LPC status Bihar, LPC Bihar Online Apply, login कैसे करें? जानें

LPC status Bihar : LPC यानि Land Possession Certificate होता हैं इसे हिंदी में (भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र), LPC एक जमीन का दस्तावेज है और यह दस्तावेज प्रदर्शित करता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन है, या आपका कितना हिस्सा सरकार के यहाँ पंजीकृत किया हुआ है।बिहार सरकार ने 2019 में LPC Bihar को चालू किया था, जिसके बाद से आपके जमीन का खाता, रकबा, खसरा और थाना नंबर आपके LPC certificate Bihar में दर्ज किया जाता है।

आज मैं आपको LPC Status Bihar लेख के माध्यम से LPC Bihar, Online LPC Bihar, LPC Bihar Online Apply, LPC Bihar Login, LPC Certificate Download Bihar, LPC प्रमाण पत्र, और LPC Full Form के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करूंगा जिसको फॉलो करके आप भी कम समय में बैठे बैठे LPC Bihar Online व LPC Status check कर सकते हैं और कई सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

LPC status Bihar

Online LPC bihar 2023 संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक –

Online LPC Bihar तथा LPC status Bihar से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण –

विभाग का नामभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
लॉन्च किया गया बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in

LPC Full Form | एलपीसी फुल फॉर्म क्या है?

एलपीसी का फुल फॉर्म Land Possession Certificate होता हैं, जिसको हिंदी में भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र कहा जाता है, इसके तहत बिहार राज्य के भूमि मालिको के नाम पर कितनी जमीने सरकर के दस्तावेज में जीकृत है, उसकी जानकारी मिलती है, इस पोस्ट में नीचे की तरफ आप LPC Bihar Online Apply करने की प्रक्रिया देख सकतें हैं।

Online LPC Bihar के उद्देश्य –

Online LPC Bihar का उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • इसका उपयोग अचल संपत्ति को दर्शाने हेतु किया जा सकता है।
  • सरकार online LPC Bihar के माध्यम से जमीन के मालिक को एक दस्तावेज उपलब्ध करवाती है जिससे सरकार और नागरिकों के पास जमीन का कितना रिकॉर्ड उपलब्ध है यह पता चलता है।
  • इसका उपयोग जमीन पर लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
  • इससे लोग डिजिटली आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

Online LPC bihar के लिए आवेदन कैसे करें?

आज मैं इस लेख के माध्यम से आपको Online LPC apply करने का तरीका बताऊंगा, जो निम्न हैं –

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको “ऑनलाइन एल. पी. सी. आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Online LPC Bihar apply
  • क्लिक करने पश्चात नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, अंचल दर्ज करके proceed बटन पर क्लिक करना है या फिर केस नंबर या प्रमाण पत्र संख्या को दर्ज करके सुरक्षा कोड अंकित करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद हल्का, मौजा, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान इत्यादि में से कोई एक विकल्प का चयन करके उसमें सम्बंधित नंबर को दर्ज कर search बटन पर क्लिक करें।
  • इन चरणों का पालन करने के बाद आप online LPC Bihar पर आवेदन कर पाएंगे।
Bihar application

Online LPC Bihar registration कैसे करें?

LPC बिहार पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ सरल तरीके नीचे प्रदर्शित किए गए हैं।

  • सर्वप्रथम आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे स्क्रॉल करके “आनलाइन LPC आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे Registration का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • विकल्प के चयन के उपरांत एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि।
User registration LPC BIHAR
  • submit बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, OTP को दर्ज करके proceed पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।

Bihar LPC पर लॉगिन कैसे करें?

LPC बिहार पर लॉगिन करने हेतु कुछ टिप्स को फॉलो करें जोकि निम्न हैं –

  • बिहार सरकार द्वारा संचालित पोर्टल बिहार भूमि पर जाएं।
  • होम पेज खुलने के बाद ” आनलाइन LPC आवेदन करें” विकल्प का चयन करें।
  • चयन करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर Captcha दर्ज करना होगा, और Sign in बटन पर क्लिक करना होगा।
Login process Bihar LPC
  • Sign in बटन पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट में लॉगिन हो जायेंगे।

LPC status Bihar कैसे देखें?

एल.पी.सी. बिहार की आवेदन स्थिति को जानने हेतु कुछ स्टेप्स को फॉलो करें जो निम्न हैं

  • सर्वप्रथम आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां जाने के बाद आपको “एल.पी.सी. आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करना है।
LPC status Bihar
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जिला व अंचल का चयन करके proceed बटन पर क्लिक करना होगा और नीचे की तरफ वित्तीय वर्ष, केस संख्या या प्रमाण पत्र संख्या को दर्ज करने के बाद सुरक्षा कोड को दर्ज करें। और search बटन पर क्लिक करें।
Login process
  • इसके बाद आप अपने LPC Online status check कर पाएंगे।

Online LPC Bihar संबंधित FAQs –

LPC ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?

LPC Bihar बनवाने में 1-2 हफ़्ते का कार्य समय लगता है।
सारी सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही यह आपको प्राप्त हो सकता है।

LPC status Bihar कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको बिहार भूमि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर ऑनलाइन lpc आवेदन पर क्लिक करें और नया पेज खुलने के बाद उसमें अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद आप अपना LPC का आवेदन देख सकते हैं।

बिहार में LPC क्या होता है?

कब्जा प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो एक संपत्ति विक्रेता एक खरीदार को संपत्ति के कब्जे की तारीख बताते हुए देता है।

LPC का क्या मतलब होता है?

LPC – Land possession certificate, यह राज्य सरकार द्वारा भू स्वामियों के लिए जारी किया गया एक दस्तावेज है।