Parimarjan Bihar – परिमार्जन बिहार दाखिल खारिज,खतौनी में नाम सुधार ऐसे करें?

Parimarjan Bihar 2023 : बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार परिमार्जन पोर्टल की शुरुआत किया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने विवादित जमीन की समस्या का निदान पा सकते हैं। परिमार्जन बिहार Parimarjan बिहार पोर्टल के माध्यम से आप दाखिल खारिज में सुधार करना, जमाबंदी में सुधार, नाम व पता में सुधार, खेसरा, रकवा व लगान में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार सरकार ने सभी जमाबंदियों को डिजिटलीकरण कर बिहार भूमि पोर्टल Bihar bhumi Portal पर अपडेट कर दिया है, जहा आप कोई भी रैयत, जमीन, जमाबंदी को घर बैठे देख सकते हैं। परिमार्जन बिहार पोर्टल की मदद से बिहार के नागरिकों की भूमि सम्बंधित समस्याएं काफी हद तक दूर हो गई हैं, उन्हें बार-बार दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे और समय की भी बचत हो रही है।

Parimarjan Bihar

Parimarjan Bihar 2023 सम्बंधित संक्षिप विवरण

पोर्टल का नामParimarjan Bihar
योजना जारी कर्ताबिहार राज्य सरकार
बिहार परिमार्जन के लाभदाखिल खारिज संशोधन, जमाबंदी संशोधन, खेसरा, रकवा व लगान में नाम व पता में संशोधन हेतु
लेख कैटेगरीसरकारी योजना

परिमार्जन बिहार Parimarjan Bihar क्या है?

यह बिहार राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से बिहार के नागरिकों को भू संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। परिमार्जन बिहार पोर्टल की मदद से दाखिल खारिज में सुधार, जमाबंदी बिहार में सुधार, खेसरा व लगान बिहार में सुधार किया जाता है।

परिमार्जन बिहार के लिए जरूरी दस्तावेज-

परिमार्जन बिहार पोर्टल पर भूमि के कागजात पर सुधार हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी जानकारी आप नीचे की तरफ देख सकते हैं।

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु – Parimarjan Bihar
त्रुटि सुधारआवश्यक दस्तावेज
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधारविहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र, दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा में सुधारशुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति, भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
लगान की राशि एवं तत्संबंधी में सुधाररिविजनल सर्वे खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसनविहित प्रपत्र में स्वघोषणा

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत जमाबंदी में सुधार हेतु – Parimarjan Bihar महत्वपूर्ण दस्तावेज

क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत, खतियानी रैयत आदि के नाम के त्रुटि लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधारविहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र, ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज, दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधारशुद्धि पत्र की छाया प्रति
ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत खाता, खेसरा, रकबा से सम्बंधित त्रुटियों का सुधारऐसी स्थिति में आवेदन हेतु आवेदक को भूमि समाहर्ता के समक्ष अपील दायर करना होगा, जिसके बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के बाद अंचल अधिकारी पहले से पारित आदेश को निरस्त करेगा और नए सिरे से दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया का निष्पादन करेगा.

परिमार्जन बिहार parimarjan Bihar पोर्टल पर सुधार के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply Parimarjan Portal for jamabandi correction?

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और किसी कारण से आपके जमीनी कागजात में कोई त्रुटि आ गई है और आप उसका सुधार करना चाहते हैं तो आप बिहार परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं, बिहार भूमि में सुधार हेतु निचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप बिहार भूमि संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं –

Parimarjan Portal for jamabandi correction करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें –

  • सर्वप्रथम आपको परिमार्जन बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “post your application” नामक लिंक पर जाना होगा।
Apply for parimarjan bihar application
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, अपना पता, इत्यादि भर कर “SEND OTP” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसको भर के verify OTP पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद नीचे एक फॉर्म खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना खाता नंबर लिखना होगा इसके बाद अपना जिला और अपने पते के हिसाब से सही पिन कोड का चुनाव करें।
Parimarjan bihar process
  • उसके बाद आप Property Location जहा पर आपकी जमीन है उस जिले को चुने उसके बाद Circle चुने और फिर मौजा को Select करें।
  • इसके बाद Application Details में Application Category बाक्स से अपने कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिसमें आपको सुधार करना है जैसे:-
  • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार
  • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार,इत्यादि।
  • तत्पश्चात आपको सभी दस्तावेज को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करने हैं और उसके बाद Upload करें और सभी सूचनाओं को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिसीविंग मिल जायगा जिससे आप परिमार्जन बिहार को ट्रैक कर सकते है कि आपके आवेदन की क्या स्थिति है।

परिमार्जन में सुधार की स्थिति कैसे चेक करें? How to check status Parimarjan?

बिहार भूमि सुधार विभाग Parimarjan Portal पर अगर आप जमाबंदी बिहार, खाता, खेसरा, नाम इत्यादि से संबंधित आपने Parimarjan से सुधार किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति निम्न प्रकार से देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि विभाग के बिहार परिमार्जन पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर जाने के बाद आपको होम पेज पर “Track Your Application” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म संख्या को भरना है और track status lar क्लिक करना है।

ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करके आप परिमार्जन बिहार की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Parimarjan Bihar helpline number क्या है?

यदि आपको परिमार्जन बिहार पोर्टल पर कोई समस्या आ रही या आपका परिमार्जन बिहार भूमि संबंधित कोई समस्याएँ हैं तो आप परिमार्जन बिहार की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।

फ़ोन नंबर 18003456215
ईमेल आईडीemutationbihar@gmail.com

Parimarjan Bihar संबंधित FAQ

Parimarjan Bihar पोर्टल क्या है?

परिमार्जन बिहार पोर्टल बिहार राज्य के राजस्व और भूमि सुधार की आधिकारिक वेबसाइट है, इस पोर्टल के मध्यम से बिहार राज्य के सभी नागरिक दाखिल खारिज संशोधन, , जमाबंदी में सुधार, भूमि के खतौनी के नाम व पता में सुधार, खेसरा, रकवा व लगान में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या बिहार परिमार्जन भूमि सुधार के लिए सिर्फ भूमि मालिक आवेदन कर सकता है?

ऐसा जरूरी नही है, ऐसे कोई जरूरी नही है भूमि सुधार हेतु घर का कोई सदस्य/मालिक दोनों आवेदन कर सकते हैं।

बिहार परिमार्जन में भूमि सुधार स्तिथि कैसे जाँचे?

यदि आप बिहार भूमि सुधार विभाग के परिमार्जन पोर्टल पर खाता, खेसरा, नाम इत्यादि में संशोधन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको बिहार परिमार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, होम पेज पर जानें के बाद “track your Application” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद संशोधन करने हेतु आवेदन संख्या दर्ज करें जो आपको संसोधन करते वक्त प्राप्त हुई थी।
उसके बाद आपकी आवेदन स्तिथि आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

बिहार परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से सभी भूमि समस्या हल हो सकती है?

हाँ, बिहार परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी भूमि सम्बंधित समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार परिमार्जन हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार परिमार्जन हेल्पलाइन नंबर – 18003456215 है।

बिहार परिमार्जन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार परिमार्जन की आधिकारिक वेबसाइट – http://emutation.bihar.gov.in/ है।