प्राप्त कर सकते हैं इसलिए हम आज इस लेख के माध्यम से आपको SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi एवं SSC Selection Post Phase 11 Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देगें, जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023

SSC Selection Post Phase 11 Exam को पास करने के लिये सभी उम्मीदवारों को SSC Selection Post Phase 11 Syllabus In Hindi 2023 का विस्तृत और संपूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है। SSC Selection Post Phase 11 Syllabus की जानकारी के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि कृपया इस लेख को पूरा पढें और एसएससी फेज 11 सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें और एसएससी के आने वाली परीक्षा की जानकारी के लिए एसएससी परीक्षा कैलेंडर देखें।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus : विस्तृत विवरण

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामSSC फेज 11 विभिन्न पद
नौकरी का स्थानपूरे भारत में
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (CBT) और
दस्तावेज़ सत्यापन
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा का समय1 घंटे ( 60 मिनट)
कुल प्रश्न100
कैटेगरीSyllabus 2023
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC Selection Post Phase 11 Process 2023 (चयन प्रक्रिया)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी SSC Selection Post Phase 11 पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा पास करनी होगी, लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेजों सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा सभी प्रक्रिया में सफल होने के बाद आपका सिलेक्शन एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 के पद पर होगा।

सलेक्शन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) CBT लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

SSC Selection Post Phase 11 Exam Pattern | परीक्षा पैटर्न

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एसएससी परीक्षा प्रकार मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेण्डरी और ग्रेजुएशन के स्तर का होगा।
  • परीक्षा की समय अवधि 01 घंटे यानि कि (60 मिनट) की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए 80 मिनट का समय दिया जाता है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
रीजनिंग2550
सामान्य ज्ञान2550
गणित2550
अंग्रेजी2550
कुल100200

SSC Selection Post Phase 11 न्यूनतम पासिंग अंक

नोट: – एसएससी पोस्ट फेज 11 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है –

  • UR (जनरल) : 35%
  • OBC : 30%
  • अन्य श्रेणियां: 25%

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi

नीचे की तरफ हम आपको एसएससी फेज 11 सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं यदि आप एसएससी के विभिन्न पदों की परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सलेक्शन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 के अनुसार करें।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi – Matriculation level

नीचे की तरफ हम आपको एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 मैट्रिकुलेशन लेवल सिलेबस के बारे में जानकारी दिए हैं, यदि आप मैट्रिकुलेशन लेवल पद के लिए आवेदन किए हैं तो SSC Selection Post Phase 11 Matriculation level Syllabus के अनुसार अपनी तैयारी करें।

General Intelligence

similarities and differences, space visualization, problem solving, analysis, judgment, decision making, visual memory, discriminating observation, relationship concepts, figure classification, arithmetical number series, non-verbal series etc.

The test will also include questions designed to test the candidate’s abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationship, arithmetical computation and other analytical functions.

सामान्य ज्ञान

विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति, और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित पूछे जाएंगे।

English Language

Candidates understanding of the Basics of English Language, its vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms and its correct usage, etc.

गणित

संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, टेबल्स और ग्राफ़, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi – Higher Secondary level

नीचे की तरफ हम आपको एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 के हायर सेकेंडरी लेवल सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं यदि आप एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 के हायर सेकेंडरी पोस्ट के लिए आवेदन किए हैं तो SSC Selection Post Phase 11 Higher Secondary level Syllabus आपके लिए है आप इस सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसी के अनुसार अपनी तैयारी करें।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi – रीजनिंग

  • Coding and Decoding
  • Semantic Series
  • Number Series
  • Embedded figures
  • Figural Series
  • Critical Thinking
  • Problem Solving
  • Emotional Intelligence
  • Word Building
  • Social Intelligence
  • Both verbal and Non-verbal question
  • Semantic Analogy
  • Symbolic operations
  • Symbolic/Number Analogy
  • Trend
  • Figural Analogy
  • Space orientation
  • Semantic classification
  • Venn Diagram
  • Symbolic/Number Classification
  • Drawing inferences
  • Figural Classification
  • Figural Pattern – folding and completion

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi – सामान्य ज्ञान

  • भारत की संस्कृति और इतिहास
  • भारतीय राजनीति और संविधान
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • करंट अफेयर्स का ज्ञान
  • भारतीय भूगोल
  • स्वतंत्रता संग्राम सहित
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
  • खेल
  • विज्ञान (सभी विषय) आदि।

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 In Hindi – गणित

  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • सर्लराइट प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • स्पेयर
  • गोलार्ध
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और पृथ्थीकरण
  • मिश्रण और आरोप
  • परिवर्तन
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • डेटा इंटर ऑपरेशन
  • अनुपात सअनुपात
  • संख्या प्रणाली
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ
  • स्पर्श रेखा
  • वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  • प्रतिशत
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता

SSC Selection Post Phase 11 Syllabus 2023 – अंग्रेजी

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/ Detecting Mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage, etc.

SSC Selection Post Phase 11 Syllaus 2023 Pdf Download

यदि आप  SSC Selection Post Phase 11 Syllabus pdf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए SSC Selection Post Phase 11 Syllabus Pdf लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC Selection Post Phase 11 syllaus Pdf

SSC Selection Post Phase 11 Syllaus – FAQ

SSC Selection Post Phase 11 Exam में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी सलेक्शन पोस्ट 11 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC Selection Post Phase 11 Exam में कुल प्रश्न पत्र कितने अंक के होते हैं

एसएससी सलेक्शन पोस्ट 11 परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं।

SSC Selection Post Phase 11 Exam के लिए कुल कितना समय मिलता है?

एसएससी सलेक्शन पोस्ट 11 लिखित परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे (60 मिनट) का समय मिलता है।

SSC Selection Post Phase 11 Exam में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

SSC Selection Post Phase 11 Exam में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही।

हां, इस परीक्षा में 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

एसएससी फेज 11 परीक्षा किस मोड में आयोजित होती है?

एसएससी फेज 11 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है।

Leave a Comment